Saturday, August 8, 2020

रात्रि गश्त में चेकिंग के दौरान अवैध शराब का परिवहन करते एक आरोपी सिमरोल पुलिस की गिरफ्त मैं



·        आरोपी से 11 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती एक लाख पचास हजार रुपये तथा न्यू कार टोयोटा GLANZA कीमती दस लाख रुपये जप्त
·        सस्ती कीमत मैं खंडवा से शराब खरीदकर इंदौर मैं खपाने की थी योजना
·        मुखबिर सूचना पर तलाई नाका से चेकिंग एवं गश्त के दौरान धराया आरोपी

इंदौर- दिनांक 08 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर   हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अवैध  शराब एवं मादक पदार्थ की गतिविधियों पररोकथाम हेतु इनमें संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी  करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, डीएसपी मुख्यालय श्री अजय बाजपेई एवं थाना प्रभारी सिमरोल श्री धर्मेंद्र शिवहरे को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे।

                उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी सिमरोल द्वारा टीम  टीम को कार्रवाई हेतु लगाया गया था।  टीम को तलाई नाके पर चेकिंग एवं गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक नई बिना नंबर की कार टोयोटा GLANZA मैं अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बिना नंबर की कार खंडवा की तरफ से आ रही कार को रोककर चेक करते उसमें 11 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती एक लाख पचास हजार रुपए व एक बिना नंबर की कार कीमत दस लाख रुपए की जप्त की जाकर आरोपी मुनेंद्र पिता अरविंद सिंह राजावत, उम्र 25 वर्ष ,निवासी - ग्राम बसंतपुरा तहसील रोन थाना- रोन ,जिला- भिंड को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गाड़ी मैं बैठा दूसरा आरोपी अविनाश राजावत मौके से भाग गया। उक्त टीम द्वारा अत्यन्त लगन एवं मेहनत से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
                 उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी सिमरोल श्री धर्मेन्द्र शिवहरे के निर्देशन में उप निरीक्षक नायजा रावत ,आर.109 अनूप तिवारी, आर. 2747 सत्यजीत , आर.3485 रफीक व आर. 3485 कमल की सराहनीय भूमिका रही ।



o इंदौर एवं उज्जैन मे दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त मे ।



o   चोरी के 15 दोपहिया वाहन बरामद । जप्त वाहनों मे 11 एक्टिवा एवं 04 मोटरसाईकिल ।
o   थाना हीरानगर मे आरोपियों से गहन पूछताछ जारी ।
                                               
इन्दौर दिनांक 08 अगस्त 2020 - शहर इन्दौर मे चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शहर के सभी थानों को उक्त घटनाओ की रोकथाम एवं आरोपियो धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन- 3, इन्दौर (पूर्व) शशीकान्त कनकने तथा नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे लगभग 08 लाख रूपये कीमती चोरी के 15 दो पहिया वाहन बरमाद करने मे सफलता हासिल की है ।
                दिनांक 07/08/2020 की रात में बापट चैराहा पर थाना हीरानगर के पुलिस दल को वाहन चेकिंग के दौरान मेघदूत नगर से बापट चैराहे की ओर एक एक्टिवा पर दो युवक एवं एक मोटरसाईकल पर तीन युवक आते दिखे जो चेकिंग पाईन्ट को देखकर वापस मुड कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे तत्काल मौके पर ही पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया जिनसे पूछताछ किये जाने पर उनके नाम पते 1.आकाश उर्फ भूरी पिता राजेश जटिया उम्र 18 साल नि 237/7 मेघदूत नगर इन्दौर 2.महेन्द्र पिता बद्रीलाल ठाकुर उम्र 26 साल नि. 40 कबीट खेडी इन्दौर 3. जतिन पिता राजू सिंह वर्मा उम्र 18 साल नि 313/18 मेघदूत नगर इन्दौर 4. शिवा उर्फ हर्ष पिता यशवंत सिंह हाडा उम्र 18 साल नि 237ध्7 मेघदूत नगर इन्दौर 5. मजहर पिता मोहम्मद खान उम्र 28 साल नि 48/5 अवन्तीपुरा विष्णू गली उज्जैन के होना पाये गये तथा उनके पास मिली एक्टिवा एवं मोटरसाईक उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया ।
                                पकडे गये आरोपियों से गहन पूछताछ के दौरान उनके द्वारा इन्दौर एवं उज्जैन के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी किये गये 15 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है जिनमे से आरोपी आकाश से 02 एक्टिवा  एंव 01 मोटरसाईकल , आरोपी महेन्द्र से 04 एक्टिवा , आरोपी जतिन से 01 एक्टिवा , आरोपी शिवा से 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाईकल तथा आरोपी मजहर खान से 04 एक्टिवा व 01 पल्सर मोटरसाईकल बरामद हुई है । जप्त वाहनो की कीमत लगभग 8 लाख रूपये है । आरोपियों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकट हुये कि आरोपी आकाश शिवा एवं जतिन वाहन चुराते है और फिर इन्दौर में आरोपी महेन्द्र तथा उज्जैन में आरोपी मजहर को बेच देते है तथा इस प्रकार वाहन चोरी करके उक्त सभी आरोपियों द्वारा यह अभ्यासतः व्यापार किया जाना पता चला है ।
                                आरोपियों से बरामद हुये वाहनो में 09 वाहन इन्दौर के थाना हीरानगर,लसूडिया ,तिलकनगर ,सहित अन्य थाना क्षेत्र से चुराये गये है एवं 06 वाहन उज्जैन के विभिन्न थाना क्षेत्रो से आरोपियों द्वारा चुराये गये है। बरामद वाहनो के स्वामित्व का पता उठाया जा रहा है एवं संबधित थानो से संपर्क किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोपियो के विभिन्न थानो मे पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्रथक से प्राप्त की जा रही है । सभी आरोपियों से थाना हीरानगर में गहन पूछताछ की जा रही है जिससे कि अन्य वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है ।
                उक्त कार्यवाही में थाना हीरानगर के सउनि दिनेश अवास्या, प्र आर राकेश चैहान, आर.जितेन्द्र गोयल, आर.ओंमप्रकाश, आर.जितेन्द्र मण्डलोई ,आर.रविपाल, आर. मनोज पटेल ,आर. विशाल जादौन ,आर.विनोद पटेल,तथा आर.महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।



o फर्जी बोरबेल खनन की अनुमति बनाने वाले आरोपी थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में



o   एसडीएम के फर्जी सील व हस्ताक्षर का प्रयोग कर बनाते थे फर्जी अनुमतियाँ
o   आरोपीगण से बोरबेल खनन की फाईलें , एसडीएम की तीन फर्जी सीले व रबर की सीले बनाने की मशीन व साम्रगी जप्त
               
इन्दौर दिनांक 08 अगस्त 2020 - श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध रूप से हो रहे बोरबेल खनन की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारत्मय मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये थे । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा कार्य योजना बनाकर समस्त  थाना प्रभारियों को सूचना संकलन कर  आवश्यक कार्यवाही करने हेतु  निर्देशित किया गया था ।
                                दिनांक 05.08.2020 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी कनाडिया इन्दौर द्धारा एक पत्र प्रेषित कर शिकायत की गई थी कि उनके कार्यालय के नाम से ट्रेजर टाउन कालोनी थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर में बोरबेल खनन हेतु उनके फर्जी हस्ताक्षर व सील लगाकर कुटरचित अनुमतियाँ जारी की गई है। उक्त पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हूए थाना राजेन्द्र नगर पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 403/2020 धारा 420,466,468,471 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान बोरबेल अनुमति की प्रक्रिया की समस्त कडियों की गहनता से जांच की गई व व्यापक पुछताछ की गई जिसमें पाया गया कि मुसाखेडी स्थिती नगर निगम जल संधारण विभाग खण्ड 02 कार्यालय तक अनुमति की फाईल का विधिवत मूवमेन्ट रहा था तथा उसके बाद फाईल एसडीएम कार्यालय न पहुंच कर बीच से  ही गायब कर फर्जी अनुमति आवेदक को प्रदान कर दी गई थी। विवेचना के आधार पर उक्त कार्यालय में कम्प्युटर आपरेटर का कार्य करनेवाले अंकित पिता सतीष चन्द्र तिवारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहन पुछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बोरबेल एजेन्ट नमित नरूला निवासी स्कीम 54 विजय नगर के साथ मिलकर फर्जी बोरबेल अनुमतियाँ तैयार कर आवेदकों को देना बताया । आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।
                आरोपी अंकित की सूचना पर नमित पिता विजय नरूला उम्र 31 वर्ष निवासी 169 एफएच स्कीम 54 विजय नगर इन्दौर को अभिरक्षा में लेकर व्यापक पुछताछ की गई तथा आरोपी के मेमोरेण्डम पर बोरबेल अनुमति से संबंधित फाईले तथा फर्जी अनुमति तैयार करने में प्रयुक्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी की फर्जी सीले , उक्त सील बनाने में प्रयुक्त सील बनाने की मशीन तथा सील बनाने में प्रयुक्त सामग्री जप्त की गई है व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपीगण से गहनता से पूछताछ की जा रही है । पूछताछ में आरोपीगण द्धारा बताया गया की जोन कार्यालय से प्राप्त होने वाले अनुमति की फाईलों को आरोपी अंकित तिवारी प्रक्रिया अनुशार कार्यवाही पूर्ण कर अपने कार्यालय से एसडीएम कार्यालय के लिये जावक कर देता था । परन्तु फाईल को एसडीएम कार्यालय न भेज कर नमित नरूला को दे देता था  और दोनों  के द्धारा फर्जी सील व हस्ताक्षर कर अनुमति का फर्जी आदेश तैयार कर आवेदक को संबंधित एसडीएम के कार्यालय के बाहर बुलाकर दे दिया जाता था  और नियमनुसार उस आदेश की प्रतिलिपी संबंधित विभागों को भी दे दी जाती थी । व्यापक पूछताछ जारी है ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक सुनील शर्मा, उनि ए एस बिलवार ,आर. 302 सतीष, आर. 140 संजय चावडा, आर.2958 प्रदीप बघेल , आर.3949 रविकान्त शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 72 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 08 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 72 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन एवं 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती एवं 02 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 06 गैर जमानती एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर काकड कब्रिस्तान के पास पेड की आड में सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कब्रिस्तान के गेट के पास सिरपुर काकड इन्दौर निवासी रेखा और दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पवन निवासी धमनाय के मकान के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, आरीफ पिता रहीम बेग, कालूू पिता टुकडिया, पवन पिता रामेश्वर,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2150 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास कैलोद इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  म न 33 देवास नाका निवासी भगवानसिंह पिता निहालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 कांे 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलमेाहर मल्टी के पास भुरी टेकरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भुरी टेरकी निवासी शेखर बिरगडे और धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21000 रुपयें कीमत की 54 लीटर और एमपी09 वीएस 1383 बुलट जप्त की व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 19.50 बजें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृदांवन कालोनी वाली सडक मरीमाता चैराहा के पास इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, 90- 91 शिव नगर सांवेर रोड इन्दौर निवासी भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सुरेश और कमलाबाई पति हिंदुसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 कों 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 122 महोदव नगर आरोपिया के घर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122 महादेव नगर निवासी लक्ष्मी पति रामदेव लच्छे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25000 रूपयें कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रद्धा कालोनी एनएक्सएल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 336 सी प्रजापत नगर निवासी राहुल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता ढाबा के पास इन्दौर मंहु रोड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पवन, जय राजदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6380 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 12.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घास के कोठे मे ग्राम फली थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम फली थाना खुडेल निवासी जितेंद्र पिता धनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 93000 रुपयें कीमत की 189 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 1.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पांे स्ेटैैन्ड रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सी एम सेकंड 584 सुखलिया निवासी रंजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान के सामनें शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 139/10 मयुर नगर मुसाखेडी निवासी राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना आरटीओ के पास और महुनाका चैराहा काला घोडा के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 128 आकाश नगर थाना द्वारकापुरी निवासी हरपाल सिंह और 754 आकाश नगर निवासी गुलशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगलाखेडी पोल्ट्री फार्म के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गंगलाखेडी निवासी शाहरूख खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।