Tuesday, March 27, 2018

9 वीं की छात्रा के संबंध में उसकी मां को व्हाट्‌सअप पर मैसेज करने वाला मनचला छात्र, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने केलिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं फायनेंस सर्विस में मैनेजमेंट का कार्य करती हूं। मेरे मोबाइल पर किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा व्हाट्‌सअप मैसेज कर परेशान किया जा रहा है और साथ ही मेरी बच्ची की फोटो व मैसेज मुझे भेज रहा है। मेरे द्वारा उक्त व्हाट्‌सअप नंबर को ब्लेक लिस्ट करने पर अन्य नये मोबाइल नम्बरों से व्हाट्‌सअप कर परेशान किया जा रहा है।
उक्त आवेदन पर, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक राहुल पिता गोविंद वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी एमआर-10 चौराहा 19 काशीपुरी कालोनी इंदौर को पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपूर्द किया गया।



चोरी के वाहनों से हाइवे पर ट्रक आदि से डीजल चोरी करनें वालें, दो मोटर सायकल चोर क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। चोरी के वाहन खरीदने वाला भी धराया, आरोपियों से एक हीरो कंपनी की मोटर सायकल भी जप्त।



इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018- शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं के पर अंकुश लगानें तथा आरोपियों की पतारसी कर चोरी गये वाहन जप्त कर आरोंपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को चोरी गये वाहनों की पतारसी कर ऐसे आरोपियों को पकड़ने हेतु, इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
उक्त कडी मे कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि तीन लडके एक चोरी की मो.सा बेचने के लिये विजय नगर थाना क्षेत्र मे खडे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना विजय नगर के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर देखा की तीन लडके एक मो.सा लिये साथ मे खडे हैं जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. मनोज वैष्णव पिता श्याम बेरागी उर्फ वैष्णव उम्र 22 साल नि. ग्राम पनबाडी चौकी सुनेरा जिला शाजापुर वर्तमान पता तेजाजी नगर सेटेलाईट वेली 131/1 इंदौर 2. शाकिर पिता सलीम उम्र 22 साल नि. जैन मंदिर मक्सी 3. दिलीप पिता गुलाब सिंह सोलंकी उम्र 40 साल नि. 40 पुराना गांव बिचौली मर्दाना इंदौर का होना बताये। उनके पास मौजूद मोटरसायकल वाहन होन्डा पैशन कंपनी के संबंध मे पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया कि वह गाडी मनोज व शाकिर ने चोरी की थी तथा वह सभी बेचने के लिये सौदा करने के लिये खडे है। आरोपीगण के पास मौजूद गाडी पर नंबर प्लैट नही थी तथा चैसिस नंबर के आधार पर सर्च करनेपर गाडी क्रमांक एमपी 09/क्युएच 5604 संजय सोलंकी पिता प्रेम सिंह सोलंकी नि. 58 न्यू इन्द्रा नगर मूसाखेडी इंदौर के नाम पर पंजीकृत मिली तथा उक्त गाडी की चोरी की रिपोर्ट थाना विजय नगर में होना पायी गयी जिसका अपराध क्रं. 235/17 धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध है। आरोपी के कब्जे से मो.सा होन्डा पैशन जप्त किया जाकर आरोपीगण को अपराध सदर मे विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों को थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गयी। पुछताछ पर आरोपी मनोज ने बताया की वह अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर संगठित रुप से डीजल चोरी करने का काम करता है व अपने साथियो के साथ स्कोर्पियो तथा बुलेरो जैसी गाडीयो मे बडी-बडी केन रख कर हाईवे तथा बाय-पास पर रात के समय निकल जाते थे तथा जिस भी ट्रक का ड्रायवर गाडी मे मोजुद नही होता था या गाडी मे सोया हुआ होता था उस गाडी के डीजल टेंक का ताला तोड कर नली के माध्यम से उनकी गाडी मे मौजुद खाली केनों मे डीजल भर लेते थे तथा डीजल नही मिलने पर वह गाडियो मे लगी बैटरीयां चोरी कर लिया करते थे। वर्ष 2013 मे भी अपने साथी शहजाद के साथ डीजल चोरी करने गया था उससमय ट्रक मे मौजुद ड्रायवर जग गया था तो उक्त आरोपीगणां ने उस ड्रायवर की हत्या कर दी थी तथा गाडी का डीजल एंव टायर चोरी कर ले गये थे जो कि जिला देवास के कोतवाली थाना का मामला है। आरोपी मनोज के विरूध्द बलात्कार, हत्या एंव लुट, 25 आर्मस एक्ट तथा चोरी के आधा दर्जन अपराध पंजीबध्द है।
          आरोपी शाकिर बस पर कंडक्टर है बस पर ही उसकी मुलाकत मनोज से हूई व जब से ही दोनो साथ मिल कर डीजल व बैटरी चोरी करने साथ मे जाने लगे थे तथा मनोज के साथ मिल कर उसने सी 21 माँल के पीछे से मो. साईकल पैशन चोरी करना बताया तथा गाडी को दिलीप पिता गुलाब सिंह सोलंकी उम्र 40 साल नि. 40 पुराना गांव बिचोली मार्दाना इंदौर को बेचना बताया। आरोपी वर्तमान मे खजराना में किराये के मकान मे रह रहा है। आरोपी दिलीप ने पूछताछ पर बताया कि उसने अप्रैल 2017 मे मनोज एंव शाकिर से मो. साईकल पैशन 20000 रूपये मे खरीदी थी मनोज एंव शाकिर ने उसे गाडी के पेपर नही दिये थे। यहा जानते हुये की उक्त वाहन चोरी का है फिर भी उसके द्वारा खरीदी गया है इसलिये दिलीप को धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। दिलीप बिल्डिंग तथा फ्लेटमे टाइल्स लगाने का काम करता है। आरोपीगण के कब्जे से एक होन्डा पैशन बाईक जप्त की गयी है तथा आरोपीगण को गिरफ्तार कर अन्य वाहनो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 93 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 55 आरोपियों, इस प्रकार कुल 148 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 07 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसी कॉम्प्लेक्स के पास परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5/9 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी दीपक पिता चंद्रकांत खोपडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रसोमा चौराहा के पास पुलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1472/23 नंदानगर इन्दौर निवासी विनय पिता ईश्वर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्यहाना रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 11/1 पिपल्याहाना इंदौर निवासी दीपक पिता जितेंद्र जामलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतनव 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास स्ट्रीट लाईट के उजालें मे राधा गोविंद का बगीचा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दिनेश पिता हजारीलाल, सतीश पिता बद्रीलाल राठौर, विकास पिता सुरेश बिनोदिया, बबलू पिता मनोहर रावत, जीवन पिता गेंदालाल, सोहन पिता मोहनलाल सोलंकी, दिनेश पिता बाबूलाल दोराया, दिलीप पिता कौशल ठाकुर, कमल पिता बाबूलाल गेहलोत, आकाश पिता रामचंद्र चंदेल, संजू पिता बाबूलाल गेहलोत, सकिल पिता मोह हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 22590 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 18.10 बजें, हनुमान मंदिर के पास टाट पट्‌टी बाखल इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 100 टाट पट्‌टी बाखल इन्दौर निवासी कल्लु उर्फ दशरथ पिता मन्नुलाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 14.20 बजें, अंतिम चौराहे के पास पान की दुकान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 118 सुखदेव नगर एरोड्रम इन्दौर निवासीराधेश्याम पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामानंद नगर टेकमचंद धर्मशाला और वर्धमान नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 293 रामानंद नगर इन्दौर निवासी राजाराम पिता किशनलाल और 160 वर्धमान नगर पावर हाउस इन्दौर निवासी शकंर पिता भीकाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रू. कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला निहालपुर मुडी और महादेव नगर के पीछे खाली टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 81 दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इन्दौर निवासी कमली पिता महेश गोयल और महादेव नगर इन्दौर निवासी बबलू पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे गेट के पास आरोपी की गुमटी ग्राम पुवाल्डादाई और पुलिया के पास ग्राम कदवाली खुर्द से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अर्जुन पिता दिलीप राजपुुत और बाबूलाल घीसाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2040 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आशापुरी टेकरी रोड और ग्राम कालासुरा रोड रोलाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम आशापुरी टेकरी इन्दौर निवासी संतोष पिता प्रेमसिंह और राजकुमार पिता अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2245 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काकंडपुरा मंहूगांव से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कांकडपुरा मंहुगांव इन्दौर निवासी रितेश उर्फ कालू पिता श्यामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयेंकीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के पास ग्राम गवालू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवालू इन्दौर निवासी सुभाष पिता हरि ढालसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 5 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगंमपुरा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 11/2 बियावानी धार रोड इंदौर निवासी शुभम उर्फ पम्मी पिता शकंरलाल गदेलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गई।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 09.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ती नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 23 पंचमुर्ती नगर इंदौर निवासी अतुल पिताकिशोरीलाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंम्बोसिस कालेज के पास बडा बागडदा गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 114 जें ब्लाक नैनोद मल्टी गांधीनगर इंदौर निवासी सुभाष पिता प्रकाश खुपराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।