इन्दौर -दिनांक ०९ जनवरी २०११- उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि इण्डस्ट्रीज तिराहे से पलासिया चौराहे तक नर्मदा पाईप लाईन का कार्य कल दिनांक १० जनवरी-२०११ से रात्रिकालीन समय में प्रारम्भ किया जावेगा । यह कार्य सम्बधित कंपनी व्दारा अधिकॉष रात्रि में किया जावेगा जिससे यातायात कम प्रभावित हो । अतः उक्त कार्य को दृष्टिगत रखते हुए यातायात विभाग व्दारा दिनांक १०,११,१२,तथा १३ जनवरी को अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तित करते हुए जो यातायात जंजीरा वाला चौराहे से, इण्डस्ट्रीज तिराहे होते हुए एल.आय.जी. की तरफ जाना चाहता है इस मार्ग से न जाते हुए जंजीरा चौराहे रिकवरी हास्पीटल से अटल व्दार होकर एल.आय.जी.तिराहे जायेगा । एल.आय.जी. तिराहे से इण्डस्ट्रीज तिराहा जंजीरा चौराहे आने वाले यातायात यथावत रहेगा ।
Sunday, January 9, 2011
०२ लाख ५० हजार रूपये की अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच व राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही
इन्दौर -दिनांक ०९ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद्र जैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उज्जैन रोड से ट्रक क्रमांक जीजे-२०/टी/३९२९ में अवैध शराब आ रही है। मुखबिर की सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह द्वारा टीम गठित की गई जिसमें निरीक्षक सुखपालसिंह यादव, उपनिरीक्षक किषनसिंह पवार, आरक्षक रविन्द्र कुषवाह, जितेन्द्र परमार व विजय चौहान को रखा गया। रात करीब ०१.०० बजे क्षिप्रा टोल टैक्स पर क्राईम ब्रांच की उक्त टीम द्वारा ट्रक क्रमांक जीजे-२०/टी/३९२९ को रोकने की कोषिष की गई तो ट्रक ड्रायवर गाडी को भगाते हुये ले गया जिसपर से निरीक्षक सुखपालसिंह द्वारा कंट्रोल रूम को वायरलेस द्वारा सूचना दी गई तथा स्वयं टीम द्वारा गाडी का पीछा किया गया, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंतसिंह राठौर व उनकी टीम के उपनिरीक्षक के.एल. काडे, प्रआर. बबूसिंह, आरक्षक निलेष, रामप्रताप, हुकुम शर्मा, जितेन्द्र तथा पीसीआर-०३ के आरक्षक मोहन व धर्मेन्द्र द्वारा कंट्रोल रूम द्वारा प्रसारित सूचना तथा क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बायपास राऊ गोल चौराहा इंदौर पर घेराबंदी कर उक्त ट्रक टाटा नंबर जीजे-२०/टी/३९२९ को रोककर तलाषी ली गई तो इसमें शराब रखी होना पायी गई। पुलिस द्वारा ट्रक में बैठे यषवंत, प्रकाष तथा अनिल से शराब का लायसेंस पूछते नही होना बताया, अवैध शराब होने से आरोपी १. यषवंत पिता उदयसिंह (३५) निवासी ग्राम अंतरवेलिया जिला झाबुआ, २. प्रकाष पिता झंवरसिंह (२८) निवासी मेघनगर जिला झाबुआ तथा ३. अनिल पिता इस्टन यादव (२३) निवासी बेरहामपुर जिला आजमगढ उत्तरप्रदेष को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ६५० पेटी अवैध शराब कीमती ०२ लाख ५० हजार रूपये तथा ट्रक टाटा जीजे-२०/टी/३९२९ जप्त किया गया।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्व धारा ३४(२) आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
तीन लाख पचास हजार रूपये की सोयाबीन की अफरा-तफरी करने वाले ट्रक मालिक व ड्रायवर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
इन्दौर - दिनांक ०९ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) महेशचंद्र जैन ने बताया कि दिनांक २८/१२/२०१० को ट्रक क्रमांक एमपी-०९/जीई/३०६० के चालक महेश उर्फ देवीसिंह सैनी ने ट्रक नंबर एमपी ०९ जीई ०५९२ की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बालाजी इंटरप्राईजेस छतरपुर से १३१ क्विंटल सोयाबीन कीमती साढ़े तीन लाख रूपये की रूची सोया मांगलिया के लिऐ भरा था । ट्रक लेकर दिनांक २९/१२/२०१० की रात में टिंचिंग ग्राउण्ड बायपास इंदौर के पास पंहुचकर ट्रक ड्रायवर महेश ने ट्रक मालिक सुरेश चौधरी को फोन लगाकर बुलवाया और दोनों ने मिलकर ट्रक में लदे सोयाबीन को मंडी में बेचने की योजना बनाई । दिनांक ३०/१२/२०१० को दोनों लक्ष्मीबाई नगर कृषि उपज मंडी में पंहुचकर रसीद कटवाकर सोयाबीन की बोली लगवाकर विनय ट्रेडिंग कंपनी को दो लाख अस्सी हजार रूपये में बेच दी ।
मुखबिर की सूचना पर से अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक किशन पंवार एवं प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आर. विजयसिंह चौहान , जितेन्द्रसिंह परमार , रविन्द्र सिंह , सुरेश भत्कारे , ओंकार पाण्डे एवं रफीक खान ने ट्रक ड्रायवर महेश को पकडकर पूछताछ करने पर उसने अपने ट्रक मालिक सुरेश के साथ मिलकर सोयाबीन की अफरा-तफरी कर सोयाबीन बेचना स्वीकार किया । अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों को थाना खुडैल के सुपुर्द किया गया ।
Labels:
समाचार
६४ हजार से अधिक का सोना चुराकर ले जाने वाला सेल्समेन गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०९ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को १८.३० बजे फरियादी राजेष पिता कैलाष सोनी (३५) निवासी ७९३ उषा एक्सटेंषन इंदौर की रिपोर्ट पर दुकान के सेल्समेन मनोज पिता शांतीलाल जैन निवासी २१९ श्यामनगर एनएक्स इंदौर के विरूद्व धारा ३८१ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादी राजेष सोनी की वायएन रोड इंदौर स्थित डीपी ज्वैर्ल्स के नाम से दुकान है जहॉ पर आरोपी मनोज जैन सेल्समेन की नौकरी करता था। दिनांक ०४ जनवरी २०११ से ०७ जनवरी २०११ के बीच आरोपी मनोज जैन ने मौका पाकर फरियादी की दुकान से सोने की अंगूठी, चैन, ब्रेसलेट का आकडा तथा दो सोने की डल्ली चुराकर ले गया था।
फरियादी द्वारा मनोज जैन के काम पर नही आने व उक्त सामान गायब होने पर पुलिस थाना तुकोगंज पर आरोपी को संदिग्ध बताते हुये चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस द्वारा धारा ३८१ भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी तुकोगंज डी. के. तिवारी व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक एसडीसिंह, प्रआर. कृष्ण कुमार तिवारी, आरक्षक अजय, कृष्णकांत द्वारा आरोपी मनोज जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी मनोज पिता शांतीलाल जैन (३७) निवासी रामनगर मनासा नीमच हाल मुकाम २१९ श्याम नगर एनएक्स इंदौर को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही पर एक सोने की अंगूठी वजनी ६ ग्राम ४०० मिलीग्राम, एक सोने की चैन वजनी ६ ग्राम ५१० मिलीग्राम, ब्रेसलेट का आकडा वजनी ४ ग्राम ४८० मिलीग्राम तथा दो सोने की डल्ली वजनी १३ ग्राम ८०० मिलीग्राम कुल ३१ ग्राम १९० मिलीग्राम सोना कीमती ६४ हजार १०० रूपये का बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
०३ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०९ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ०९ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को २ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओ सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०९ जनवरी २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषील चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जोषी मोहल्ला इंदौर निवासी सतीष पिता राजू धानक (१९) तथा जतीन पिता गोपाल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को २१.३५ बजे महूॅ पिथमपुर रोड भैसलाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली ग्राम पत्थर नाला निवासी पुनियाबाई पति चंदन कर्मी (४५) तथा ग्राम भैसलाय निवासी दिनेष पिता बद्रीलाल परमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१० रूपये कीमत की २७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को १९.३० बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली सुषीला बाई पति जीवन (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुये ०७ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०९ जनवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हॉल के पास जल्ला कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शरीफ, अनवर, गुलरेज, सरफराज तथा इकबाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९७० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०११ को १८.४० बजे कोली मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल पिता जमनालाल तथा मोनू पिता महेष सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)