इन्दौर-दिनांक
08 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
17
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 117
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 03
गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 फरवरी 2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
07 फरवरी 2019 को 20.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा चौराहा
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ऋषि पिता महेश
सैनी, राजेश पिता गोविंदराम महेश्वरी, पवन पिता
ओमप्रकाश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण
जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 15.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती चौक बालाजी आटो गैरेज मंहू
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लालजी की बस्ती
मंहू निवासी मन्नुलाल पिता लक्ष्मण यादव को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 100
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07
फरवरी 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर
टेकरी नाले के पास से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
लखन
पिता प्रहलाद, रमेश पिता सुर्यभान वोराडें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 फरवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07
फरवरी 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खालसा चौक निरंजनपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कबीरखेडी
इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता दिनेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 07 फरवरी 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर इन्दौर से अवैध
शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, अभय पिता रमेश भिलवारें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 07 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
विदुर नगर तिराहा और अहीरखेडी काकंड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
253
हशनजी नगर निवासी निलेश पिता प्रहलाद परमार और अहीरखेडी काकड निवासी शुभम पिता
रमेश लोदवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07
फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी की किराना दुकान के सामनें ग्राम जम्बुडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, ग्राम जम्बुडी सरवर थाना हातोद निवासी सुभाष
पिता शिवनारायण चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07
फरवरी 2019 कों 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुरलाखेडी ब्रिज के पास मांगलिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
डीएलएफ
के पीछे मांगलिया निवासी पकंज पिता रामचंद्रराठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1080 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 कों 10.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां वैष्णवी राजस्थानी ढाबा चौरल
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गवालु
निवासी कांताबाई पति राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07
फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी दरगाह मैदान खजराना और
मयुर हॉस्पीटल के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, टैगौर
स्कुल के पास खजराना निवासी विनोद पिता रामसिंह टुडे और हिना कालोनी बिलाल मस्जिद
के पास खजराना निवासी शहीद पिता मो यूसुफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू और एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक
07 फरवरी 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, 214 क्लर्क कालोनी निवासी यशवंत पिता दामोदर लोधी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07
फरवरी 2019 को 12.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी
कलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुसाखेडी निवासी
राहुल पिता मुकेश पिता केशरसिंह मुवेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 07 फरवरी 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी जुनी इन्दौर ब्रिज के पास से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, सोहन पिता मुकेश मोटें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 07 फरवरी 2019 को 14.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर बगीचा महावर नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, अंकित पिता किशोर पारोचें को पकडागया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।