Monday, February 15, 2010

भाजपा व्दारा आयोजित रैली व्यवस्था हेतु यातायात का विषेष प्रबन्ध

इंदौर,१५-फरवरी-माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान भाजपा अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी के कल प्रातः समय इंदौर प्रस्थान एवं एयरर्पोट से राजमोहल्ला होकर जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा तक भाजपा व्दारा आयोजित स्वागत रैली का आयोजन किया है । यातायात विभाग व्दारा एैसे समय पर रैली के साथ ही साथ सामान्य यातायात की व्यवस्था रखने हेतु विषेष यातायात प्वाईन्ट एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लगायी गयी है । भाजपा व्दारा आयोजित स्वागत रैली के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्ता व्दारा सम्पूर्ण रैली मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत सत्कार हेतु अनेक स्थानों पर मंच भी लगाया जाना प्रस्तावित है ।     रैली मार्ग को सुरक्षित कर,इस मार्ग का यातायात अन्य वैकल्पिक मार्गो पर परिवर्तित करने हेतु यातायात विभाग व्दारा गंगवाल बस स्टैण्ड,पर्ल होटल के सामने, महू नाका बड़ागणपति, मल्हारगंज थाने के सामने, जिन्सी चौराहा, वायरलेस तिराहा,संजयसेतु रिवर्स साईड,मच्छीबजार,नन्दलालपुरा कृष्णपुरा ब्रिज,रामबाग चौराहा, ईमलीबजार चौराहा, आदि स्थानों पर यातायात के डायवर्सन प्वाईन्ट लगाकर सामान्य यातायात की सुगमता हेतु यातायात परिवर्तन की व्यवस्था सुनिष्चत की गयी है । इन सभी स्थानों से राजबाड़े की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया गयाहै। एयरर्पोट से बड़ागणपति एवं बड़ागणपति से राजमोहल्ला जवाहर मार्ग यषवन्तरोड तिराहा एवं राजबाड़े तक रैली के कारण सामान्य यातायात प्रातः ८ बजे से लेकर रैली की समाप्ति तक पूर्णतः बाधित रहेगा । एैसी स्थती में आम जनता से अनुरोध है कि यातायात विभाग व्दारा अस्थाई रूप से की गयी मार्ग परिवर्तित व्यवस्थान्तर्गत ही आवागमन करें,एवं रैली के मार्ग में किसी भी तरह से यातायात की सुगमता तथा स्वयं की सुविधा की दृष्टि से उपयोग न करें। ,जवाहर मार्ग पर चलने वाले सभी वाहन बियाबानी,महूनाका,कलेक्टर तिराहा,पलसीकर चौराहा,माणिकबागब्रिज आदि के मार्गो से शहर के दूसरे हिस्सों में जा सकते है । जवाहर मार्ग नन्दलालपुरा चौराहे तक आवागमन के लिये खुला रहेगा इसी तरह एम.जी.रोड़ पर कृष्णपुरा छत्रियों तक वाहन आकर नन्दलालपुरा की ओर जा सकते है । जवाहर मार्ग पर सिटी एवं यात्री वाहन एम.ओ.जी.लाईन महू नाका पलसीकर भॅवरकुॅआ होकर चलेगें । जिन्सी चौराहे से रामबाग तक का सुभाष मार्ग पूरी तरह चालू रहेगा  जिनको धार रोड़ जाना वे महू नाका से रंजीत हनुमान रोड़ फुठीकाठी होकर जा सकते है ।     नगर के समस्त षिक्षण संस्थानों से जुड़े वाहन प्रातः ८ बजे से रैली समाप्ति समय एवं रैली रूट का ध्यान रखकर स्कूली बच्चों को लाना ले जाना पूर्व से सुनिष्चित करें,ताकि स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
                   

No comments:

Post a Comment