Sunday, November 8, 2009

नगर सुरक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन

नगर सुरक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन दिनांक ७ नवम्बर २००९ को नगर सुरक्षा समिति अनुभाग कोतवाली का मिलन गार्डन में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके अतिथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर, श्री विपिन माहेश्वरी, व अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पूर्व मकरन्द देउस्कर द्वारा की गई, कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आकाश जिन्दल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री टी. अमोंग्ला अय्‌यैर, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली रायसिह नरवरिया, उपस्थित हुए, एवं नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा, जिले के सीएसपी संयोजक तथा सभी थाना संयोजको सहित लगभग ४०० सदस्य उपस्थित हुए। श्रेष्ठ कार्य करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को पुरूष्कृत किया गया। लावारिस लाशो का उसके धर्म अनुसार अंतिम सस्ंकार करने वाली संस्था सुल्ताने हिन्द के करीम पठान को शवो को सुरक्षित रखने हेतु विशेष प्रकार का बेग एवं धन राशी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भेट की गई।
आपदा प्रबंधक टीम के संयोजक श्री राजेशसिह को फस्ट एड बाक्स एवं स्टे्रचर भेंट किया गया। तथा आरक्षक चन्द्रशेखर पटेल थाना तुकोगंज, महिला आरक्षक वैशाली सिकरवार थाना सेन्ट्रल कोतवाली, आरक्षक कन्हैयालाल यातायात थाने को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा प्रत्र दिये गये।
इस असवर पर श्री माहेश्वरी द्वारा अपने उद्बोधन मे बताया कि इन्दौर जिले की नगर सुरक्षा समिति व ग्राम रक्षा समितियां काफी अच्छा कार्य कर रही है। युवा वर्ग और अच्छे कार्य की इच्छाशक्ति रखने वाले लोगो को भी आगे आना चाहिये और जो वर्षो से थाना संयोजक व सीएसपी संयोजक बने हुए है उनके स्थान पर नये लोगो को कार्य करने का अवसर दिया जाये, तथा इनका कार्यकाल एक वर्ष का रखा जाये।
कार्यक्रम का संचालन सीएसपी संयोजक सुधीर एरन द्वारा किया जाकर अन्त मे कार्यक्रम का आभार थाना प्रभारी तुकोगंज डी.के. तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।

1 comment:

  1. Sir

    Today I saw about 6 men harassing every girl passing by. A girl fell down from her vehicle. All the girls got very scared. Everyone was just looking at them. I thought i will inform the police and i did so. I waited for the police for half an hour. These hooligans kept teasing and harassing every girl that was passing by. But the police did not come even after half an hour and i left.

    What should I do? Next time i should not inform the police? It is very disgusting that the police could not come to help any girl even after half an hour.

    regards

    Bharat

    ReplyDelete