Monday, March 15, 2010

इंदौर देवास उपनगरीय सेवा तथा अन्य फैक्ट्री व यात्री वाहनों का अस्थाई मार्ग परिवर्तन सुबह ८ बजे से रात्री २२ बजे तक रहेगा

इंदौर-१५ मार्च २०१-,यातायात थाना प्रभारी पूर्वीक्षेत्र निरीक्षक एच.एस.रधवुवंषी व्दारा बताया गया कि वर्तमान में एल.आय.जी.तिराहे से रसोमा के बीच आरबिट मॉल तथा पाकीजा के सामने ए.बी.रोड़ पर निर्माण कार्य चल रहा है,यातायात का अत्यधिक दबाव होने के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न हो रही है । अतः यातायात की सुगमता तथा यातायात के दबाव को कम करने के उद्देष्य से इंदौर देवास के बीच निरन्तर चलने वाली उपनगरीय बस सेवा के साथ ही अन्य यात्री वाहन,फैक्ट्री से जुडे वाहनों का अस्थाई मार्ग परिवर्तित किया  है,एैसे सभी यात्री वाहन (स्कूल बस जिसमें बच्चे बैठे हो तथा सिटीबस को छोड़कर) को विजय नगर से मालवीय पैट्रोल पम्प,रिंगरोड होकर पिपल्याहाना होकर इंदौर देवास की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार व्हाईट चर्च  से रिंगरोड़ होकर मालवीय पेट्रोल से देवास की ओर जा सकेगें । यातायात विभाग व्दारा इंदौर देवास की ओर जाने चलने वाले सभी उपनगरीय वाहन के चालको/मालिकों तथा एैसे बड़ी यात्री वाहन जो कि इंदौर देवास के बीच प्रतिदिन फैक्ट्री/औद्योगिक संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों का लाना ले जाने करते है से अपील है कि वे ए.बी.रोड़ पर निर्माणाधीन कार्य चलने तक उपरोक्तानुसार अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था सुबह ८ बजे से रात्री २२ बजे तक प्रभावशील रहेगी। इस व्यवस्था से आवागमन कर यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करें, लोड़िग वाहन पूर्वानुसार ही ए.बी.रोड़ पर प्रतिबंधित रहेगें ।

No comments:

Post a Comment