इन्दौर -दिनांक ०३ अगस्त २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०१० के ०२.१५ बजे आरएनटी मार्ग सेन्टल मॉल के सामने इंदौर में आमरोड पर झगडा कर शांती भंग करते हुये राजवीरसिंह पिता सुदंर सिंह निवासी मालवीय नगर , सुरेन्द्र पिता सुदंर राठौर (२८) तथा चंदन पिता आर.एन. सिन्हा (२४) निवासी साउथ तुकोगंज इंदौर को पकडा । पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा १६० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
Tuesday, August 3, 2010
९ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०३ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. व १५१ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०३ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित ४ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०३ अगस्त २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०१० के २२ः१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ५६ दुकान शर्मा स्टेशनरी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५० हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी नितीन पिता अशोक गोडाने (५०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया । पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०१० के १९ः०० बजे फूटी कोठी चौराहा के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदोर निवासी सुनील पिता कैलाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया । पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०१० के १९ः०० बजे ग्राम सांधवी बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ग्राम सांधवी के रहने वाले मुन्नालाल उर्फ कैलाश पिता भैरूलाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तलवार बरामद की गई । पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०१० के ०९ः३५ बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही बंडाबस्ती निवासी अजीज खान पिता अब्दुल मजीद (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०३ अगस्त २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०१० के १९ः२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा के पास बायपास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही पंजाबी ढाबा के पास बायपास इंदौर निवासी वासुदेवराय पिता धनीराम राय (२८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये किमती ६ बॉटल अंग्रेजी शराब तथा २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई । पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के २ मामलो में ८ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक ०३ अगस्त २०१०- थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २ अगस्त २०१० को २३.२० बजे फरियादिया श्रीमती ममता पति राजेश (२९) निवासी ३५ राजस्वग्राम छत्रीबाग इंदौर की रिपोर्ट पर इसके पति राजेश, सुनील , सरीता , उषा , राजेश नि. गुमास्ता नगर के विरूद्ध धारा ४९८ ए,५०६,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती ममता बाई को शादी में उसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति राजेश, सुनील , सरीता , उषा , राजेश द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस पंढरीनाथ द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति राजेश, सुनील , सरीता , उषा , राजेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २ अगस्त २०१० को १७.०० बजे फरियादिया श्रीमती रानी पति विजय लोहगट (२४) निवासी नीलगंगा उज्जैन की रिपोर्ट पर इसके पति विजय पिता हिरालाल , ससुर हिरालाल तथा सास निर्मला बाई पति हिरालाल के विरूद्ध धारा ४९८ ए,५०६,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती रानी बाई की शादी नवम्बर २००५ में १३ नेहरू स्टेडियम के पास इंदौर निवासी विजय लोहगट के साथ हुई थी । शादी में उसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति विजय पिता हिरालाल , ससुर हिरालाल तथा सास निर्मला बाई पति हिरालाल द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति विजय पिता हिरालाल , ससुर हिरालाल तथा सास निर्मला बाई पति हिरालाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
रेल्वे पुलिस इंदौर से सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान एवं बिदाई समारोह
इन्दौर -दिनांक ०३ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्री आर. एस. एस. साकेत ने बताया कि रेल्वे पुलिस इकाई इंदौर में ३१ जुलाई २०१० को सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी प्रआर. भगवानदास, प्रआर. महेन्द्र एवं प्रआर. घनश्याम का सम्मान कर उन्हें बिदाई दी गई । इन तीनो कर्मचारियों द्वारा पुलिस विभाग में ३३ वर्ष से अधिक का सफल कार्यकाल पूर्ण करने पर कल दिनांक ०२ अगस्त २०१० को पुलिस अधीक्षक (रेल) श्री आर. एस.एस. साकेत द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ससम्मान पुष्पमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट किए गए । कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्रीमति हेमलता अहिरवार , मुख्यलिपिक श्रीमति संतोषदास, निज सहायक महेश डोखले, लाईन ऑफिसर रामपाल सिंह परिहार, रमेशसिंह गौतम, धनसिंह उमरेठिया एवं अन्य स्टॉफ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिनके द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पुष्प हार भेट कर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थय रहने की सुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर ने अपने संबोधन में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीयो को अपने कर्तव्य एवं सौपे गये दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने के साथ-साथ अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने के संबंध में बताया ।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)