Wednesday, November 25, 2009

जिला कलेक्टर कार्यालय पर नमांकन दिवस की यातायात व्यवस्था एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध


कल दिनांक 26-11-2009 को नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया के अन्तर्गत नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है । सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्यार्षियों के व्दारा कल दिनांक 26-11-2009को नामाकंन दाखिल किया जावेगा । उम्मीदवारों की संख्या एवं उनके साथ समर्थकों के भारी संख्या में कलेक्टेट परिसर पहुॅचने की संभावना है । जिसके कारण उक्त मार्ग पर भारी संख्या में लोगों एवं वाहनों का रैली के रूप में आने की संभावना है । आम जनता को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस के व्दारा जिलाध्यक्ष कार्यालय के ओर जाने वाले मार्गो को नामांकन अवधि के दौरान प्रातः10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक परिवर्तित किया जावेगा । जिलाध्यक्ष कार्यालय से लेकर मोतीतपेला जैन स्वीटस एवं जयरामपुर तिराहे तक का क्षेत्र " नो व्हीकल ज़ोन'' रहेगा । मार्ग परिवर्तन निम्नानुसार रखा गया हैः-

  1. महू नाके से कलेक्टेट होकर जूनीइंदौर भॅवरकुॅआ की ओर जाने वाले मध्यम सिटीवेन कार आदि वाहन महू नाके से केसरबाग रोड़ पर मधुबन कॉलोनी तथा पैलेस कॉलोनी होकर माणिक ब्रिज के नीचे से पलसीकर चौराहे होते हुए जूनी इंदौर की ओर जा सकेगे ।
  2. महू नाके से कलेक्टर होकर जूनीइंदौर भॅवरकुॅआ की ओर जाने वाली सिटीबस केसरबागरोड़ होकर रेल्वे फाटक होकर चौईथराममण्डी,राजीवगॉधी चौराहा होकर भंवरकुआ जा सकेगें ।
  3. पलसीकर तरफ से कलेक्टर होकर महू नाके की ओर जाने वाला मध्यम वाहन सिटीवेन कार आदि माणिक बाग ब्रिज के नीचे से पैलेस कॉलोनी मधुबन कॉलोनी केसरबाग रोड होते हुए जा सकेगें ।
  4. पलसीकर तरफ से कलेक्टर होकर महू नाके की तरफ जाने वाली सिटीबस माणिकबाग ब्रिज चढ़कर गुलजार कॉलोनी होते हुए चौईथराम हास्पीटल चौराहा से सब्जीमण्डी होते हुए राजेन्द्र नगर एवं अन्नपूर्णा की ओर जा सकेगें ।
  5. राजबाड़ा,पंढरीनाथ तरफ से आकर कलेक्टर होते हुए जूनीइंदौर एवं अन्नपूर्णा जाने वाले वाहन पूर्णतः बंद रहेगें । इस मार्ग पर जूलूस होने के कारण आने जाने वाले यातायात प्रभावित रहेगा इस मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन नर्सिगबजार चौराहा एवं गंगवाला बस स्टैण्ड होकर महू नाका तरफ जा सकेगें । जूनीइंदौर तरफ जाने वाले वाहन रावजीबजार होकर जा सकेगें ।

No comments:

Post a Comment