Thursday, July 7, 2011

Fkkuk izHkkjh;ks dh uohu inLFkkiuk
bUnkSj &fnukad 07 tqykbZ 2011& ofj"B iqfyl v/kh{kd bankSj Jh iou JhokLro us crk;k fd iz’kklfud vk/kkj ij fuEukafdr fujh{kdks dks muds uke ds lEeq[k n’kkZ;s vuqlkj LFkkuks ij vLFkkbZ :i ls vkxkeh vkns’k rd inLFk fd;k tkrk gS %&
dzekad
uke
uohu inLFkkiuk
1
Jh larks"kflag HknkSfj;k Fkkuk izHkkjh ijns’khiqjk
Fkkuk izHkkjh ylwfM+;k
2
Jh vCnqy gehn [kku
Fkkuk izHkkjh ijns’khiqjk
3
Jh lqjs’k lStokj
Fkkuk izHkkjh eYgkjxat
4
Jh th-vkj- xksfy;k
Fkkuk izHkkjh xkSreiqjk ¼Jh uouhr Hklhu Hkk-iq-ls- ds izf’k{k.k iw.kZ gksus ls½
5
Jh 'ksysUnz flag cSl
थानाप्रभारी पन्ढरीनाथ (श्री ब्रजेष कुषवाह के उपचाररत होने से

प्रीतमलाल दुआ सभागृह, में तीन दिवसीय सेमीनार मे, यातायात पुलिस से आम जनता की अपेक्षायें विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये गये

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि श्री प्रीतमलाल दुआ सभागृह में यातायात पुलिस में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये आयोजित तीन दिवसीय कार्यषाला में आज दूसरे दिवस सेनि.पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.राणावत, अध्यक्ष जनकार्य समिति नगरपालिक निगम के श्री जवाहर मंगवानी,यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी श्री समीर शर्मा आदि वक्ताओं ने यातायात पुलिस से आम जनता की अपेक्षायें विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये ।
            सेनि.पुलिस अधीक्षक श्री राणावत व्दारा कार्यषाला में उपस्थित सभी यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात पुलिस के कठिन कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने के सम्बन्ध समझाईष देते हुए बताया कि यातायात बल का प्रत्येक सदस्य अपने प्वाईन्ट पर पूरे उपस्थित रहकर बिना किसी पक्षपात के अपना कर्तव्य निर्वहन करें तो निष्चित ही आम वाहन चालक का ध्यान उसकी ओर अवष्य जाता है,और काफी संख्या में वाहन चालक यातायात पुलिस के संकेत का पालन करते है ।
यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी ने व्यख्यान प्रोजेक्टर एवं लेक्चर के माध्यम व्यक्त करते हुए सभागृह में उपस्थित सभी यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ।  उन्होने बताया कि अधिकॉष वाहन दुर्धटनाओं में स्वयं वाहन चालक की लापरवाही,जल्दबाजी, से होती है,उस दुर्धटना एक व्यक्ति की गल्ती से एक से अधिक परिवार आर्थिक,मानसिक रूप से कई साल तक प्रभावित रहता है,और कई बार तो दुर्धटना प्रभावित परिवार का भविष्य पूरी तरह से अन्धकारमय हो जाता है । श्री जोषी ने सभागृह में उपस्थित यातायात अधिकारी एवं कर्मचारियों यह अपील की आम वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें,सुरक्षित वाहन चालन कर स्वयं अपनी एवं अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा का ध्यान रखे, जिससे लगातार बढ़ रही दुर्धटनाओं पर नियन्त्रण लग सके एैसी अपेक्षा यातायात पुलिस के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारियों की आम जन को है ।
          अध्यक्ष जनकार्य समिति नगरपालिक निगम श्री जवाहर मंगवानी एवं सभागृह में उपस्थित यातायात अधिकारी/कर्मचारियों के बीच रोचक प्रसंग वर्तमान में बी.आर.टी.एस. के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य से उत्पन्न यातायात समस्या,सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण से उत्पन्न होने वाले यातायात व्यवधान,निगम की कूड़ा गाड़ी तथा कचरा पेटियों से उत्पन्न यातायात अव्यवस्था तथा सड़क अतिक्रमण के कारण उत्पन्न यातायात अव्यवस्था के सम्बन्ध में सम्पन्न हुई । श्री मंगवानी ने यातायात अधिकारियों एवं कर्मचारियों व्दारा पूछे गये प्रष्नों के उत्तर भी अपनी शैली में उपस्थित यातायात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देकर पूरे सभागृह में का वातावरण गुदगुदा देने वाली हंसी में परिवर्तित कर दिया ।  अपने व्याख्यान में अंत में उन्होने स्पष्ट किया है,वर्तमान में सड़कों का विकास, सिवरेज लाईन,नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत किये जाने वाले कार्य एवं वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या से यातायात समस्याओं उत्पन्न है, लेकिन एैसी समस्या का निराकरण हेतु लगातार प्रयास बहुत तेजी से चल रहा है । जब तक यातायात पुलिस बल के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी के साथ ही साथ नगरनिगम का अमला भी लगातार सजग रहकर यथा संभव एैसी समस्याओं पर संयुक्त समाधान कर नगर के वाहन चालकों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वाहन चालन के मार्ग को प्रषस्त करने हेतु दृढ़ संकल्प रहेगा ।
             मध्यान्ह बाद श्री समीर शर्मा व्दारा  ने अपने व्यख्यान में विषेष से वर्तमान में आम वाहन चालक एवं नगर की आम जनता यातायात पुलिस से क्या अपेक्षा करती है,और यातायात पुलिस से किस प्रकार का व्यवहार चाहती है उसके सम्बन्ध में कई प्रष्नगत विचार व्यक्त करते हुए नगर की यातायात पुलिस का व्यवहार,बाहर से आने वाले यात्रियों एवं वाहन चालकों के लिये अविस्मरणीय रहे, एैसी षिष्टता एवं सौम्य वार्तालाप की अपेक्षा आम वाहन चालकों को रहती है और यातायात पुलिस को इस पर विषेष ध्यान रखकर अपने दैनिक कर्तव्य निर्वहन में उतारने में एवं इसमें लगातार वृध्दि करने की आवष्यकता पर बल दिया । 

बिना मीटर डाउन किये मनमाने रेट पर यात्रियों को लाने ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द अभियान

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११-यातायात पुलिस व्दारा बिना मीटर डाउन किये मनमाने किराये ठहरा कर ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द आज पुनः अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में यातायात पुलिस व्दारा आज नगर के प्रमुख चौराहों पर यातायात बल लगाकर पैसेंजर आटोरिक्षा की आकस्मिक चेकिंग करते हुए २२ आटोरिक्षा वाहन को पकड़ कर जप्त किये गये तथा इनके चालान न्यायालय भेजे गये। यातायात पुलिस व्दारा पूर्व में इस प्रकार का अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही थी, कुछ दिवसों के अन्तराल के बाद पुनः यह अभियान चलाकर मनमाने किराया ठहरा कर यात्रियों को लाने ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों पर जारी की है । साथ ही नगर के आम यात्री जो कि यात्रा करते समय आटोरिक्षा वाहन का इस्तमाल करते है,उनसे भी अपील की है कि वे आटोरिक्षा वाहन में बैठते हुए मीटर डाउन करवाये तथा मीटर से आटोरिक्षा चालक को भाड़ा दें । यदि यात्री को एैसा लगता  है कि उक्त आटोरिक्षा का मीटर तेज और ज्यादा किराया बता रहा है, तो ऐसे ऑटोरिक्षा वाहन के विरूध्द यातायात पुलिस में षिकायती कार्ड भरकर कार्यवाही भी करा सकता है ।

राजेन्द्र नगर क्षेत्र में हुई महिला गिरीजा पति निक्कु उर्फ निखिल की हत्या करने वाले ०४ आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम, इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ०३.०७.११ को थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत, कुदंन नगर में हुई महिला गिरीजा पति निक्कु उर्फ निखिल की नृषंस हत्या के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा फरारी कुख्यात बदमाषो को पकड़ने हेतु निर्देष दिये गये। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज राय एवं उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के निर्देषन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्रआर. दीपक पवांर, आरक्षक रजाक खान, भगवानसिंह, मनीष तिवारी, मनोज राठौर, अजय चौहान एवं सैनिक रवि द्वारा, उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
        क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजेन्द्र नगर में हुई उक्त महिला की हत्या का मुख्य आरोपी विजय धोलपुरे निवासी कुदंन नगर इंदौर अपनी इंडिका विस्टा कार में साथियो सहित रतलाम में देखा गया है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर निर्देष प्राप्त कर क्राईम ब्रांच की उक्त टीम एवं थाना राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा आरोपियो की धरपकड़ हेतु रतलाम पहुॅचकर मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक इंडिका विस्टा क्रं. एमपी-०९/सीजे/५७५१ को रतलाम स्टेषन के पास रोककर चैक किया तो उसमें हत्या के मुख्य आरोपी १. विजय पिता रूपचंद धोलपुरे निवासी कुदंन नगर इंदौर, २. विक्रम उर्फ विक्की पिता बाबूलाल निवासी लाबरिया भैरू, माली मोहल्ला झोपड़पट्टी इंदौर, ३. विनोद पिता राजू जागले निवासी कुदंन नगर इंदौर, ४. गोकुल पिता छोटेलाल मराठी निवासी राजनगर इंदौर मिले। चारो आरोपियो को पकड़कर इंदौर लाकर पूछताछ की गई तो प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विजय धोलपुरे ने बताया कि उसका प्रापर्टी का विवाद निखिल हाण्डे उर्फ निक्कु से चल रहा था। पूर्व में निखिल व विजय दोनो में दोस्ती थी, परंतु प्रापर्टी के कारण दोनो मे आए दिन विवाद होने गला। घटना के एक दिन पूर्व विवाद के दौरान निक्कु ने विजय को चांटे मार दिए थे तब विजय ने निक्कु को रास्ते से हटाने का सोच लिया। विजय ने अपने साथियो के साथ प्लान बनाकर निक्कु को फूटी कोठी पर टक्कर मारकर हत्या करना चाहा परंतु असफल होने पर निक्कु की तलाष करते हुए उसके घर कुदंन नगर जा पहुॅचा। निक्कु के न मिलने पर विजय ने अपने साथियो के साथ मिलकर निक्कु उर्फ निखिल की पत्नी गिरीजा की नृषंस हत्या कर दी।
    आरोपियान को थाना राजेन्द्र नगर को सुपुर्द किया गया है जहॉ आरोपियो से हत्या के संबंध में अग्रिम कार्यवाही कर पूछताछ की जा रही है।

थाना हातोद में चन्दन चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, चन्दन की लकड़ी कीमती ५० हजार रूपये की बरामद

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमति कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैयद एवं उनकी टीम के सउनि नरेष तिवारी, प्रआर. अन्थ्रेस एक्का, आरक्षक दौलतराम, अषोक, श्रीकिषन गुुर्जर ने थाना हातोद में दो चन्दन चोरो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ५० हजार रूपये का चंदन जप्त किया।
        थाना हातोद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी भैरूसिंह पिता लालसिंह जाति बागरी (३६) निवासी ग्राम बरण्डवा थाना मक्सी जिला शाजापुर तथा पदम पिता प्रहलाद जाति बागरी (२९) निवासी सदर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनके द्वारा दिनांक २२.०६.११ व दिनांक २३.०६.११ को पालिया रेल्वे स्टेषन के पास फरियादी अखिलेष पिता प्रकाष दवे (३०) निवासी ग्राम पालिया के घर के आंगन से चन्दन के पेड़ो की लकड़ी काट कर ले जाना स्वीकार किया। उक्त चंदन चोरी के संबंध में थाना हातोद पर अपराध क्रं. १६०/११ तथा १६१/११ धारा ३७९ भादवि पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पकड़+े गये उक्त दोनो आरोपियो की निषादेही पर आरोपियो के घर से ५० हजार रूपये कीमत की चन्दन की लकड़ी तथा लकड़ी काटने का कटर बरामद किया गया है। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। 

लाबरिया भेरू क्षेत्र के कुख्यात बदमाश गोलू उर्फ सतीश पिता रामू बरगुंण्डा को एन.एस.ए में निरूध कर सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के निर्देषन में, थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया व उनकी टीम द्वारा गोलू बरगुण्डा नि. लाबरिया भेरू झोपडपटटी के विरूध एन.एस.ए प्रकरण श्रीमान जिलादंडाधिकारी महोदय इंदौर के न्यायालय प्रस्तुत किया डीएम महोदय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा ३ (२) के अन्तर्गत आरोपी को विधिवत निरोध में लिया जाकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा जा गया है।
        लाबरिया भेरू, थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुख्यात गुंडा बदमाश गोलू उर्फ सतीश पिता रामू बरगुण्डा नि लाबरिया भेरू झोपड़पटटी इंदौर पर शहर के विभिन्न थानो पर १३ गंभीर आपरााधिक प्रकरण दर्ज है इसकी फायर आर्म्स रखने की भी ख्याती है। इसके अपराधों में प्रमुखता से व्यापारियो से अवैध हफ्‌ता वसूली, लूट, रास्ता रोककर एवं घरों मे घुसकर मारपीट, गुंडागर्दी, अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्र्ज है। गोलू बरगुण्डा ने दिनांक २.७.११ को भी लाबरिया भेरू के आशिक पिता अब्दूल लतीफ की दूकान पर जाकर चाकू अड़ाकर उससे लाबरिया भेरू क्षेत्र में व्यापार करने की एवज मे १००० रूपयें हफता की मांग की वर्ष २०१० में भी आरोपी ने व्यापारी आशिक पिता अब्दूल लतीफ को दराता मारकर उसके दूकान के गल्ले में रखे रूपयें लूट लिये थे वर्ष २००९ में भी इसे जिलादंडाधिकारी इंदौर ने जिलाबदर किया था तद्परांत भी कुख्यात बदमाश के आचरण में कोई सुधार नही हुआ है। 
        दिनांक ०२.०७.११ को बदमाश ने लाबरिया भेरू क्षेत्र में आंतक मचाकर लोंकशांती व्यवस्था भंग कर दी थी जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है छत्रीपुरा, टी.आई. अनिरूध वाधिया ने मय फोर्स के मोके पर पहूचकर लोकशांती व्यवस्था बहाल कर इसके विरूध एन.एस.ए प्रकरण श्रीमान जिलादंडाधिकारी महोदय इंदौर के न्यायालय प्रस्तुत किया डीएम महोदय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा ३ (२). के अन्तर्गत आरोपी गोलू बरगुण्डा नि. लाबरिया भेरू झोपडपटटी को विधिवत निरोध में लिया जाकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा जा गया है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ के १२.१० बजे मोतीतबेला इंदौर निवासी गौरव पिता बाबू भाट (२२) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
           पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी गौरव भाट एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत १६ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ०३ मार्च २०११ से ०६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी गौरव पिता बाबू भाट (२२) निवासी मोतीतबेला इंदौर को ०६ जुलाई २०११ को इंदौर शहर में पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१३ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को १३ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बिच्छुखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेन्द्र, राकेष तथा देवनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को १७.०० बजे बस स्टैण्ड मानपुर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही मानपुर के रहने वाले सत्यनारायण पिता रामकिषन (४६), रवि उर्फ गोट पिता कैलाषचंद्र अग्रवाल (३८), भिलावी निवासी अनिल पिता उदयसिंह (२३), गोडकुऑ निवासी दारसिंह पिता बुधिया (३२) तथा खुर्दीवार निवासी लक्ष्मण पिता तोलाराम भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३ हजार ३८५ रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को १८.०० बजे आमवाला रोड़ चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले डायमंड पैलेस निवासी मुख्तयार पिता साबिर अहमद (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी परिसर के पीछे इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १०० गंगानगर एरोड्रम इंदौर निवासी भारत पिता शंकरलाल पुरोहित (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को १०.३० बजे गौतमपुरा मैदान से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सीपी नगर इंदौर निवासी आकाष पिता सुभाष (१६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८७५ रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०११ को १०.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३११ कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी विनोद पिता रामपाल (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।