Monday, April 30, 2018

यातायात पुलिस के सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018 का हुआ समापन



इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018- भारत सरकार परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष 2018 में आम जनता को जागरूक करने के लिये यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया था। इस परिपालन में जिला इन्दौर में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2018 तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सड़क सुरक्षा पखवाडा आयोजित किया गया था। यातायात पुलिस द्वारा इस पखवाडे में आम जनता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये । यातायात पुलिस द्वारा पखवाडे को बडे जोर शोर से आयोजित किया गया।
समापन कार्यक्रम माननीय महापौर महोदया मालिनी गौड की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया ।  कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन श्री अजय कुमार शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी, इन्दौर के अतिरिक्त नगर पालिका के सभापति श्री नरूका, श्री शंकर लालवानी आईडीए अध्यक्ष, शहर के सभी पार्षदगण एवं शहर के प्रतिष्ठित लगभग 900 गणमान्य उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान, द्वारा सप्ताह मे ंविभिन्न 35 संस्थानों के सहयोग से वाहन चालकों के लिये नैत्र परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण, शुगर परीक्षण, बाईक रैली, कार रैली साईकिल रैली, मानव श्रृखंला शहर के प्रमुख चौराहो ंपर फेक्स, बैनर एवं विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया गया। श्री चौहान द्वारा सभी गतिविधियों की लघु फिल्म अतिथि प्रस्तुत की गई।  शासन की मंशा अनुरूप जिला इन्दौर में यातायात पुलिस के प्रयासों से गतवर्ष की अपेक्षा लगभग 20 प्रतिशत दुर्घटनाओ ंमे ंमृत्यु को रोका गया।  श्री चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि इस सप्ताह द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगभग 3 लाख लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जोडा गया।  यह जनजागृति के बिना संभव नही था।       इसके पश्चात्‌ महापौर महोदया श्रीमती मालिनी गौड द्वारा दुर्घटना कम करने के प्रयासों की समीक्षा करते हुये यातायात पुलिस एवं नगर पालिका निगम इन्दौर द्वारा समन्वय स्थापित कर वर्ष 2017 में चिन्हित किये गये 11 ब्लैक स्पॉट पर कार्यवाही करने का आद्गवासन दिया गया।  श्रीमती गौड द्वारा बताया गया इन्दौर स्वच्छता में न.1 केवलइन्दौरवासियों के जागरूक एवं किये गये प्रयासो ंसे हुआ है अब इन्दौर को यातायात में भी नम्बर 1 बनाने का समय आ गया है।  यातायात शहर का आईना होता है यदि हम सभी मिलकर प्रयास करें और यातायात नियमों का पालन करें तो निश्चित रूप से इन्दौर यातायात मे ंभी अपना स्थान प्राप्त कर सकता है।

इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा ली गयी मैरिज गार्डन संचालको की बैठक




इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर शहर में लोगों की सुरक्षा व अपराध नियत्रंण को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में, इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.04.18 को श्री जी वाटिका फूटी कोठी पर शहर के पश्चिम क्षेत्र के अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, एरोड्रम, गांधीनगर, सदर बाजार एव मल्हारगंज   क्षेत्र में स्थित मैरिज गार्डन के संचालकों व मैनेजरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
                उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी की विशेष उपस्थिति मे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई, थाना प्रभारी गांधीनगर श्री आर एस शाक्तावत, थाना प्रभारी एरोड्रुम श्री आर डी कानवा, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री आर के सिंह और थाना प्रभारी मल्हारगज श्री पवन सिंघल के साथ उपरोक्त थाना क्षेत्रों में स्थित मैरिज गार्डन के संचालकगण व मैनेजर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा गार्डन संचालकों को सभी सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के पालनकरने के बारें में समझाईश देते हुए, गार्डन में शादी व मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये गार्डन में सुरक्षा गार्ड रखने व उसका चरित्र सत्यापन करवाने, गार्डन में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगावाने तथा सभी सुरक्षा संबंधी बातों को ध्यान रखने के साथ ही किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधी लगने पर, तत्काल पुलिस को संपर्क करने संबंधी निर्देश दिये गये। उनके गार्डन में कार्यक्रमों यातायात व्यवस्था बाधित न हों इसके लिये उचित पार्किंग व्यवस्था करने की भी हिदायत दी गयी।






ढाबे की आड़ में अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी, क्राईम बांच इंदौर की गिरफ्त में




इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी एवं इनके क्रय-विक्रय की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
                क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्यवाही करने के टीम का गठन किया गया, इसी कड़ी में थाना जूनी इंदौर क्षेत्र स्नेह नगर में अवैध गांजे का परिवहन किये जाने की सूचना टीम को प्राप्त हुई जिसकी तस्दीक करते हुये थाना जूनी इंदौर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये एक संदिग्ध व्यक्ति को एक सफेद प्लास्टिक की बोरी बांधकर ले जाते हुये रोका। उक्त व्यक्ति से उस मटमेले रंग की बोरी के अंदर क्या समान है? पूछने पर वह पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयत्न करने लगा किंतु बाद बोरी की तलाद्गाी लेने पर उसके अंदर गांजा होना पाया गया। अवैध गांजा पाये जाने से उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम हरेन्द्र जायसवाल पिता रामलखन जायसवाल उम्र 44 साल निवासी ग्राम डबल चौकी जिला देवास का होना बताया। आरोपी से गांजे के संबध में पूछताछ करने पर उसने उक्त गांजा चापडा़ जिला देवास से खरीद कर लाना बताया।
आरोपी ने बताया कि वह ढाबा संचालक होकर शराब के ठेके में सेल्समेन का कार्य भी करताहै एवं करीब एक वर्ष से ग्राम चापडा़ जिला देवास से गांजा लाकर इंदौर शहर में नशाखोरों को सप्लाई करता था। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया। थाना जूनी इंदौर पर अप.क्र. 199/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व का आरोपी के पास से कुल 02 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना खुडैल में पूर्व में अवैध शराब बेचने के भी तीन प्रकरण पंजीबद्व है।
इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपी हरेन्द्र से अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करता है आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर अन्य आरोपियां की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जाएगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 46 आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी नाले के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोलू पिता मुन्नालाल, दिलीप पिता कालूसिंह, देवेन्द्र पिता गेंदालाल, बबलू पिता हीरालाल बागड़ी तथा सतीश पिता बनेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2130 रू. नगदी वताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 19.55 बजें, लोहामण्डी पार्किंग गुमटी की आड़ से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लक्ष्मण पिता कृष्णराव, अमन पिता हल्के अहिरवार, रामचंद्र पिता नारायण राव तथा मोहन पिता हुकुमचंद अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर  द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को नगन निगम झोन कार्यालय विजय नगर के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आनंद बाजार इंदौर निवासी राहुल उर्फ आदी पिता रविकांत बारोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 840 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापू नगर पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 193 नई जीवन की फेल इंदौर निवासीआकाश उर्फ अज्जू पिता राजेश जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।        
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 15.50 बजें, बाणगंगा नाका मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 858 महेश यादव नगर इंदौर निवासी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौरपुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 90 विश्वकर्मा नगर के बाहर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, चन्द्रप्रकाश पिता राजकुमार खन्ना, जोगेश पिता परमानंद पाटिल, अशोक पिता गंगाराम मारू, हेमंत पिता राजकुमार खन्ना तथा दीपक पिता अमर सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 19 हजार रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 22.00 बजें, ग्राम ललेडी जंगल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो.मकबूल पिता अजीज, सादिक पिता युनूस मंसूरी, इकबाल पिता अयूब, इलियासपिता चांद खां, मुस्तकीम पिता अब्दुल हाकिम, वसीम पिता रशीद, अ.हाकिम पिता अ.हामीद, सादिज पिजा रईश, समीर पिता अब्दुल हमीद, मो.नौशाद पिता मो.हनीफ, गुफरान पिता अयूब तथा मुबारिक पिता अकिल उर्फ कल्लू भाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 64200 रू नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुल्फाखेड़ी आम रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 25 इन्द्रानगर सुल्फाखेड़ी राजमोहल्ला इंदौर निवासी समादन तायडे पिता नारायण तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
                पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 13.15 बजें, दुबे कालोनी के पास सिरपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दुबे पैलेस कालोनी सिरपुर इंदौर निवासी योगेश उर्फ पंडित पिता सोहन पल्ले को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।   
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 18.50 बजें, गोम्मटगिरी तिराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम आमखेड़ी जिला उज्जैन निवासी मुकेश पिता खैमा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 20.00 बजें, महांकाल ढाबे के सामने बायपास रोड़ मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मांगलिया इंदौर निवासी विक्रम पिता मोतीलाल खण्डेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 17.10 बजें, चिराखान फांटा ग्राम धन्नड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बेटमा निवासी उमराव सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1430 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी कलमेर के पास जम्बूड़ी हप्सी एवं सिद्धार्थ नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आगर रोड़ संपत नगर उज्जैन निवासी रहुल पिता विक्रम तथा शाही सुमन कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी गोपाल उफ्र गट्‌टू पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।           
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 01.30 बजें, सुदामा नगर झोपड़ पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सुदामा नगर झोपड़ पट्‌टी इंदौर निवासी रोहित पिता गुलाबसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।