इन्दौर-दिनांक
15 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57
आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
29
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 14 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 07 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 78
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 जनवरी 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14
जनवरी 2018 कों 13.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
खजराना खेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
जगनसिंह
पिता भोलाराम, अखलेश पिता शकंरलाल, राजेश पिता
शकंरलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14
जनवरी 2018 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी
की टंकी के पास विजय नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सीएस
1 स्कीम नंबर 78 इंदौर निवासी राहुल पिता राजु मराठा
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
05
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 14 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैरजमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 15 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2018 को
01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 53
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 जनवरी 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
14 जनवरी 2018 कों 18.20 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर गली न. 2 मल्हारगंज महावीर अपार्टमेंट की छत
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रमोद
पिता चिमनलाल सोनी, चेतनराम पिता जगदीशचंद्र राठौर, नितीन
पिता सुरेश जैन, जितेंद्र पिता भैरूसिंह चौहान, अरूण
पिता बालकृष्ण शर्मा, उमेश पिता गोपालदास अग्रवाल, सतीश
पिता जगदीश प्रसाद गोयल, प्रदीप पिता प्रेमचंद वर्मा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 21500
रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेंद्रनगर द्वारा कल
दिनांक 14 जनवरी 2018 कों 19.30 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशरफ पिता गुलाम रसूल, तोताराम
पिता हरि चौहान, विक्रम पिता बंडु को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 14
जनवरी 2018 कों 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकड
के पास साकार सिटी के सामनें पालाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, गणेश पिता किशन मुरूमकर, संदीप पिता
गोरखनाथ, अजय पिता अरूण दादरे, इंदर पिता सत्यनारायण को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2018 कों 16.30
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम शकंरपुरा माता जी का मंदिर के
पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राकेश
पिता बुद्दाजी तवंर, गजानंद पिता मोहरसिंह, भूरा पिता
चेनसिंह जाधव, बुद्धा पिता जयहरसिंह, सुरज पिता शिका
को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जनवरी 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 14 जनवरी 2018 को 20.05 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रिस्तान की दीवाल के पास इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 67 लुनियापुरा इंदौर निवासी राहुल पिता
राजकुमार सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
14 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर खत्री पहलवान के घर के सामनें जिंसी इन्दौर से अवैध भांग
ले जाते/बेचते हुये मिलें, सुभाष स्कूल के पीछे कंडिलपुरा इन्दौर
निवासी रिंकु पिता गणेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग
जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 14
जनवरी 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी
के घर के सामनें राज मोहल्ला मंहू इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
राज
मोहल्ला मंहू इन्दौर निवासी राहुल पिता भूरा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों
पर सें अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गिरोडा
इन्दौर निवासी गजराज पिता हेमसिंह और ग्राम तकीपुरा इन्दौर निवासी मनोहर पिता
सरदार और ग्राम बडौली होज इन्दौर निवासी शकंर पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14
जनवरी 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
ओझलारा फांटा सरदार के ढाबें के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
मोथला
इन्दौर निवासी छगन पिता घसू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक15
जनवरी 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14
जनवरी 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
कंडिलपुरा चौराहा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
हम्माल
कालोनी छोटा बांगडदा गली न. इन्दौर निवासी लविश उर्फ गोलू पिता प्रदीप यादव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।