Sunday, October 6, 2013

अंधे कत्ल का क्षिप्रा पुलिस द्वारा पर्दाफाश



इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 25.09.13 को प्रतिदिन की तरह ग्राम कदवाली बुजुर्ग हाईस्कूल के चपरासी संतोष खाती को स्कूल खोलने पर स्कूल के पास से काफी बदबू आई तो उसने ईधर उधर घूमकर देखा तो नाले किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी मिली जिसका चेहरा पहचानने मे नही आ रहा था जिसपर ग्राम कदवाली के चौकीदार नाथूलाल ने चौकी मांगलिया पर सूचना दी जिसपर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मृतक की शिनाखत हरनाथ पिता उमरावजी हरिजन उम्र 45 साल नि.डीएलएफ काकड मांगलिया के रूप मे हुई । मृतक हरनाथ के हाथ मे एवं पेन्ट पर आटा लगा हुआ था तब प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक हरनाथ किसी के घर मे बुरी नियत से घुसा हो ओर रोटी बना रही किसी महिला के साथ छेडछाड हरकत की हो और उसी समय हाथ और कपडो पर आटा लग गया हो । पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से विवेचना की तो पाया कि मृतक शराब पीने का आदि था लेकिन शराब के नशे मे किसी महिला से छेडछाड करने की कोई शिकायत नही थी विवेचना दौरान यह पता चला कि मृतक हरनाथ पडौस मे रहने वाले जायसवाल परिवार के घर दो बार शराब के नशे मे दारू मांगने के लिये गया था, जब जायसवाल परिवार से पूछताछ की तो मृतक हरनाथ मरने से दो दिन पूर्व जायसवाल परिवार के घर जाना बताया गया एवं जायसवाल परिवार के सदस्य जहां काम करते है वहा से भी उनके घटना दिनांक को एवं अगले दिन काम करने की तस्दीक की तो वह काम पर जाना पाया गया।
                    विवेचना के दौरान यह भी पता चला कि मृतक हरनाथ की पत्नि का करीब डेढ वर्ष पूर्व निधन हो गया था तभी से वह स्वयं अपने एवं अपने लडको के लिये खाना बनाता था एवं विवेचना मे यह भी पता चला कि मृतक का बडा पुत्र गोविंद उसके साथ ही रहता था एवं मंझला लडका अरूण सोयाबिन कटाई करने डहेरिया साहू ,हाटपिपल्या चला गया था एवं छोटा लडका आनंद उसकी नानी के घर मांगलिया मे रहता था। घर मे सिर्फ मृतक हरनाथ व बडा पुत्र गोविंद था तथा यह पता चला कि शराब पिने के बाद मृतक हरनाथ एवं गोविंद के बिच अक्सर विवाद होता रहता था तथा मृतक के गुम होने के पांच छः दिन तक उसके पुत्र गोविंद द्वारा थाना पर कोई रिपोर्ट नही की थी एवं मृतक की शिनाखत के समय उसके पुत्र गोविंद द्वारा आनाकानी कर पहले तो पहचानने से इंकार किया लेकिन फिर जब उसके दाहिने हाथ की कलाई पर नाम दिखाया तब पहचान किया इससे मृतक का पुत्र गोविंद संदेह के दायरे मे होने से पूछताछ किया जिसने पहले तो हरनाथ की हत्या करने से इंकार किया। 
                     पुनः पूछताछ की तब गोविंद ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार कर बताया कि दिनांक 20.09.13 की रात करीब 10-11 बजे वह घर मे पलंग पर लेटा हुआ था तथा मृतक हरनाथ शराब के नद्गो मे आटे के पुतले बनाकर कुछ तंत्र मंत्र करने लगा और अचानक से एक लकडी का बेंत उठाकर गोविंद की ओर मारने को लपका जिसपर गोविंद ओर मृतक हरनाथ मे आपस मे झुमाझटकी होने लगी ओर गोविंद को लगने लगा कि उसका पिता हरनाथ उसकी बलि चढाना चाहता है तब आरोपी गोविंद ने हरनाथ को पलंग पर पटककर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी व लाश को बिस्तर पेटी की आढ मे रखकर उसे एक ओढने की चदर से ढक दिया ओर अगले दिन शव को अपने दोस्त कालू उर्फ कालिया की मदद से उसकी मो.सा. हिरो होण्डा स्पलेण्डर एम.पी.-09/जे.एक्स/4907 से ले जाकर करीब 04 कि.मी.दूर ग्राम कदवाली बुजुर्ग हाई स्कूल की बगल मे नाले किनारे फेंक दिया। आरोपी द्वारा मृतक हरनाथ की चप्पलो को नाले किनारे फेंक दिया एवं मृतक को जिस चदर से ढका था उसे घर मे रख दिया था जो कि आरोपी के बताने पर डण्डा, चादर, उसके घर से एवं मृतक की चप्पलो को घटनास्थल नाले किनारे एवं कालू उर्फ कालिया की मो.सा. उसके घर से जप्त कर ली गई। आरोपी गोविंद पिता हरनाथ हरिजन (22) नि.डीएलएफ कांकड व कालू उर्फ कालिया पिता गोविंद हरिजन (22) नि. बाल्या खेडा कांकड को गिरफतार किया गया । 
                    थाना क्षिप्रा के उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश श्रीमान पुुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन मे एवं श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय ,मुखयालय श्री राजेश सिंह, श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय सांवेर के मार्गदशन  मे थाना प्रभारी क्षिप्रा एस.एस.मुकाती, उनि. के. आर. पाण्डेय, उनि. एस. एस. वास्कले, सउनि. डी. आर. सेमिया, आर. दशरथ, संजय तिवारी, सुनील पटेल, ब्रजेश तथा सैनिक उमेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

38 आदतन व 33 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध केबल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 38 आतदन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 स्थायी, 41 गिरफ्तारी व 160 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 23 स्थायी, 41 गिरफ्तारी व 160 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्लर्क कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें वीणा नगर निवासी गणेश पिता लक्ष्मण शर्मा (22) तथा मेघदूत नगर निवासी राज उर्फ छोटू पिता श्रीनिवास शुक्ला (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
               पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कलदिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 19.20 बजे, बुद्वनगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें बल्लू, विजय, जीतू तथा शेखर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जनता कॉलोनी निवासी हीरालाल पिता देवचंद्र लहरी (53) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, पन्नालाल चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले शांतीनगर निवासी गोलू पिता नारायण (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 11.00बजे, भालेदरीपुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिली भोई मोहल्ला निवासी शारदाबाई उर्फ शांतीबाई पति गिरधारीलाल भोई (60) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 16.50 बजे, सांवेर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम कनाड़िया निवासी कालू पिता कल्याणसिंह राजपूत (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 18.20 बजे, बाबू घनश्यामदास नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रनदीप पिता अमृतलाल शिंदे (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 20.30 बजे, स्कीम नं. 71 इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले प्रदीप पिता शिवाजी खेड़े (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05अक्टूबर 2013 को 14.00 बजे, ग्राम भगोड़ा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अशोक पिता विष्णू माली (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 15.00 बजे, रूकमादेवी स्कूल के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कनाड़िया निवासी ज्ञानसिंह पिता बलराम कलौता (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआईजी कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पाटनीपुरा निवासी जगदीश उर्फ जग्गा पिता प्रभूदयाल (47) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2013 को 11.30 बजे, चंदननगर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये ई सेक्टर चंदननगर निवासी कालू उर्फ प्रेमलाल पिता खोरीलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।