Monday, January 15, 2018

अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने वाली महिला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना-पलासिया पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए बडी ग्वालटोली इंदौर से महिला आरोपिया रोशनी पति राजू कोरी उम्र35 निवासी बडी ग्वालटोली इन्दौर को अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गांजे की बिक्री करते हुये पकड़ा गया। महिला आरोपिया से लगभग दो किलों गांजा पुलिस टीम ने जप्त किया है। आरोपिया अपने घर से गांजे की बिक्री किया करती थी तथा व्यापारिक उद्‌देद्गय से गांजे को लाकर शहर के नवयुवको को पुड़िया बना-बनाकर 100-150 रूपये में बेचती थी। उक्त महिला आरोपिया रोशनीबाई के विरूध्द थाना-पलासिया में एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 08/20 के अंतर्गत अपराध क्र 26/18 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

महिला आरोपिया रोशनी बाई से पूछतांछ पर ज्ञात हुआ कि वह पूर्व में भी अवैध रूप से माद्‌क पदार्थ बेंचते हुए पकडी जा चुकी है। आरोपिया रोशनीबाई से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वह अवैध माद्‌क पदार्थ (गांजा) कहां से खरादकर लाती थी इस संबंध में पूछताछ की जाकर संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी। आरोपिया का पति ऑटो रिक्शा चलाता है तथा आरोपिया का देवर पवन पिता चंगीराम निवासी बडी ग्वालटोली भी आपराधिक पृवत्ति का है जिसे वर्तमान में थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही करते हुये जिलाबदर किया गया है। आरोपिया करीब विगतएक वर्ष से गांजा बेचने का काम कर रही है। आरोपिया के पति राजू का भी थाना पलासिया में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है ।


लूट, एवं वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी से लूट के मंगलसूत्र के अलावा चोरी की दो मोटरसायकल वाहन भी किये पुलिस ने बरामद, आरोपी पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट की दर्जन भर से अधिक वारदातों को दे चुका है अंजाम


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018-इंदौर शहर में वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग एवं लूट जैसे अपराधों पर रोक लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र शहर इंदौर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में कार्य हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। इस संबंध में आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।
                इस कड़ी में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच कोसूचना प्राप्त हुई थी कि, थाना पलासिया क्षेत्र में वाहन चोरी, चेनस्नेचिंग, लूट, तथा अवैध हथियार रखने के आरोपों में पूर्व में कई बार जेल में निरूद्ध हो चुका आरोपी विनोद पिता रामसिंह उम्र 27 साल निवासी सूरज नगर इंदौर, थाना तिलक नगर, एवं पलासिया क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद वर्तमान में चोरी की वारदात करने के प्रयास में विजय नगर क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा, थाना विजय नगर की संयुक्त टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद पिता रामसिंह को एक अपाचे मोटरसायकल सहित पकड़ा। आरोपी से सखती से पूूछताछ करने पर पता चला कि अपाचे मोटरसायकल क्र डच्.10ध्डछ.9513 आरोपी ने कुछ दिन पहले ही थाना तिलकनगर क्षेत्र से  चोरी की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने लगभग एक माह पूर्व अपने एक साथी के साथ मिलकर ग्रांड ओेमनी विजयनगर से एक महिला से उसका मंगलसूूत्र लूटा था, जिस पर थाना विजय नगर पर अप क्र 808/17 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में लूटा गया मंगलसूत्र आरोपी की निद्गाानदेही पर बरामद किया गयाहै।
                आरोपी विनोद ने पूछताछ में यह भी बताया कि इसने उसके साथी राहुल निवासी भूरी टेकरी के साथ मिलकर ऋषि पैलेस कालोनी से एक मोटर सायकल भी चोरी की थी जोकि अभी राहुल के पास ही है। पुलिस द्वारा राहुल की तलाद्गा कर उसको पकड़ कर वाहन बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी विनोद के पकडे जाने की सूचना मिलते ही उसका साथी राहुल घर से फरार हो चुका है, जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपी विनोद मूल रूप से संजय नगर जबरन कालोनी खण्डवा का रहने वाला है तथा पिछले 15 वर्षों से इंदौर में किराये के मकान में रह रहा है। आरोपी वर्तमान में सूरज नगर मयूर हास्पिटल के पीछे इंदौर में किराये से रह रहा है तथा इंदौर में बंगाली चौराहे से मजदूरी का काम करता है तथा इसके साथ ही मौका पाकर खाली पड़े घरों में चोरी तथा वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी पर थाना पलासिया सहित शहर के विभिन्न थानों में नकबजनी, चेन स्नेचिंग, चोरी, तथा अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी दिसंबर 2016 में सेन्ट्रल जेल इंदौर से छूटा है एवं छूटने के बाद से आरोपी नेपुनः अपराध करना प्रारम्भ कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, मय मश्रुका (लूटे गये मंगलसूत्र) सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है।


मोबाइल चोरी करने वाले, दो शातिर चोर पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ लाख रूपयें मूल्य के 19 मोबाइल बरामद

                                                                               
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018- शहर मे मोबाइल चोरी व नकबजनी जैसी घटनाओ पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा द्वारा दियें गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा दो शातिर मोबाइल चोरों को 19 चोरी के मोबाइल सहित पकडनें में सफलता प्राप्त की हैं। 

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री बसंत कुमार मिश्रा द्वारा मोबाईल चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वालों आरोपियों का पता लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर व संदिग्धो पर कड़ी निगरानी  हेतु थाने पर निर्देशित किया गया था। पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 14.01.18 को मुखबीर द्वारासूचना प्राप्त हुई  कि दो  व्यक्ति  बालनिकेतन  स्कूल  नाले के पास पगनीश पागा पर खडे होकर महंगे मोबाईल सस्ते दाम मे बेचने कि  बात  कर रहे हैजो मोबाईल वह बेच रहे है उनके चोरी के मोबाईल होने की शंका है। उक्त सूचना पर  तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, दोनो संदग्धि व्यक्तियो को पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1. जावेद पिता अब्दुल रफीक उम्र 30 साल निवासी 8 नूरी कालोनी इन्दौर तथा 2. माजिद पिता मो. सिद्विक उम्र 25 साल निवासी 125 नूरी कालोनी  इन्दौर हाल विजय पैलेस नाले के पास इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 19 मोबाईल कीमत करीब 150000 रुपये के जप्त किए गये है। आरोपियान से चोरी किए गए मोबाईल के बारे मे पूंछताछ करने पर, इन्होने बताया कि दोनो ही आटो रिक्शा चलाते है। इन दोनों के द्वारा माणिकबाग रोड, मूसाखेडी, पलासिया, सरवटे, कलेक्ट्रेट के पास, शादी  समारोह  मे जुलूस रैली आदि जैसे भीड भाड़ वाली जगहों पर घुस कर  लोगो के जेब से मोबाईल चुरा लेते थे। दोनों ने बताया कि वह मोबाइल चुराने काम पिछले 2-3 साल से कर रहे है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्यवारदातों व मोबाइल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 15.01.18 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सेवा निवृत्त मेजर जनरल, डॉ. वी.एस.कार्णिक के साथ संवाद किया गया।

       डॉ. वी.एस. कार्णिक के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-


                भारतीय सेना दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम में डॉ. वी.एस. कार्णिक द्वारा शहर के विकास में पुलिस का योगदान सराहनीय है कहते हुए, इन्दौर शहर मे सुरक्षा के संदर्भ में बातचीत की गयी। इन्दौर शहर के विस्तार के साथ यातायात सुरक्षा अहम है, जिस पर इन्दौर पुलिस अपना काम कर रही है। आम नागरिकों को कई मामलों में जागरूक करने की जरूरत है, जिससे सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा मिलें।

                मध्य प्रदेश में पुलिसिंग के माध्यम से आम जनता को जोड़ते हुए, विकास के मुद्‌दे पर चर्चा करने हेतु बेहतर कदम उठाया है, इन्दौर में ''संवाद'' कार्यक्रम इसका बेहतर उदाहरण है। पुलिस ने आम जनता को कानून, यातायात, अपराध नियत्रंण तथा अमन शांति के क्षेत्र में न केवल जागरूकबनाया बल्कि उन्हे प्रोत्साहित भी किया है, उक्त विचार व्यक्त करते हुए, डॉ. कार्णिक द्वारा कहा कि, इन्दौर पुलिस ने शहर के सौंदर्यीकरण और महिलाओं की सुरक्षा को नई तकनीक से जोड़कर, शहर को सुरक्षित बनाने एवं उसकी उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी डॉ. डॉ. वी.एस. कार्णिक के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. कार्णिक का स्वागत करते हुए, भारतीय सेना दिवस के अवसर पर उन्हे बधाई देते हुए, इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 03 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।
                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत देवास नाका चौराहा पान की गुमटी के पीछे से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें, गली न. 2 बापू गांधी नगर इन्दौर निवासी कुशवाह पिता मांगीलाल कोपकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत नीलकमल टाकीज के पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें 155 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी संजू पिता जगदीश गोले तथा 195 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी नीरंजन पिता छोटेलाल अहिरवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


                पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

29 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 कों 13.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना खेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जगनसिंह पिता भोलाराम, अखलेश पिता शकंरलाल, राजेश पिता शकंरलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।           
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टाएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास विजय नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सीएस 1 स्कीम नंबर 78 इंदौर निवासी राहुल पिता राजु मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैरजमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 कों 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली न. 2 मल्हारगंज महावीर अपार्टमेंट की छत इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रमोद पिता चिमनलाल सोनी, चेतनराम पिता जगदीशचंद्र राठौर, नितीन पिता सुरेश जैन, जितेंद्र पिता भैरूसिंह चौहान, अरूण पिता बालकृष्ण शर्मा, उमेश पिता गोपालदास अग्रवाल, सतीश पिता जगदीश प्रसाद गोयल, प्रदीप पिता प्रेमचंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  21500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना राजेंद्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 कों 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशरफ पिता गुलाम रसूल, तोताराम पिता हरि चौहान, विक्रम पिता बंडु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।    
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 कों 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकड के पास साकार सिटी के सामनें पालाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गणेश पिता किशन मुरूमकर, संदीप पिता गोरखनाथ, अजय पिता अरूण दादरे, इंदर पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 कों 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम शकंरपुरा माता जी का मंदिर के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राकेश पिता बुद्दाजी तवंर, गजानंद पिता मोहरसिंह, भूरा पिता चेनसिंह जाधव, बुद्धा पिता जयहरसिंह, सुरज पिता शिका को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 20.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रिस्तान की दीवाल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 67 लुनियापुरा इंदौर निवासी राहुल पिता राजकुमार सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खत्री पहलवान के घर के सामनें जिंसी इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, सुभाष स्कूल के पीछे कंडिलपुरा इन्दौर निवासी रिंकु पिता गणेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें राज मोहल्ला मंहू इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राज मोहल्ला मंहू इन्दौर निवासी राहुल पिता भूरा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गिरोडा इन्दौर निवासी गजराज पिता हेमसिंह और ग्राम तकीपुरा इन्दौर निवासी मनोहर पिता सरदार और ग्राम बडौली होज इन्दौर निवासी शकंर पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओझलारा फांटा सरदार के ढाबें के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मोथला इन्दौर निवासी छगन पिता घसू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक15 जनवरी 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंडिलपुरा चौराहा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हम्माल कालोनी छोटा बांगडदा गली न. इन्दौर निवासी लविश उर्फ गोलू पिता प्रदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।