Sunday, March 28, 2010

शातिर नकबजन एंव वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार सोने व चॉदी के जैवरात एंव दो पहिया वाहन बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव ने बताया कि, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा एक शातिर नकबजन धमैन्द्र उर्फ धर्मू उर्फ पंकज पिता लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण दर्जी नि एम.पी. नगर भोपाल को गिरफ्तार कर मुल्य ७०,००० के सोने व चॉदी के जैवरात बरामद किये गये है, जिनसे नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन मे  थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है ।    पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री निवास वर्मा ने बताया कि, शहर में विगत दिनो हुई नकबजनी की घटनाओं की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) मनोजंिसंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक ७७८ राजेश शर्मा को लगाया गया था। उक्त टीम को आज एक मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने मे तथा उनके कब्जे से ७०,०००/- रू के सोने व चॉदी के जैवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव ने बताया कि आज दिनांक २८.३.१० को मुखबिर से सूचना मिली की २ व र्ा पुर्व थाना मंल्हारगंज मे नकबजनी के अनेक अपराधो मे गिरफ्तार हुये षातिर नकबजन धमैन्द्र उर्फ धर्मू उर्फ पंकज अपने हाथ मे एक बैग लिये हुये यंषवंत रोड जवाहर मार्ग से सराफा की ओर जा रहा है सूचना पर टीम द्वारा सराफा गली के सामने बजाज खाना चौक मे उक्त आरोपी धमैन्द्र उर्फ धर्मू उर्फ पंकज को पकडा जिसके कब्जे से बैग मे रखा आलानकब (ताला तोडने का औजार) व एक पोलिथिन की थैली मे रखे सोने चॉदी के जैवरात जिसमें सोने के २ सोने मंगलसुत्र  , ४ सोने की लोंग , १ सोने की नथ, १ सोने का पेन्डल, १ सोने की चैन , ३ जोड चॉदी की पायजेब, १ चॉदी की कटोरी, १२ जोड चॉदी बिछिया, २१ चॉदी के सिक्के, जूमला किमती ७०,०००/- रूपये के जप्त किये गये है । आरोपी धमेन्द्र के विरूद्ध खण्डवा,इन्दौर,देवास जिले के विभिन्न थानो मे नकबजनी के दर्जनो अपराध दर्ज है, पूछताछ मे अनेक सनसनी खेज वारदातो के खुलासा होने की भी सम्भावना है । उक्त षातिर नकबजन से द्यषहर की अन्य नकबजनी की वारदातो में पूछताछ की जा रही है । थाना प्रभारी आनन्द यादव की टीम प्र.आर. १९४५ षिवकुमार, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी, आरक्षक ७७८ राजेश शर्मा, का विशेष योगदान रहा है ।एक अन्य कार्यवाही के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर षातिर वाहन चोर तरूण पिता अनिल अग्रवाल उम्र १९ साल नि. १०६ हुकुमचन्द कालोनी इन्दौर को आज दिनांक २८.३.१० को थाना जूनीइन्दौर के विषेच्च पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटर सायकल हिरो होण्डा पेषन डच्.०९.श्रज्.४४६९ बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है, जॉच करने पर उक्त वाहन  आज से करीबन दिन पूर्व जयराम पुर कालोनी क्षेत्र से चौरी गया था , वाहन स्वामी  रवि पिता किषन चेलानी नि. १७७ जयरामपुर कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर थाना जूनीइन्दौर पर अपराध क्र. ३४२/०९ धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है, षातिर वाहन चोर तरूण अग्रवाल से अन्य मोटर सायकल चोरी की वारदातो के संबंध में सघनता से पूछताछ की जा रही है ।

   

No comments:

Post a Comment