Friday, December 11, 2009

अवैध शराब सहित ०७ गिरफ्तार, ५० हजार से अधिक की शराब बरामद

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १० दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते व ले जाते हुए मिले ०७ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से १ हजार ६४५ क्वाटर देशी व अग्रेजी शराब तथा १०५ लीटर देशी कच्ची शराब ५१ हजार ९.० रूपये की बरामद की है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को लोकमान्य नगर स्टेशन के पास इन्दौर से मारूती वेन एमपी-०९/केसी/९३७९ में २० कट्टो में रखी हुई ९२० क्वाटर अवैध शराब कीमती २७ हजार ६०० रूपये तथा अन्नपूर्णा चौराहा इन्दौर से मोटर सायकल एमपी-०९/जेएफ/६७८३ पर १९२ क्वाटर अग्रेजी शराब कीमती ७ हजार ६०० रूपये की ले जाते हुए चन्द्रप्रकाश पिता रामबाबू निवासी स्कीम नं० ७१ इन्दौर तथा इसके साथी सन्नी पिता बालकिशन निवासी सुदामानगर इन्दौर को पकडा। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को आराधनानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेच रहे यही के रहने वाले संतोष पिता सूर्यपाल जो कि पुलिस को देखकर भाग गया, पुलिस ने इसके ठिकाने से १० हजार रूपये कीमत की ३८४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को हतूनिया फाटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले लोकेश पिता देवीलाल जाट को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २० रूपये कीमत की १०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को गोतमपुरा नाका देपालपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही भोई मोहल्ला देपालपुर निवासी महेश पिता नानू भोई (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से दो हजार ६०० रूपये कीमत की ७५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को ग्राम काकंरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पंकज पिता रमेश चौकसे तथा मनोज पिता विशाल तिवारी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २५० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को नयापुरा मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही हिन्दूसिह पिता मांगीलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २० रूपये कीमत की ३४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment