इन्दौर 31 जनवरी 2010 - महू पुलिस ने धार मे डॉक्टर रमेश सहेता के जानकारी नगर धार स्थित घर पर हुई डकैती का पर्दाफॉश कर 06 डकैतो को हथियारो सहित गिरफ्तार कर नगदी पॉच लाख 10 हजार रूपये एवं लूट गई रकम से खरीदी गई दो इंण्डिका कार एवं एक मोटर सायकल कीमती 6 लाख 50 हजार रूपये की कुल मश्रुका 11 लाख 60 हजार रूपये की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है। जिला इन्दौर में लूट, डकैती की घटनाओ की पतारसी हेतु एवं पुराने लुटेरे बदमाशो की चैंकिग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव व पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30 जनवरी 2010 को मुखबिर द्वारा महू पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि करीब दो माह पूर्व धार के जानकारी नगर क्षैत्र मे डॉक्टर रमेश सहेता के घर डकैती की घटना जिन बदमाशो ने घटित की थी उनमे से समरथ, पवन, सुमित, तीनो महू रेल्वे स्टेशन पर खडे है एवं कही जाने की फि राक में है।
इनके पास पिस्टल व हथियार भी है, इस सूचना पर उन डकैतो की घेराबन्दी कर पकडने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू सत्येन्द्र शुक्ला,एसडीओपी महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ सउनि आर.पी.एस.जादौन, पीएसआई योगेश राज, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, ब्रम्हानन्द आरक्षक योगेश रांुवंशी व मुकेश नागर की टीम द्वारा डकैत समरथ, पवन व सुमित को महू रेल्वे स्टेशन पर घेराबन्दी की जिन्होने भागने का प्रयास किया, जिन्हे साहस पूर्वक पकडा गया, सुमित के पास से एक 32 बोर की पिस्टल मय तीन जीवित कारतूस , समरथ के पास से नगद 40 हजार रूपये व चाकू, तथा पवन के पास से 20 हजार रूपये नगद मिले जिनसे हथियार एवं नगदी के सम्बध मे पूछताछ की गई, जो माह नवम्बर 2009 में धार के जानकीनगर में डॉ0 रमेश सहेता के घर डकैती डालकर 13-14 लाख रूपये लूटने की घटना घटित करना बताये, एवं उपरोक्त रकम लूटा हुआ मश्रुका एवं पिस्टल घटना मे प्रयुक्त करना तथा इस घटना में इनके अन्य साथियो धर्मेन्द्र, लोकेश सोनी, जितेन्द्र, दोलत ठाकुर का भी शामिल होना बताया, इनसे उपरोक्त नगदी मश्रुका एवं पिस्टल, कारतूस, जप्त कर धारा 41(1)एडी, जा.फो./395 भादवि एवं 25/27 आर्म्सएक्ट की कार्यवाही की गई। घटना में आरोपियो की धार से पतारसी व लूटे गये सामान की बरामदगी मे नगर पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह द्वारा सराहनीय योगदान किया गया। इनसे की गई पूछताछ के आधार पर सुमित से 20 हजार रूपये एवं मश्रुका रकम से खरीदी गई इण्डिका कार नम्बर एमपी09/एचई/9770, तथा एक पेशन मोटर सायकल नम्बर एमपी/09/एमवाय/1841, इनसे जप्त की गई, आरोपी समरथ की निशादेही पर घटना के अन्य अभियुक्त धर्मेन्द्र ,लोकेश,आनन्द, को पकडा जाकर नगदी चार लाख 30 हजार रूपये, तथा लूट की रकम से धर्मेन्द्र द्वारा खरीदी गई एक इण्डिका कार नम्बर एमपी-04/टी/6701 जप्त की गई है। इनके साथी आरोपी जितेन्द्र, एवं दोलत ठाकुर, की तलाश की गई जो नही मिले है। इनसे की गई पूछताछ मे पाया गया है कि आरोपी आनन्द, डॉक्टर रमेश सहेता के यहा सहेता अस्पताल में नौकरी करता था इस कारण इसको मालूम था कि डॉ. सहेता के पास अधिक पैसा है, इस बात की जानकारी आनन्द ने समरथ को दी, जिसने ड्रायवर दोलत ठाकुर को बताया फिर समरथ व दोलत ठाकुर ने सुमित धर्मेन्द्र, लोकेश, पवन, को बुलाकर योजना बनाकर दिनाक दिनांक 18 नवम्बर 2009 को करीबन पॉच बजे रात घर मे घुसकर पिस्टल व चाकू तथा टॉमी के बल पर मारपीट कर धमका कर नगदी 14 लाख रूपये लूट ले गये। घटना के बाद आयसर वाहन से भाग गये थे इस दौरान आरोपी जितेन्द्र द्वारा डॉ. सहेता की बच्ची व बच्चे का गला घोंटने की कोशिश भी की थी।
पकडे गये गये आरोपियो के नाम समरथ पिता बाबूलाल मेहतर (30), निवासी महारानी बडा बंगला धार, 2-सुमित पिता श्यामसिह ठाकुर (20) निवासी 56/3 जनता कालोनी इन्दौर, 3- धर्मेन्द्र सिह पिता कैलाशसिह ठाकुर (22) निवासी खुशीपुरा 16 चॉदबड गोदाम हाल शंकरगंज इन्दौर, 4- लोकेश पिता मधुसूदन सोनी (22) निवासी 155 द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर, 5- पवन पिता मदन बलाई (24) निवासी ग्राम नवासा थाना सादलपुर जिला धार 6- आनन्द पिता मन्नूलाल मेहतर (22) निवासी महारानी बडा बंगला धार,है।
फरार आरोपी जितेन्द्र पिता देवीसिह भील (24) निवासी ग्राम नवासा थाना सादलपुर जिला धार, 2-दोलत ठाकुर (40) निवासी बडा गणपती के पास इन्दौर।
जप्त शुदा मश्रुका पॉच लाख 10 हजार रूपये, इण्डिका कार नम्बर एमपी-09/एचई/9770, कीमती तीन लाख रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी। इण्डिका कार नम्बर एमपी-04/टी/6701, कीमती तीन लाख रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी। मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन नम्बर एमपी-09/एमवाय/1841, कीमती 50 हजार रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी। कुल 11 लाख, 60 हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त डकैत गिरोह को पकडने व लूट गया उपरोक्त नगदी व मश्रुका रकम से खरीदे गये वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ सउनि आर.पी.एस.जादौन, पीएसआई योगेश राज, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, ब्रम्हानन्द आरक्षक योगेश रांुवंशी आरक्षक मुन्नालाल व मुकेश नागर का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हे पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment