![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgpFcDecxpGgN5DX-r_LcDMtLWMfbCdQ5WSu0ON9qMGHS750E-J3wSiNKGE5r-XE5ySFzujREsO4BSP0CZXoJrPu-GJyoJeKsdTHW6qiqIJPV9uQsRhqdZN3NJU8LH6GYQf_stIqmdhlng2/s400/polall.jpg)
पुलिस कट्रोल रूम के सभागार में आज सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों व अधिकारीयों का विदाई समारोह आयोजित किया गया | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम / देहात) डी. श्रीनिवास वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनीत कपूर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, पुलिस अधीक्षक D.S.B. एस के जैन,
उप पुलिस अधीक्षक D। R. P. Line प्रदीप सिंह चौहान, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सुधीर शर्मा, रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत के साथ वरिशाथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ द्वारा सेवा निवृत हुए कर्मचारियों व अधिकारीयों जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री शिवराम श्रीवास्तव, सहा. उप निरीक्षक पी के प्रधान, सुमेरलाल, प्रधान आरक्षक रामनरेश, मांगीलाल, शिवजीराम, राजेंद्र, बलराम तथा मो इकबाल को फूलमाला पहना कर विदाई डी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । कार्यक्रम का सञ्चालन सहा उप निरी (एम्) अमित दीक्षित द्वारा किया गया .
No comments:
Post a Comment