Friday, January 22, 2010

मारपीट व हवाई फायर करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस - पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकुमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को चोईथराम सब्जीमण्डी मे टमाटर की खाली केनो के विवाद को लेकर मारपीट कर हवाई फायर करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इसके कब्जे एक रिवाल्वर व चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को संजीत पिता लक्ष्मीनारायण कुशवाह (३४) निवासी ७२/३ गोमा की फल इन्दौर की रिपोर्ट पर आशिष पिता सुभाष माऊने (२८) नन्दलालपुरा पुरानी सब्जी मण्डी इन्दौर तथा महेश पिता रामलाल के विरूद्ध धारा २९४,३२३,३३६,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २० जनवरी २०१० को ११ बजे फरियादी संजीत उर्फ संजू पिता लक्ष्मीनारायण कुशवाह (३४) निवासी ७२/३ गोमा की फेल इन्दौर से उपरोक्त दोनो आरोपियों का चोईथराम सब्जी मण्डी मे टमाटर की खाली केनो के विवाद को लेकर हुए विवाद मे मारपीट कर रिवाल्वर से हवाई फायर कर फरार हो गये थे , पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को केट रोड चौराहे से आरोपी आशिष पिता सुभाष माऊने (२८) नन्दलालपुरा पुरानी सब्जी मण्डी इन्दौर, को गिरफ्तार कर लिया है,तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उपरोक्त रिवाल्वर, खाली कारतूस व एक चाकू बरामद कर लिया है, तथा फरार आरोपी महेश पिता रामलाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment