इन्दौर पुलिस द्वारा इन्दौेर शहर की सभी २२९ बैंक शाखाओं के बैंक मेनेजरों एवं सुरक्षा अधिकारियों की दिनांक १३.०१.२०१० को २.३० बजे जाल सभा गृह मे मीटिंग आयोजित की गयी, इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोैन इन्दौर श्री संजय राणा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव सहित पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्री निवास वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रान्च) अरविन्द तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, तथा सभी नगर पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, शहर व देहात के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रान्च) जितेन्द्रसिह द्वारा बैंको के सुरक्षा सम्बन्धी अत्याधुनिक उपकरणों डिमोस्टे्रशन दिया गया तथा चीफ सिक्यूरिटी आफीसर श्री निगम, स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर द्वारा बैंको मे सुरक्षा के लिए प्रावधान जो आर.बी.आई द्वारा दिये गये है, उनकी जानकारी दी गयी, वर्तमान मे प्रचलित आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर बैको के अन्दर व बाहर उपयोग कर कैसे सुरक्षित बनाया जावे, इसका डिमोस्टे्रशन दिया गया , बैंक के अन्दर व बाहर सुरक्षा के सम्बन्ध मे मनी रेसीटेंन्स हेतु सुझाव मांगे गये ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि वर्तमान मे प्रचलित सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने हेतु पुलिस अधिकारियो व बैंक अधिकारियों को बताया तथा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोैन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों व बैंक मेनेजरों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर सुरक्षा को ओर अधिक मजबूत एवं आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया तथा बैंक मेनेजरों को एक प्रोफार्मा दिया गया है जिसमे जानकारी इकत्रित की जा रही है व सुरक्षा व्यवस्था को प्रत्येक तिमाही को नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारियों द्वारा निरीक्षण किया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक इन्दोर ( पूर्व ) श्री मकरन्द देउस्कर द्वारा बैंक की सुरक्षा के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैंक की सुरक्षा का दायत्व बैंक कर्मियों व पुलिस का संयुक्त रूप से है।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) विनीत कपूर द्वारा किया गया एवं आभार पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी श्रीनिवास वर्मा द्वारा किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रान्च) अरविन्द तिवारी को नोडल अधिकारी न्युक्त किया गया है जिनका मोबाईल नम्बर ९४२५०-६६९९६ है।
No comments:
Post a Comment