Tuesday, November 30, 2010

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह


इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक ३०/११/२०१० को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोजराय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, उपपुलिस अधीक्षक जिविशा राजेन्द्र कुमार मालवीय, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत, निरीक्षक रेडियो सुभाषसिंग के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी गई। जिसमे सउनि पद से सेवानिवृत्त ओमप्रकाष उपाध्याय जिनकी पुलिस विभाग में ४० वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७० में आरक्षक पद से भर्ती होकर, प्रआर. तथा प्रआर. से सहायक उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब ३०० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर होकर १५ हजार से अधिक वेतन पाता है। श्री उपाध्याय गुलाबबाग कॉलोनी लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत अपने निजी मकान में निवासरत है। वर्तमान में जिला विषेष शाखा इंदौर से सउनि पद से आज दिनांक को सेवानिवृत्त हुये है।
        इसी प्रकार सउनि पद से सेवानिवृत्त हरिसिंह सोमावत जिनकी पुलिस विभाग में ३८ वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७२ में आरक्षक पद से भर्ती होकर, प्रआर. तथा प्रआर. से सहायक उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब ३०० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका पुलिस विभाग में है तथा दूसरा लडका प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करता है, श्री सोमावत की एक लडकी शादीषुदा होकर दामाद आर्मी में सर्विस करते है। इनका पूरा कार्यकाल जिला विषेष शाखा, विषेष शाखा इन्दौर तथा जिला खरगोन में रहा ।
        इसी प्रकार वरिष्ठ आरक्षक पद से सेवानिवृत्त प्रेमनारायण गोस्वामी जिनकी पुलिस विभाग में ३२ वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७८ में आरक्षक पद से भर्ती हुये थे। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब १५० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनका अधिकांष सेवाकाल जिला लोक अभियोजन शाखा महूॅ तथा इन्दौर का रहा। इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका पुलिस विभाग में है तथा दूसरा लडका प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करता है।       
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृतिस्वरूप  प्रतीक चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत द्वारा किया गया।

अष्लील एसएमएस कर छात्रा को परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू के प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना भवरकुऑ क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक लडकी ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि  एक व्यक्ति मेरे मोबाईल फोन पर बार-बार फोन तथा एसएमएस कर मुझे परेशान कर धमकी देता रहता है।
        पुलिस वी केयर फॉर यू प्रभारी दीपिका शिंदे व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा आरोपी सुनील पिता ईष्वरदीन पटेल मूल निवासी पोराधार कॉलोनी पोस्ट झीमर जिला अनूपपूर हाल एमपी नगर भोपाल को मोबाईल नंबर के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि आरोपी व छात्रा एक ही शहर के रहने वाले है । आरोपी सुनील कुमार बीई का छात्र है। पुलिस वी केयर फॉर यू द्वारा आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भवरकुऑ पर भेजा गया।

१० आदतन ६१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा ६१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०६ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०६ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता सोभाराम सुनहरे (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २०.१५ बजे बंजारा मोहल्ला तालाब के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले जवाहर टेकरी इंदौर निवासी शंकर पिता केषुराम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १८.४५ बजे बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शारदा बाई पति बद्रीलाल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १५.३५ बजे लालघाटी ९ मील से अवैध शराब बेचते हुए मिले तलाई नाका निवासी रूपसिंह पिता हीरालाल भील (२५) तथा ग्राम दतोदा निवासी तेजकरण पिता भैरूसिंह (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की ११ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गोमा की फेल कबीट चौक इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही ४४/१ गोमा की फेल इंदौर निवासी सागर पिता मुरली (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व ४ (क) जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २६६ राजाराम नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता अंतरंिसह (३२) तथा रेवती काकड इंदौर निवासी दिनेष पिता निहालसिंह मालवीय (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २०.०० बजे निहालपुरा गली इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०/२ मोती तबेला इंदौर निवासी धीरज पिता नरेन्द्र यादव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी पिस्टल बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १३.४० बजे नयाबसेरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४० नयाबसेरा इंदौर निवासी प्रकाष पिता जगदीष मराठा (३५) तथा पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर निवासी बाबू उर्फ मनीष पिता गंगाराम चौहान (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार तथा एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २३.१५ बजे चोईथराम मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २६ जोषी मोहल्ला इंदौर निवासी लोकेष पिता इन्दरसिंह राठौर (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे झलारा फाटा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सागोर कुटी निवासी दीपक पिता राधेष्याम धोबी (३७) तथा बादल पिता ओंकारसिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार तथा एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Monday, November 29, 2010

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर छोटा बांगडदा स्थित कलाली रोड इंदौर से यही के रहने वाले किषोर उर्फ गब्बर पिता जगदीष जायसवाल (२८) को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा के अपराधो में फरार है जिसके विरूद्व न्यायालय द्वारा एक स्थाई वारंट तथा दो गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये है। पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी किषोर उर्फ गब्बर पिता जगदीष जायसवाल निवासी कलाली रोड छोटा बांगडदा इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा पुलिस बाणगंगा द्वारा उक्त वारंटो में फार्मल गिरफ्तारी ली जाकर न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है।

१२ आदतन ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, ०१ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १७.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही पंचवटीनगर इन्दौर निवासी अमित पिता नारायणसिह (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १८.२० बजे नेमावर रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम बुढी तित्लौर खुडैल निवासी प्रकाषि पता अरूण (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे ग्राम रेवती काकड लक्ष्मीनारायण काकड के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम रेवती काकड निवासी दिनेष पिता निलेषकुमार (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १४.३५ बजे ग्राम कालासूरा फाटा बेटमा से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम कालासूरा निवासी अमरनाथ पिता कालूनाथ (५५), तथा इसके लडके संजय पिता अमरनाथ (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ७० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये २९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को २२.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ५/९ परदेषीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये दिलीप, सन्नी, पप्पू, राजेष, मून्नालाल, राजेषकुमार, पप्पूलाल, विक्की, सुनील,मनोहरलाल, द्यषाहिलकुमार, जावेदखान, दीपक, संजय, जावेंद, जितेष, संजय, कालूराम, जितेन्द्रकुमार, दिनेष, योगेष, मथुराप्रसाद, अमितकुमार, महेषचन्द्र, तथा मनीषकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८ हजार ४०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १७.४५ बजे महादेवनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले जगदीष तथा इन्दरसिह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १५.५० बजे  भमौरी स्थित भमौरी प्लाजा के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये दौलतसिंह तथा रमेष कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।       
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही यादवनगर मूसाखेडी के रहने वाले चन्दन उर्फ सोनू पिता आषराम (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १८.४० बजे सरवटे बस स्टेण्ड के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जीवन की फैल इन्दौर निवासी महेष पिता सत्यनारायण (५१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे चोईथराम मण्डी के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५८ नन्दलालपुरा इन्दौर निवासी महेष पिता सत्यनारायण (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Sunday, November 28, 2010

०८ आदतन ३१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा ३१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पास विजयश्री नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले २०६ विजयश्री नगर इंदौर निवासी महेन्द्र पिता रमेष राठौर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १६.३० बजे एबी रोड मामा ढाबा के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी बबलू पिता कालूराम (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये ०८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १९.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ७९ नंदलालपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये रीतेष, राजेष, आनंद, महेन्द्रसिंह, दिलीप, जावेद, गुलाम तथा रेहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६ हजार ५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काछी मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता शंभू प्रताप कुषवाह (४३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे सुगनीदेवी कॉलेज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हीरानगर इंदौर निवासी राजेष पिता शंकरगिरी (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे माणिकबाग ब्रिज के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रभागा इंदौर निवासी चेतन पिता मुन्नालाल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को ११.३० बजे बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नाहरखेडी निवासी प्रताप पिता मोहरसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Saturday, November 27, 2010

अन्नपूर्णा क्षैत्रान्तर्गत सुदामानगर स्थित झोपडपट्टी से ०९ चोरी के वाहन, अवैध हथियार, अवैध शराब सहित कई संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा नीरज चौरसिया, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी.एस. चढार, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर, थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा, थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव सहित प्रभात गस्त कर रहे अपने-अपने अधिनस्थ पुलिस बल के साथ थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत स्थित सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर में रहने वाले संदिग्ध, फरार बदमाषो की तलाष में उक्त सुदामानगर झोपडपट्टी की घेराबंदी करते हुये यहॉ से १७ बदमाषो को हिरासत में लेकर थाना अन्नपूर्णा पर लाया गया।
        पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी अनिल पिता माधवलाल (१८) निवासी सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर के कब्जे से चोरी के ०६ दुपहिया वाहन जिनमें मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन नं. एमपी-०९/एमएल/५८३२, एमपी-०९/एनबी/४४४६, बजाज पल्सर नं. एमपी-०९/एमएल/८३३७, हिरोहोन्डा स्पलेन्डर नं. एमपी-०९/एमव्ही/८९७९, सुजुकी मोटरसायकल नं. एमपी-०९/जेएन/३१२४ तथा स्कूटर नं. एमपी-०९/बी/४०६६ आरोपी चंदन पिता मोतीलाल बलाई (३०) निवासी सदर के कब्जे से एक मोटरसायकल सुजुकी समुराई नं. एमपी-०९/जेव्हाय/०३१४, आरोपी संजय पिता काषीराम बलाई (२१) के कब्जे से मोटरसायकल सुजुकी समुराई नं. एमपी-०९/जेजी/१२६९, टीवीएस स्टार बिना नंबर की धारा ४१(१-४)१०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत्‌ जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
        इसी प्रकार यही सुदामानगर झोपडपट्टी के रहने वाले राज उर्फ राजू पिता बलराम भिलाला (३१), अषोक पिता रामबाबू दिक्षीत (३५) तथा अनिल पिता माधवलाल (१८) के कब्जे से ८४ बॉटल, ८४ क्वाटर अवैध शराब १५ हजार रूपये से अधिक की बरामद की गई ।             
        यही के रहने वाले आरोपी गोपाल पिता अषोक दिक्षीत (१८) तथा बबलू पिता बलराम बलाई (२२) को हिरासत में लिया जाकर इनके कब्जे से १-१ धारदार छुरा बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा थाना एरोड्रम के फरार वारंटी प्रकाष पिता जगदीष मराठा (३०) सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया।
        इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा विक्की पिता कैलाष बलाई (१९), मोतीलाल पिता फूलचंद (४५), विजय पिता सुखलाल भील (१९), राहुल पिता बद्रीलाल चौहान (२०), तुलसीराम पिता शंकरराव मराठा (२२), ईष्वर पिता शंकरराव मराठा (२०), लखन पिता शंकरराव मराठा (१८) के अतिरिक्त द्वारकापुरी के रहने वाले राजेष पिता नूरसिंह भील (१९) को भी सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से संदिग्ध पाये जाने से हिरासत में लिया गया।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति शहर में हो रही चोरी, लूट जैसे कई गंभीर अपराध घटित कर झोपडपट्टीयों में निवास करते है। पुलिस द्वारा आरोपी अनिल, चंदन, संजय के पास से जप्त वाहनो के कागजात नही होने से सभी ९ दुपहिया वाहनो को चोरी के होने की शंका में जप्त किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

१५ आदतन ३२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १५ आदतन तथा ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०१० को ०१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड थाने के सामने भवरकुऑ चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ३/२ न्यू पलासिया इंदौर निवासी रोहित पिता सुरेन्द्रनाथ जूनेजा (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४२० रूपये कीमत की १४ बॉटल अंग्रेजी शराब तथा ११ बॉटल बीयर बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०१० को २०.०० बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता महेष भील को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये १० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०१० को १७.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गिट्टी खदान लोहार पिपल्या से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये रजनीा, तीरूपति, गोपाल, कैलाष तथा धनसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०१० को १८.३० बजे कण्डिलपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विषाल, कालू, रमेष, मोहन तथा सूरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०१० को ०९.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लालगली परदेषीपुरा इंदौर निवासी शहजाद पिता हिप्पू (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे टॉवर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचकुईया इंदौर निवासी सुरेन्द्र पिता मनुलसिंह (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Friday, November 26, 2010

फिल्म दबंग ने बनाया अवैध हथियार का सौंदागर


 
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- शहर में हो रही अवैध हथियारों से हत्याओं को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर  डी श्रीनिवास राव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन को निर्देश दिया जिस पर उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन ने दिशा निर्देश देकर कार्य पर लगाया जो मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि कोठारी मार्केट पार्किंग के पास अवैध हथियार विक्रय हेतु एक लड़का खड़ा हैं। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछा, अपना नाम मनीष वर्मा पिता ईश्वरलाल वर्मा २८ साल नि० १८६० डी सुदामा नगर बताया एवं खरीदते हुए विजय पिता मुनीराम प्रजापत उम्र २३ साल नि० ९२/३७ इंदिरानगर इन्दौर बताया उनके कब्जे से २ माउजर पिस्टल अवैध हथियार मिले। पूछताछ करने पर बताया कि स्कीम नंबर ७१ स्थित जीम में कसरत करने जाते थे और बाडी बिल्डर बनकर दबंग होने का एहसास दिलाने हेतु अवैध हथियार रखना चाहते थे। उक्त कार्य को करने में उप निरीक्षक सोमा मलिक, प्र०आर० जगदीश मालवीय, आर० सुरेश मिश्रा, जितेन्द्र परमार का विशेष योगदान रहा।

अंधे कत्ल का आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में। क्राईम ब्रांच द्वारा ५०००/- रूपये का ईनामी गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०-    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने थाना हाटपिपल्या जिला देवास में अंधे कत्ल के ५०००/- रूपये के ईनामी प्रकरण में फरार बदमाश फिरोज खान, खतीजा बी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
        क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना हाटपिपल्या जिला देवास में अंधे कत्ल के ५०००/- रूपये के ईनामी प्रकरण में फरार बदमाश फिरोज खान नि० कबूतर खाना वर्तमान में स्वर्णबाग कालोनी छिपकर रह रहा हैं। सूचना पर अपराध शाखा, के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। टीम के आरक्षक दीपक पंवार, रजाक खान ने मुखबीर के बताये सूचना के आधार पर स्वर्णबाग कालोनी से ईनामी बदमाश फिरोज खान के रहने का ठिकाना पता लगा लिया। 
        सूचना पर उप निरीक्षक मनीष भदौरिया, प्र०आर० पन्नालाल, आर० दीपक पंवार, तथा आर० रजाक खान ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश देकर १. फिरोज खान पिता अब्दुल रशीद उम्र ३० साल नि० कबूतर खाना इन्दौर २. खतीजा बी पति फिरोज खान नि० सदर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
        प्रकरण के मुख्य आरोपी फिरोज खान से बारीकी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि फिरोज खान ने करीबन ५ वर्ष पूर्व फरीदा नि० बाड़ी कसरावद जिला खरगोन से घरवालों को बिना बताये चुपचाप शादी कर ली थी तथा दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे थे। २ वर्ष पूर्व फिरोज के घर वालों ने फिरोज की शादी खतीजा बी नि० आमला ताज जिला देवास से सामाजिक रीति रिवाज से किया था। फिरोज की दूसरी पत्नी खतीजा को शादी के ६ माह बाद ही यह जानकारी लग गयी कि फिरोज की एक और पत्नी भी हैं। इसी बात पर फिरोज तथा खतीजा में आये दिन विवाद होने लगा तब फिरोज ने पहली पत्नी फरीदा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर दिनांक २२/२३ मार्च २०१० की दरम्यानी रात फरीदा को स्कार्पियों जीप में बैठाकर अपने २ अन्य साथियों के साथ आमला ताज गांव अपने ससुराल ले गया जहां पर फरीदा से फिरोज तथा खतीजा के बीच विवाद होने लगा तभी फिरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से फरीदा पर तावड़तोड़ वार कर घायल कर दिया तथा गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। रात्रि में ही मृतिका फरीदा की लाश छिपाने के लिये देवगढ़ तरफ नाले में फेंक दिया।
        आरोपी फिरोज ने पूछताछ पर बताया कि हत्या में उसके अलावा उसकी पत्नी खतीजा, ससुर साहनजर, सास मुमताज बी, साला कादर भी शामिल थे तथा फिरोज ने अपने दोस्त असलम तथा अनवर के भी प्लान में शामिल होना बताया। सूचना पर अशलम तथा अनवर को भी क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई। उक्त आरोपी फिरोज तथा खतीजा प्रकरण में नामदर्ज हो चुके हैं। थाना प्रभारी हाट पिपल्या हरीश मोटवानी को सूचना देकर बुलाया गया जिनके द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु फिरोज खान, खतीजा बी तथा संदेही असलम व अनवर को सुपुर्द किया।
        प्रकरण में पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा आरोपी की गिरफ्‌तारी पर दिनांक २७.३.१० को ५०००/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

कट्टा सहित फरार आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि आज मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्टा लेकर मालवा मिल चौराहे के पास खड़ा हैं, जो किसी गंभीर बारदात कर सकता हैं, सूचना पर निरीक्षक एस०एस० यादव एवं टीम के प्र०आर० संजय भदौरिया, आर० विश्वास पाण्डे, रणवीरसिंह तथा इफि्‌खार खान को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, टीम द्वारा मुखवीर के बताये सूचना के आधार पर घेराबंदी कर मालवामील चौराहे से संदिग्ध को पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर राजेश पिता शंकरलाल गोस्वामी निवासी सांवेर हाल मुकाम राकेश जैन का मकान मांगलिया इन्दौर का होना बताया। मौके पर तलाशी लेने पर राजेश गोस्वामी की कमर से १२ बोर का एक देशी कट्टा अवैध रूप से रखे पाया गया जिसे बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही थाना परदेशीपुरा में की जा रही हैं।
        पकड़े गये आरोपी राजेश गोस्वामी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि आरोपी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जिला रतलाम के अप०क्र० ४९/१० धारा ३७९, ४२०,४७३ भादवि में फरार चल रहा हैं तथा इस प्रकरण में इसके साथी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं जिनसे चोरी के २ ट्रक बरामद किये गये थे। इन्दौर से भी चोरी के ट्रक के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।

क्राईम ब्रांच द्वारा तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार सोने चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि आज क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने तीन शातिर नकबजनों को पकडा जिन्होने पुलिस थाना अन्नपूर्णा थाना क्षैत्र से कई नकबजनी करना कबूला है, जिनसे चोरी गये सोना, चॉंदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        क्राईम ब्रांच को सूचना मिली की तीन नकबजन है जो कि आजकल ऋषि पैलेस में किराये से कमरे लेकर रह रहे है, सूचना से उप निरीक्षक अनिल सिह को सूचित कर नकबजनों को पकडने के लिये लगाया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ बताये गये हुलिये के आधार पर प्रभू पिता मडिया, मानकर ३५ साल नि.ऋषि पैलेस , जितेन्द्र उर्फ गोविन्द पिता मधुमानकर २१ साल नि. कुक्षी धार हाल मुकाम ऋषि पैलेस ३ सुरेश पिता शोभाराम मानकर २१ साल नि. ग्राम सिघाना जिला धार हाल सदर को पकडकर कडी पुछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होने थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के सुदामा नगर में चोरी करना कबुल किया ।       
        पकडे गये आरोपी पूर्व में सुदामा नगर झुग्गी झोपडी में रहते थे। वारदात कर यह वापस अपने गाव चले जाते थे। आरोपी प्रभु भी पूर्व में अन्नपुर्णा, चन्दन नगर, राजेन्द्र नगर, चोरी की वारदात में पकडा जा चुका है, जिसमें इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। २. जितेन्द्र पिता मधु मानकर के थाना अन्नपूर्णा में चेन स्नेचिग में बन्द हो चुका है, तथा २००८ से चाकू मारने की घटना से प्राणघातक हमला कर फरार चल रहा है। इस पर भी इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। सुरेश पिता शोभाराम भी पूर्व में अन्नपुर्णा थाने में पकडा जा चुका है इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है।
        उक्त आरोपियों से चोरी गये सोना चॉंदी के जेवरात बरामद कर अग्रिम कार्यवाही अन्नपुर्णा थाने द्वारा की जा रही है। पकडे गये आरोपियों को पकडने में उनि अनिल सिह चौहान, आर. राजभान, बशीर खान, आर. रामपाल, आर. रामप्रकाश बाजपेयी, की सराहनीय भूमिका रही है। 

१० आदतन ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निहालपुरा मंडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चंगूराम पिता तेजसिंह भील (४०) तथा बुद्वनगर इंदौर निवासी संगीता पति देवकुमार महार (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर तथा ०८ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये १८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १५.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीनगर काकड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये सलीम, नईम तथा युनूस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १५.३० बजे रघुनंदन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले योगेष, संतोष तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामकृष्ण, रोषनलाल, ओंकारलाल, हरीराम, पप्पू, उमाषंकर, कमल तथा हबीब खॉ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १३.१५ बजे एमव्हायएच टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये शेख मुनीम, परवेज, विरेन्द्र तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी चौराहा के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले झोपडपट्टी चोईथराम मंडी के पास इंदौर निवासी इकबाल पिता कल्लू खॉ (२२) तथा दुर्गानगर इंदौर निवासी पप्पू पिता गजराज (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १७.५० बजे गीताभवन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८४ कोयला बाखल इंदौर निवासी शकील पिता शब्बीर खान (२२), १०/१ पीव्हाय रोड इंदौर निवासी आसीफ पिता याकुब खान तथा २०२ नयापुरा इंदौर निवासी वसीम पिता शकील अंसारी (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को २०.१५ बजे पुराना नाका टैक्सी स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६०२ मुखर्जी नगर इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता षिवप्रसाद पाल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १२.१५ बजे एलआयजी तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जोषी मोहल्ला हरदा निवासी अनिल पिता मुकेष (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १२.०५ बजे नगीन नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता नानूराम (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Thursday, November 25, 2010

माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के यातायात सुधार संबंधी निर्देषों के परिपेक्ष्य में २७ नवम्बर २०१० को मिटींग का आयोजन

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इंदौर व्दारा विगत दिवस  जिला प्रषासन को शहर के यातायात में सुधार सम्बन्धी दिये गये निर्देषों के परिपेक्ष्य में शहर के यातायात में आवष्यक सुधार,यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार,यातायात षिक्षा,एवं द्यषहर में आये दिन आयोजित होने वाले जुलूस/जलसों,धार्मिक शोभायात्राओं के सम्बन्ध में कार्यनीति तैयार करने एवं आमजन के उपरोक्त विषयों पर बहुमूल्य सुझाव एवं विचार जानने के लिये जिला प्रषासन व्दारा दिनांक २७-११-२०१० को प्रातः ११.०० बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के सभागृह में एक बैठक आयोजित की गयी है।
        बैठक में शहर के विभिन्न वर्गो,संगठनों,समाजो,राजनीतिक दलो,गैर सरकारी संगठनों,प्रषासन,स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े सभी व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है ।  उक्त बैठक में शहर के प्रबुध्दजनों को भी आमंत्रित किया गया है । साथ ही यातायात विषय में रूचि रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन तथा विषय के विषेषज्ञों को उक्त बैठक में आमंत्रित किया गया है ।
        उक्त आयोजन में शहर के व्यवस्थित विकास के सम्बन्ध में एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में खुली चर्चा एवं सुझाव प्राप्त किये जायेगें, ताकि उसके अनुसार शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के बारे में ठोस निर्णय लिये जा सके तथा सभी लोगों के सहयोग से उन्हें कार्यान्वित किया जा सके ।

शादी समारोह मे घुस कर मंहगें तोहफे चुराने वाली तीन महिलाऐं गिरफ्तार, ७५ हजार से अधिक का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि विगत दिनो षिकायत प्राप्त हुई थी कि शादी समारोह के कार्यक्रमों मे अज्ञात बदमाष बच्चे व महिलाऐं शादी मे आये मेहमानो के बेग व सामान आदि चुरा लेते है, इस षिकायत पर नगर पुलिस अधिक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के निर्देषन मे थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास के मार्गदर्षन में उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा , प्रधान आरक्षक राकेष, राजकुमारी,  आरक्षक शैलेन्द्र पंवार, शैलेन्द्र मीणा, की टीम द्वारा आज दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १० बजे गिरधर महल के सामने से मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कडिया थाना पचोर जिला राजगढ निवासी सरीता बाई पति दुर्गेष जाति सासी (२८), शमा पति सुमेरसिंह जाति सासी (३०) तथा सुनीता बाई पति रामबाबू जाति सासी (४०) को पकडा। पुलिस की उक्त टीम द्वारा तीनो महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने शादी समारोह के कार्यक्रमो में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया।
        उल्लेखनिय है कि पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ग्वालियर निवासी नरेष कुमार जैन अपने परिवार सहित इन्दौर होटल ओमनी पैलेस रेसिडेंसी गार्डन में शादी करने आये थे। इस शादी समारोह के दौरान उक्त तीनो महिला आरोपियान ने अपने बच्चो की मदद से एक बैग जिसमें मोबाईल फोन, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, लिफाफे तथा नगद रूपयो सहित करीबन १५ हजार रूपये का सामान मौका पाकर चुरा लिया था।
        इसी प्रकार फरियादी जगदीष पिता मिश्रीलाल जायसवाल निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर के परिवार की शादी ऑरबिट मॉल के सामने गार्डन में आयोजित की गई थी जहॉ से भी तीनो महिलाओ ने फरियादी का एक बैग काटकर उसमें रखा कैमरा, मोबाईल फोन, कार्ड व नगदी सहित कुल ३० हजार रूपये का मश्रुका चुरा लिया था।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त घटना के बाद उक्त तीनो महिलाओ ने दिनांक २२ नवम्बर २०१० की रात्री को थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत उषाराजे परिसर समारोह स्थल से फरियादी सागर पिता राजेन्द्र पाठक (१८) निवासी ४३ राजस्वग्राम इन्दौर का भी एक बैग चुरा लिया था जिसमें तीन मोबाईल फोन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, नाक का काटा तथा नगद रूपयो सहित कुल १५ हजार से अधिक का माल चुरा लिया था।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो महिलाओ सरीता बाई पति दुर्गेष जाति सासी (२८), शमा पति सुमेरसिंह जाति सासी (३०) तथा सुनीता बाई पति रामबाबू जाति सासी (४०) निवासी ग्राम कडिया थाना पचोर जिला राजगढ को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ कार्यवाही कर इनके कब्जे से अभी तक ८ मोबाईल फोन, कैमरा, बैग में रखे क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, सोने चांदी की ज्वेलरी सहित करीबन ७५ हजार से अधिक का माल तथा शादियों में दिये जाने वाले कई खाली लिफाफे बरामद किये गये है। अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

जिलाबदर बदमाश चाकू सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० के २१.३० बजे १२९ जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर निवासी शंकरलाल पिता बालाराम महार (३४) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी शंकरलाल थाना रावजी बाजार का एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर २०१० से एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी शंकरलाल पिता बालाराम महार (३४) निवासी १२९ जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर को २४ नवम्बर २०१० को २०.४५ बजे फायर ब्रिगेड के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३१ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३१ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०८ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १५.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता हीरालाल खांडे (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १९.३० बजे ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले गंगानगर एरोड्रम रोड इंदौर निवासी भरत पिता शंकरलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे ग्राम रंगवासा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लक्ष्मीबाई पिता सीताराम (४०), भगवंतीबाई पति हरीराम (६०), शुभद्राबाई पति तुलसीराम (३९) तथा महादेव नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता रामप्रसाद (६२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये कीमत की २० क्वाटर तथा १५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे पीठरोड महूॅ से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता तुलसीराम वर्मा (२७) तथा धार नाका महूॅ निवासी शंभू पिता बाबूलाल खटिक (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की २० लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मालती वनस्पती ग्राउन्ड भागीरथपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने विष्णु, मनीराम, अमरचंद, अमूल देषपांडे तथा रामजीत गुप्ता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८५ रूपये नगदी, ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले गोपालसिंह, भागीरथ, लीलाधर, प्रवीण कुमार तथा सुरजीतसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ३६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.४० बजे ग्राम रंगवासा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू, बबलू, सुरसिंह, रमेषचंद्र, ईष्वरलाल तथा सुरेषचंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १९.१० बजे नयापीठा गुआडी के पीछे मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले मन्नू खॉ, फूलचंद तथा सद्दाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १५.४५ बजे अंतिम चौराहा पान की दुकान के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले पंचमूर्तिनगर इंदौर निवासी अषोक पिता विजयराम (२८) तथा काषीराम पिता गणपत (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे नलिया बाखल इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले जयभवानी नगर इंदौर निवासी अषोक पिता कन्हैयालाल (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नूरीनगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धन्नालाल पिता चंद्रकांत (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १३.४० बजे इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५७४ गौरी नगर इंदौर निवासी रमाकांत पिता माधवसिंह परमार (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १०.३५ बजे कुषवाह नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजाबाग कॉलोनी बाणगंगा इंदौर निवासी महेष पिता रमेष प्रजापत (२६) तथा रामनगर बजरंगपुरा इंदौर निवासी कान्हा पिता सोहनलाल पटेल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा तथा एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को ०९.०० बजे ग्राम करजोदा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता जगन्नाथ कलौता (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १४.०० बजे ड्रीमलेण्ड चौराहा महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू पिता भागसिंह (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Wednesday, November 24, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार सोने चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर - दिनांक २४ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि आज क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने तीन शातिर नकबजनों को पकडा जिन्होने पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र से कई नकबजनी करना स्वीकार किया है, जिनसे चोरी गये सोना, चॉंदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन नकबजन है जो कि आजकल ऋषि पैलेस में मकान किराये से कमरे लेकर रह रहे है, सूचना से उप निरीक्षक अनिल सिह को सूचित कर नकबजनों को पकडने के लिये लगाया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ बताये गये हुलिये के आधार पर १. प्रभू पिता मडिया, मानकर (३५) निवासी ऋषि पैलेस , २. जितेन्द्र उर्फ गोविन्द पिता मधुमानकर (२१) निवासी कुक्षी धार हाल मुकाम ऋषि पैलेस ३.सुरेश पिता शोभाराम मानकर (२१) निवासी ग्राम सिघाना जिला धार हाल ऋषि पैलेस इंदौर को पकडकर कडी पूछताछ की तो आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के सुदामा नगर में चोरी करना कबुल किया ।
        पकडे गये आरोपी पूर्व में सुदामा नगर झुग्गी झोपडी में रहते थे। वारदात कर यह वापस अपने गॉव चले जाते थे। आरोपी प्रभु भी पूर्व में अन्नपूर्णा, चन्दन नगर, राजेन्द्र नगर, चोरी की वारदात में पकडा जा चुका है, जिसमें इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। जितेन्द्र पिता मधु मानकर थाना अन्नपूर्णा में चेन स्नेचिग में बन्द हो चुका है, तथा २००८ से चाकू मारने की घटना से प्राणघातक हमला कर फरार चल रहा है। इस पर भी इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। सुरेश पिता शोभाराम भी पूर्व में अन्नपूर्णा थाने में पकडा जा चुका है इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है।
        उक्त आरोपियों से चोरी गये सोना चॉंदी के जेवरात बरामद कर अग्रिम कार्यवाही अन्नपूर्णा थाने द्वारा की जा रही है। इनसे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपियों को पकडने में उनि अनिल सिह चौहान, आर. राजभान, बशीर खान, रामपाल, रामप्रकाश बाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही है। 

पष्चिम क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान १०० से अधिक वाहनो के चालान, ९ हजार से अधिक समन शुल्क वसूल

इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे पष्चिम क्षेत्र के सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर पष्चिम शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा सुबह ११.३० बजे से १३.३० बजे तक सघन वाहन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा ११० वाहनो के चालान बनाये गये तथा इनसे ९ हजार ४०० रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। ३ सवारी तथा बिना नंबर के २३ वाहन विभिन्न थानो पर खडे किये गये। इस कार्यवाही में पष्चिम क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

०९ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले योगेष पिता जगदीष मित्तल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४०० रूपये कीमत की ७४ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को ११.३० बजे एम आर- ९ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले देवकीनगर इंदौर निवासी राजा पिता धन्नालाल बंजारा (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को १५.०० बजे ग्राम मुरखेडा प्रतिक्षालय के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता देवीलाल कलौता (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को २०.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नेहरू नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले राजेष, बसंत, राकेष तथा राजकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३७० रूपये नगदी, ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को १६.४० बजे सांघी स्ट्रीट कॉलोनी महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले गोपालदास पिता मिठ्ठूलाल तथा इसकी पत्नी रेणुका पति गोपालदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ मोबाईल फोन १३ हजार ६७० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को १६.५० बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता मोहनलाल जाटव (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Tuesday, November 23, 2010

मौज मस्ती के लिये वाहन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सात दो पहिया वाहन बरामद

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के निर्देषन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक आर. के. सिंह, प्रआर. मुलायमसिंह, आर. देवेन्द्र, विनोद तथा प्रवीण द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० के २१.२० बजे पाटनीपुरा व एलआयजी चौराहा से चोरी के वाहनो पर घूमते हुये आषीष पिता दषरथराव मराठा (२२) निवासी महूॅ, सुभम पिता राकेष नीमा निवासी ११ ए सरस्वती नगर अन्नपूर्णा इन्दौर तथा उत्कृष्ठ पिता महेषचंद माहेष्वरी निवासी ३६ सी सुदर्षन नगर अन्नपूर्णा इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा तीनो को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया ।
        पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो की निषादेही पर हिरोहोन्डा स्टेनर कं्र. एमपी-०९/एमबी/६१२४, हिरोहोन्डा सीबीझेड क्रं. एमपी-०/एलडी/५८०८, बजाज पल्सर क्रं. एमपी-०९/जेझेड/१६६४, दो बजाज पल्सर मोटरसायकल बिना नंबर की, एक एक्टिवा क्रं. एमपी-०९/एसडी/११८९ के साथ ही एक एक्टिवा स्कूटर बिना नंबर का बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि तीनो आरोपियान स्कूल में पढने वाले छात्र है । अपनी मौज मस्ती के लिये विभिन्न पार्किंग स्थानो से वाहन चोरी कर अपने घरो पर नही ले जाते हुये रात्री के समय पार्किंग स्थलो पर ही खडी कर दिया करते थे। पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उपरोक्त सभी वाहनो को जप्त कर धारा ४१ (२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।

एक लाख रूपये की मांग कर मकान खाली कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १४.१५ बजे ४४१ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर निवासी श्रीमति संगीता पति सुनील शर्मा की रिपोर्ट पर अमित पिता अनिल नाहर (१८) निवासी धर्मराज कॉलोनी इन्दौर, निलेष उर्फ कांचा पिता मुन्नालाल नामदेव (१८) निवासी कालानी नगर इंदौर तथा अमित पिता विनोद (१९) निवासी धर्मराज कॉलोनी इंदौर तथा एक अन्य के विरूद्व धारा ३२७,४५१,२९४,५०६,३४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे फरियादी संगीता शर्मा के निवास स्थान ४४१ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर की बाउन्ड्री वाल में आरोपियो ने प्रवेष कर फरियादी के साथ लात ठूसो से मारपीट की तथा अष्लील गालिया दी तथा तोडफोड कर बोले कि यह मकान हमने खरीद लिया है या तो आप लोग यह मकान खाली कर दो या हमे एक लाख रूपये नगद दे दो ऐसा कहकर जान से मारने की धमकी दी।
        पुलिस एरोड्रम द्वारा फरियादीया की रिपोर्ट पर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चाकू, तलवार व लाठी बरामद कर लिये गये है तथा इनके फरार साथी की तलाष करते हुये प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

चोरी की मोटरसायकल पर एमपीईबी के मीटर चुराकर ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ०५.३० बजे पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत फूडलैण्ड चौराहा इंदौर में प्रभात गस्त कर रहे प्रआर. राकेष, भारतसिंह, आर. छितरमल तथा सैनिक नवीन गाडगे व बाज स्कवॉड के जवानो द्वारा मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डान क्रं. एमपी-४५/बी/६७२१ पर बोरे में एमपीईबी कार्यालय स्कीम नं. ५४ से ९ नग मीटर ले जाते हुये पवन कुमार पिता सीताराम मोची (४१) निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर को रोका। पुलिस द्वारा पवन कुमार को थाने लाकर एमपीईबी के मीटरो के संबंध में पूछताछ की गई तो पवन कुमार ने उक्त मीटर स्कीम नं. ५४ स्थित एमपीईबी कार्यालय से चोरी करना बताया तथा उपरोक्त मोटरसायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो यह भी उसने चोरी की होना बतायी।
        पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि यह मोटरसायकल फरियादी श्यामलाल पिता लक्ष्मीनारायण शाहू निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर की है जो दिनांक १९.११.१० को करीब ११.०० बजे मंगल सिटी के सामने विजयनगर इंदौर से चुरा ली गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी पवन कुमार पिता सीताराम मोची (४१) निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डान क्रं. एमपी-४५/बी/६७२१ तथा एमपीईबी के ९ नग मीटर सहित कुल कीमती करीब ६० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। आरोपी से अभी अन्य चोरियो के संबंध में खुलासा होने की प्रबल संभावना है। पुलिस विजयनगर द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१२ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४५ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४५ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४५ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ नवम्बर २०१०-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादषाह इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही टिगरिया बादषाह बाणगंगा के रहने वाले कैलाष पिता मैनाजी (२०), गणपत पिता सुभाषराम (४८), सुनिल पिता राधेष्याम (२०) तथा विक्रम पिता मानजी (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की ०८ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे ग्राम बेगमखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता कालूसिंह भील (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १२.४० बजे २२५ घनष्याम नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गब्बर पिता शंकरलाल (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे मल्हारगंज इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १०१४ मल्हारगंज इंदौर निवासी दीपक पिता गोपाल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६२० रूपये नगदी, एक नोकिया मोबाईल फोन व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व ४ क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन तिराहा बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०१० कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी मनिया पिता बंषीलाल इंगले (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ११.०० बजे मेघदूत उपवन के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी असलम पिता अनवर खान (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १३.१५ बजे चंदूवाला रोड नाले के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदननगर ई सेक्टर इंदौर निवासी जुबेद पिता मोहम्मद युसूफ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १६.५० बजे मंडी के पास बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रावद बेटमा निवासी बाबूलाल पिता छीतू पारदी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Monday, November 22, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार चुरायी गई करीब ०१ लाख ५० हजार की संपत्ति बरामद

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर महेषचन्द जैन ने बताया कि आज क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने दो शातिर नकबजनों को पकडा जिन्होने पुलिस थाना चन्दन नगर एवं लसुडिया थाना क्षैत्र से कई नकबजनी करना कबूल किया है, जिनसे चोरी गये सोना, चॉंदी के जेवरात एवं नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        अपराध शाखा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो बदमाश जो कि आजकल चन्दन नगर क्षैत्र में छुपकर रह रहे है, उनके आचरण संदिग्ध है। जिस पर उपपुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिह ने सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचित बदमाशों को पकडने के लिये लगाया था। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ हुलिये के आधार पर कमल उर्फ कम्मू पिता देवीलाल भील (२४) निवासी जवहार टेकरी इन्दौर एवं सतनाम उर्फ चापा पिता अमृतसिह सिकलिकर (२३) निवासी आकाश नगर इन्दौर को पकडकर कडी पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होने अपने साथी सोहन पिता दितीया भील निवासी जवाहर टेकरी इन्दौर के साथ मिलकर इन्दौर शहर में कई नकबजनी की वारदाते की है, जिनमें से इनका साथी सोहन करीबन एक माह पहले पुलिस थाना चन्दन नगर में पकडा जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होने चन्दननगर तथा लसूडिया क्षेत्र से नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया। जो कि पुलिस थाना चन्दन नगर पर अप.क्रं. ४८४/१० धारा ४५७,३८० भादवि, अप.क्रं. ६०४/१० धारा ४५७,३८० भादवि, अप. क्रं. ७८६/१० धारा ४५७,३८० भादवि तथा पुलिस थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक ६०२/१० धारा ४५७,३८०, भादवि, अपराध क्रमांक ७४३/१० धारा ४५७,३८० भादवि दर्ज है।
        पकडे गये आरोपी कमल उर्फ कम्मू पर पूर्व में इन्दौर शहर में कुल १७ नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। जिनमें से कुछ अपराधों में आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट न्यायालय द्वारा जारी हुऐ है। आरोपी कमल प्रसिद्ध नकबजन गुडिया का भाई है, पूर्व में दोनो भाई साथ में ही अपराध किया करते थे किन्तु विगत २ वर्षो से गुडिया के दोनो पैर खराब हो जाने के कारण कमल उर्फ कम्मू ने अपनी अलग टीम बनाकर नकबजनी की वारदत करना प्रारंभ कर दिया। दोनो आरोपियों से उपरोक्त अपराधों की संपत्ति कीमती १ लाख ५० हजार की जप्त की जा चुकी है। दोनो आरोपियों को पुलिस थाना लसूडिया कार्यवाही हेतु दिया गया है। पकडे गये आरोपियों को पकडने में सउनि संतोष पाण्डेय, आर. विनोद शर्मा, गणेश पाटील व अरविन्द द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही। आरोपियो से अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

डॉ. मेहमूद खान की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना संयोगितागंज थाना क्षेत्रांतर्गत १६२ जावरा कंपाउंड इंदौर में रहने वाले डॉ. मेहमूद अहमद खान पिता जहूर अहमद खान (६२) के मकान में दिनांक ३० मई २००९ को चोरी करने की नियत से घुसे चार अज्ञात बदमाषो द्वारा घर की जाली तोडकर अंदर प्रवेष किया था इसी बीच डॉ. मेहमूद अहमद खान व उनकी पत्नी विद्या खान के जाग जाने पर बदमाषो द्वारा लाठी व सरियो से वारकर डॉ. मेहमूद खान की हत्या कर इनकी पत्नी विद्या खान को घायल कर करीब दो लाख रूपये से अधिक का माल मश्रुका चुराकर फरार हो गये थे।
        पुलिस संयोगितागंज पर चारो अज्ञात बदमाषो के विरूद्व अपराध क्रं. ६४१/०९ धारा ४६०,३०२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाष करते दिनांक ३० जून २००९ को आरोपी ग्राम पवासा जिला उज्जैन निवासी चंडूस पिता प्यारेलाल पारदी, तेजूलाल पिता देवजी चौहान (पारदी) तथा खजराना जिला इंदौर निवासी शब्बीर पिता रज्जाक खान को गिरफ्तार किया जा चुका था किन्तु घटना दिनांक से आरोपी आकाष पिता रघुनाथ पारदी (२०) निवासी आचार फेक्ट्री के पीछे मक्सी रोड ग्राम पवासा जिला उज्जैन का फरार था। जिसकी तलाष हेतु नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर के मार्गदर्षन में उनकी टीम के उपनिरीक्षक एम.के. मिश्रा, प्रआर. श्यामलाल द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी जिसे कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को उसके निवास स्थान ग्राम पवासा जिला उज्जैन से गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक २२ नवम्बर २०१० को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० के २१.०० बजे कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर निवासी इरफान ने रिपोर्ट किया कि मेरे साथी अषरफ पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान (१७) निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता सुखलाल चौहान निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस थाना विजयनगर द्वारा अपराध क्रमांक ७९/१० धारा ३०२ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनके अधिनस्थ उपनिरीक्षक के.एन. शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, प्रआर. जयप्रकाष चौबे, आर. शेलेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह तथा शेलेन्द्र कुमार द्वारा घटना के आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता सुखलाल चौहान (२०) निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर को आज दिनांक २२ नवम्बर २०१० को दोपहर ०३.१५ बजे तिलकनगर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
        पुलिस विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल तथा अषरफ का किसी बात को लेकर सुबह विवाद हुआ था इसके बाद फरियादी इरफान अपने साथी इमरान व अषरफ मोटरसायकल से खजराना क्षेत्र में हलिमा खाने जा रहे थे इसी बीच घटना स्थल राधिका कुंज शाबिर के मकान के सामने आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल ने तीनो को रोका व अषरफ से बोला कि तुमसे कुछ बात करना है। अषरफ जैसे ही कान्हा के पास पहुॅचा इसी दौरान कान्हा ने सुबह हुये विवाद की बात को लेकर अषरफ को चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी ।
        पुलिस विजयनगर द्वारा आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता सुखलाल चौहान (२०) निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

साईकिल चुराते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना महूॅ क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० के ०८.४० बजे आर्मी हवलदार रामकुमार पिता श्रीरामस्वरूप (३४) राजपूत रेजिमेंट महूॅ की रिपोर्ट पर बन्डा बस्ती महूॅ निवासी अजीज खान पिता मजीद खान (३५) के विरूद्व धारा ३७९,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २१.११.१० के प्रातः ०६.३० बजे हेल्पलाईन मेरी ग्राउन्ड महूॅ से मौका पाकर फरियादी हवलदार रामकुमार की एक साईकिल कीमती २५०० रूपये की आरोपी अजीज खान चुराकर ले जा रहा था। जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी अजीज खान पिता मजीद खान (३५) निवासी बन्डा बस्ती महूॅ को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त साईकिल बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, १० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले संयोग नगर झोपडपट्टी इंदौर से अजय पिता अनिल, ३२३ अराधना नगर इंदौर निवासी सुरेष पिता अनिल, सुभम नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता उमराव भिलाला तथा मुरई कॉलोनी इंदौर निवासी बारिक पिता रमेष यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४२५ रूपये कीमत की ७९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे बुद्वनगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अषोक पिता नारायण राव (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १४.०० बजे ग्राम बानियाखेडी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरसिंह पिता केसुलाल भील (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये ११ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सबनिस बाग कॉलोनी मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विक्की, संजू, नितीन, दिनेष तथा संजय कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३ हजार ९०० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १५.०० बजे चंद्रनगर कॉलोनी खाली मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र तथा पन्नालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १२.२० बजे गाडी अड्डा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष, कमल, दिलीप तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तलावलीया खुडैल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले शाकीर खान पिता शाबीर खान (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ भरमार बंदूक बिना लायसेंस बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १२.४० बजे पंचम की फेल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी पिता सुदंरलाल (२०) तथा अमरटेकरी इंदौर निवासी सचिन पिता महेषचंद्र (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १९.०० बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सरसई जिला नरसिंहपुर निवासी जगदीष पिता सेतुराम केवट (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Sunday, November 21, 2010

रिंगरोड की व्यवस्थाओ के संबंध में जिला/पुलिस अधिकारीयो के साथ एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स द्वारा समस्याओ के संबंध मे बैठक सम्पन्न

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०१०- जिला प्रषासन व्दारा पूर्वी रिंगरोड़ को तीन ईमली से देवास नाका तक भारी वाहनों के आवागमन पर लगाये प्रतिबंध के विरोध में एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स व्दारा दिनांक २२-११-२०१० से  समस्त ट्रान्सर्पोट व्यवसाय बंद करने बाबत्‌ दिये गये ज्ञापन के सम्बन्ध में जिला प्रषासन व्दारा संबंधित पक्षो की एक बैठक आज दिनांक दिनांक २१-११-२०१० को आहुत की गयी ।
                स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल में सम्पन्न मीटिंग में एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स के अध्यक्ष भरत राठौर,राजेन्द्रसिंह त्रेहान,परविन्दर सिंह भाटिया,मोती परिहार एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ पुलिस कन्ट्रोल में जिला/पुलिस प्रषासन अधिकारी जिसमें ए.डी.एम.श्री नारायण पाटीदार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संजय सिंह, पूर्वीक्षेत्र के डी.एस.पी.यातायात प्रदीपसिंह चौहान,पष्चिम क्षेत्र के डी.एस.पी.यातायात एम.के.जैन, क्षेत्रिय परिवहन विभाग के निरीक्षक सुनील तिवारी तथा फूड कन्ट्रोल के अधिकारी उपस्थित थे।
                एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स व्दारा रिंगरोड़ पर दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु एवं भार वाहनों की सुरक्षा सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रिंगरोड़ पर स्थित रिंगरोड़ के चौराहों पर स्थित कलालियों को हटाने,रिंगरोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने,सर्विस रोड़ को शहरी सामान्य वाहनों के आवागमन हेतु दुरूस्त कराने,रिंगरोड़ पर पर्याप्त प्रकाष व्यवस्था,एवं पर्यावरण बनाये रखने हेतु लगाये गये पेड़ पौधों की नियमित रूप से कटाई तथा भार वाहनों के पार्किग हेतु समुचित स्थान का निर्धारण करने की मॉग की गयी । इसके साथ ही साथ रिंगरोड़ पर जिला प्रषासन व्दारा दिन के पूरे समय लगाये गये भार वाहनो के प्रतिबंध को समाप्त करते हुए केवल स्कूल लगने एवं बंद होने के समय तक प्रतिबंधित रखी जाने की मॉग की गयी ।
                एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स के अध्यक्ष श्री भरत राठौर व्दारा जिला प्रषासन व्दारा रिंगरोड़ पर भार वाहनों के आवागमन पर लगाये गये प्रतिबंध से उत्पन्न समस्याओं पर ध्यानाकर्षित करते हुए बताया कि ट्रान्सर्पोट व्यवसाय हेतु लोड़िंग-अनलोड़िग के लिये रात्रि में हम्माल उपलब्ध नहीं होने से,टोल टैक्स का अतिरिक्त प्रभार का भार ट्रान्सर्पोट व्यवसायियों पर पड़ेगा,अतः जिला प्रषासन व्दारा रिंगरोड़ पर लगाये गये प्रतिबंध को समाप्त कर दिया जावे,संगठन के पदाधिकारी व्दारा उपरोक्त समस्याओं का समर्थन करते हुए रिंगरोड़ पर पूरे दिन का प्रतिबंध समाप्त कर उसके  स्थान पर दो धण्टे का प्रतिबंध लगाया जाना उचित बताया । इसके साथ ही साथ रिंगरोड़ पर आय.डी.ए.व्दारा जो जाली लगाये गयी थी,वह क्षतिग्रस्त होकर निकल गयी है,उनको दुरूस्त कराया जावे तथा सर्विस  रोड़ की कम्पलीट डामरीकरण,प्रकाष व्यवस्था,तथा अतिक्रमण मुक्त कर सामान्य यातायात के आवागमन की सुरक्षा हेतु बनाया जावे ।
                जिला प्रषासन व्दारा स्पष्ट किया गया कि १९९५ रिंगरोड़ का निर्माण किया गया था,उस समय इंदौर शहर का पूर्वीक्षेत्र पर रहवासी कॉलोनी,षिक्षण संस्थान,तथा बड़े-बड़े व्यवसायिक केन्द्र की संख्या लगभग न के बराबर थी,उस समय इंदौर नगर के आन्तरिक मार्गो पर यातायात का दबाव  भी काफी कम होने से शहर का आन्तरिक यातायात का रिंगरोड़ पर कोई प्रभाव नहीं था,वर्तमान में रिंगरोड़ के आस-पास ३१ से अधिक छोटे बड़े शैक्षणिक संस्थान,९९ आवासीय कॉलोनिया जो कि रिंगरोड़ के दोनों किनारों से लगकर निर्मित है,नगर के प्रमुख लगभग १० चिकित्सालय कायम होने से दिन का पूरा समय इनसे जुड़े वाहन तथा स्कूली वाहनों एवं स्कूली बच्चों का आवागमन बना रहता है । विगत वर्षो में तेजी से रिंगरोड़ पर दुर्धटनाएॅ बढ़ रही थी,जिस पर नियन्त्रण लगाने हेतु बाय-पास का निर्माण किया गया,और भार वाहनों के आवागमन हेतु बाय-पास का निर्माण होने से उपरोक्त प्रतिबंध जनसुरक्षा एवं जनहित की दृष्टि में उचित होने से प्रतिबंध हटाया जाना संभव नहीं है । अन्य मांगों के संबंध में जिला प्रषासन के अधिकारियों ने आष्वस्त किया कि रिंगरोड़ पर एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स व्दारा बतायी गयी अन्य समस्याओं पर शीध्रातिषीघ्र कार्ययोजना बनाकर निराकरण किया जावेगा । जनसुरक्षार्थ एवं जनहित एवं बढ़ती दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु तीन ईमली चौराहे से देवास नाके तक लगाये गये प्रतिबंध एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स  से सहयोग हेतु अपील करते हुए मीटिंग समाप्त हुई ।  ट्रक एसोसियेषन अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है और संभवतः कल से वह प्रस्तावित हड़ताल करेगा । जिला प्रषासन व्दारा इस सम्बन्ध में पर्याप्त  एहतियात रखे गये है आम जनों को कोई अव्यवस्था तथा असुविधा न हो इस हेतु छोटे माल वाहक वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है और आवष्यक वस्तुओं का अदान-प्रदान उनसे किया जा सकता है ।    

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० के १८.१० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी मानव पिता मोतीलाल सोलंकी (४५) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मानव सोलंकी थाना अन्नपूर्णा का एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक २३ अक्टूबर २०१० से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मानव पिता मोतीलाल सोलंकी (४५) निवासी सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर को २० नवम्बर २०१० को १६.०० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१३ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०१०-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले १५६ देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी राहुल पिता देवेन्द्र लम्बाते (२१) तथा सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी शंकर पिता नानसिंह (२०), गोपाल पिता अषोक दिक्षीत (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१५० रूपये कीमत की ६२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १४.३० बजे ऋषिनगर खारचा बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले १९७ न्यू दुर्गानगर इंदौर निवासी अक्कू पिता रमेष यादव (२२) तथा बाणगंगा नाका इंदौर निवासी आषीष पिता विजय गुप्ता (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाष का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बी.के. हरिजन कॉलोनी जूनी इंदौर निवासी रिंकू पिता ओमप्रकाष सारवान (१९) तथा गाडी अड्डा हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी रणजीत पिता शांतिलाल विष्वनाथ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १२.४५ बजे चोईथराम अस्पताल गेट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३/२ ग्वाला कॉलोनी प्रजापत नगर इंदौर निवासी सुभाष पिता कमल यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १५.३० बजे ग्राम झलारिया फाटा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रमेष पिता गेंदालाल नायक (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Saturday, November 20, 2010

०५ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ फरारी, ३ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, ३ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, ३ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग नगर काकड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले छोटेलाल पिता रामेष्वर कुर्मी (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२१० रूपये कीमत की ७७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २०.०५ बजे मालवा मील सब्जी मंडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले नंदानगर इंदौर निवासी विजय पिता पे्रमनारायण कुषवाह (४४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे विरेन्द्र गार्डन के पास झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अनिता बाई पति दिलीप बलाई (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १८.३५ बजे चोईथराम सब्जी मंडी चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली कुषवाह नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अनिता बाई पति राजेन्द्र मराठा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये २३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रेस्टीज स्कूल के पीछे स्कीम नं. ७४ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले नंदकिषोर, रामसेवक, मणीराम, रोषनलाल, दामोदर, मनोज कुमार, काषीराम, रामचरण, निरज तथा पूरणलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ हजार ९० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे माचल ढाबे के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले लीलाधर, मुंषीलाल तथा भैरूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार २८० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २२.४० बजे भगतसिंह नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले राजाराम, कैलाषचंद्र तथा कालूराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३३० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १०.५० बजे माताजी मंदिर के पास रविनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद, राजू, दीपक तथा मानसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १८.५० बजे बैरवा समाज बगीचे के पास परदेषीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले नारायण, रवि तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिंक सिटी के सामने मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शांतीनगर मूसाखेडी के रहने वाले मंगलसिंह पिता शंकरलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २२.०५ बजे गौरीनगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी दीपक पिता मदनलाल कुषवाह (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे नीम चौक बिजलपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मराठी मोहल्ला राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता प्रेमनाथ (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे हाट मैदान मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्रेयास मोदी फार्म हाउस खंडवा रोड इंदौर निवासी मुन्नाराम पिता गंगाराम नायक (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Friday, November 19, 2010

०७ आदतन १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को २०.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगन्नाथ पिता रामसिंग बागरी (६०) तथा ग्राम रंगवासा निवासी रामप्रसाद पिता कालूजी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर, ०५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को ०९.३० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शेखर पिता जूझारसिंह (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को ०८.३० बजे ग्राम कटकटखेडी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामचंद्र पिता मांगीलाल कुलमी (५७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूनगर मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले विजय, पप्पू तथा गोलू उर्फ रविराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ९१५ रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को २२.१० बजे मुकेरी मोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले मोहम्मद अकरम, इलियास खान तथा अकरम खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १६.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसिद्वी बगीचे के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७७ लाबरिया भैरू इंदौर निवासी जसवंत पिता गणेष पांचाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १०.२० बजे काली बिल्लोद चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम अहिरखेडी इंदौर निवासी रामचंद्र पिता जयराम बलाई (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १२.१० बजे ग्राम सेमल्या चाउ बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इदरिष नगर इंदौर निवासी कमलंिसह पिता गंगाराम बलाई (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Thursday, November 18, 2010

चेन लुटेरा गिरोह संयोगितागंज पुलिस की गिरफ्‌त में, २५ चेने व ५ चोरी की मोटर सायकले जप्त, ५ लुटेरे गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०-    पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि शहर में महिलाओं से चेन लूटने की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिए चेन लुटेरों की पतारसी करने बाबत अति० पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के निर्देषन में मोटरसायकल सवारों व पुराने चेन स्नेचरों को चेक करने बाबत टास्क दिया गया था । नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि १. मनीष पिता लीलाधर शर्मा (३१) निवासी १०७ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर २. ष्याम पिता रमेष पण्डित (२९) निवासी ५६/२ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर चेनस्नेचिंग करने में लिप्त है, जिन्हें पुलिस द्वारा पकडा जाकर लगातार दोनों आरोपियों सें विस्तृत पूछताछ की गई, जिन्होने अपने साथी हर्षित बुन्देला, सोनू डागर व चेनसिंह के साथ चैनस्नैचिंग व मोटरसायकल चोरी की अनेक घटनाओं का खुलासा किया । उपरोक्त दोनो आरोपियो की निषादेही से हर्षित बुन्देला, सोनू डागर व चेनसिंह को पकड़ा गया ।
        उपरोक्त चेन स्नेचर गिरोह से २५ सोने की चेन व ५ चोरी की मोटरसायकले बरामद की गई। उक्त घटनाएॅ थाना संयोगितागंज, पलासिया, तुकोगंज, एमआयजी, खजराना व राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य घटनाएॅ खुलासा होने की उम्मीद है। पूछताछ व जप्ती में थाना संयोगितागंज के उपनिरीक्षक प्रदीप वाल्टर, आर० दिनेष, आर० शांतिलाल, आर. योगेन्द्र, आर. रमेष, आर. शेरसिंह तथा थाना महूॅ के आर. देवेन्द्र का विषेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर व्दारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

आरोपियों के नामः-
१. मनीष पिता लीलाधर शर्मा (३१) निवासी १०७ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर
२. ष्याम पिता रमेष पण्डित (२९) निवासी ५६/२ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर
३. हर्षित पिता रामगोपाल बुन्देला (१९) निवासी बजरंग मौहल्ला उज्जैन ।
४. सोनू उर्फ भरत पिता रामप्रसाद डागर (१९) निवासी शांतिनगर साउथ महू ।
५. चेनसिंह पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय (२७) नि० ८७/१ यादवनंदनगर बाणगंगा।

मोबाईल छीनकर भागने वाला बदमाष गिरफ्तार, छीना गया मोबाईल बरामद

इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० के १२.१० बजे ३३ श्रीराम नगर पाल्दा इंदौर निवासी रवि पिता फूलचंद सिलावट (२८) की रिपोर्ट पर हवाबंगला स्थित ग्राम अहिरखेडी इंदौर निवासी सुनील पिता रामेष्वर मोची के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १७.११.१० को जगन्नाथ स्कूल के सामने इंदौर पर फरियादी रवि सिलावट किसी काम से गया था उसी समय आरोपी सुनील द्वारा मौका पाकर फरियादी का एक मोबाईल फोन मोटरोला कंपनी का कीमती ५ हजार रूपये का छीनकर भागा जिसे आम जनता की मदद से मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी सुनील से फरियादी का उक्त मोटरोला कंपनी का मोबाईल फोन बरामद किया जाकर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।