Friday, March 19, 2010

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा झोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक

इदौर दिनांक १९ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा द्वारा इन्दौर झोन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज श्री पवन श्रीवास्तव, एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन के साथ बैठक ली, जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी, पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी श्रीनिवास वर्मा उपस्थित थे। बैठक में अपराधो की समीक्षा की गई, एवं आगामी समय में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशानिर्देश दिये गये। आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं अवैध हथियारो को पकडने के लिये विशेष मुहिम चलाने की हिदायत दी। हिस्ट्रीशीटर एवं फरार अपराधियो के विरूद्ध   कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धारा १५५ की रिपोर्ट पर सम्बधित नगर पुलिस अधीक्षको/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा समीक्षा करने के निर्देश दिये। महिलाओं व बच्चो के मर्गो की समीक्षा  नगर पुलिस अधीक्षको/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा करने के दिशानिर्देश जारी किये गये। गुमइंसानो के प्रकरणो में विशेष रूचि लेकर जॉच पडताल करने की हिदायत दी। अन्धेकत्लो के प्रकरणो को सुलझाने के लिये विशेष टीम गठित कर विवेचना करने की सलाह दी। जिलो में यातायात व्यवस्था सुधारने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। ए.जे.के. के प्रकरणो की जॉच एक माह में पूर्ण करने एवं उनकी समीक्षा पुलिस अधीक्षको द्वारा करने के निर्देश दिये गये। राहत सम्बधी प्रकरणो में सम्बधितो को राहत समय पर प्राप्त हो जाये, ऐसा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।

No comments:

Post a Comment