इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013-यातायात पुलिस द्वारा शीशों पर काली फिल्म लगी बसों के विरुद्ध कार्यवाही आरंभ की गई, जिसके कारण कुछ बस मालिकों द्वारा वाहनों से शीशे ही हटा लिये गये है, जिससे वाहन काफी असुरक्षित हो गया है । शीशें न लगने के कारण कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है । यातायात पुलिस अपील करती है, कि ऐसे असुरक्षित वाहनों पर तत्काल कॉच लगवा लिये जाये अन्यथा यातायात पुलिस आर.टी.ओ. के सहयोग से परमिट निरस्ती करण की कार्यवाही प्रारंभ कर देगी ।
Friday, March 29, 2013
01 अप्रेल 2013 से यातायात पुलिस का सात दिवसीय विशेष अभियान
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में प्रवेश करने वालें वाहनों (टेक्ट्रर, ट्राली, जीप आदि) में देखा जा रहा है कि वाहन के पीछे की ओर रिफलेक्टर लाईट/साईन नही लगे होते है, जिसे पीछे से आने वाले वाहनों को स्थिति स्पष्ट हो पाती है, और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी तारतम्य में यातायात पुलिस वोडाफोन के सहयोग से इन्दौर शहर के 4 स्थानों (छावनी, अनाजमण्डी, एयरपोर्ट से आने वाले मार्ग एवं आसाराम बापू चौराहे) पर दिनांक 01 अप्रैल 2013 सेसात दिवसीय विशेष अभियान चलाकर रेडियम के रिफलेक्टर/साईन के स्टीकर वाहनों पर निःशुल्क लगाये जायेगें।
महिलाओं से बैग छीनने वाले पकड़ाये
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- डीआईजी इंदौर श्री राकेशगुप्ता ने बताया कि शहर में बढ़ती हुयी बैग छीनने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पद्गिचम शहर श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेशकुमार सिंह के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया द्वारा एक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें संदेह के आधार पर आज अन्नपूर्णा पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन लड़को को ब्लैक कलर की पेशन मोटरसायकल पर जाते हुये गोपुर चौराहा पर रोका तो उपरोक्त तीनो युवक संदिग्ध लगे जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को बरगलाने की कोशिशकरने लगे। जिनसे सखती से पूछताछ करने पर इनमें से एक लड़के ने अपने साथियों के साथ दिनांक 20 मार्च 2013 को जागृति गिफ्ट शॉप वैशाली नगर से एक महिला से बैग छीनना स्वीकार किया, जिसमें सेमसंग कंपनी का एक मोबाईल फोन व नगदी 1000 रूपयें मिले थे। विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने वैद्गााली नगर इंदौर सेदिनांक 13 मार्च 2013 को एक और लेडिस पर्स जो पॉलिथीन मे रखा था लेना बताया जिसमें नगदी 500 रूपयें एवं सोनी इरिक्द्गान कंपनी का मोबाईल फोन मिला था।
आरोपियों ने लगभग आठ वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है, एक दो बार पैसा कम होने के कारण रिपोर्ट नही की गयी। उक्त युवको मे मुखय आरोपी अजय पिता विजय अग्रवाल (19) निवासी 596बी स्कीम नं 71 गुमास्ता नगर का है। जो कि गिरोह का सरगना है, अपने साथी तन्मय दांगे पिता दिलीप उर्फ संजय दांगे निवासी 22 सिरपुर धार रोड़ इंदौर के साथ मिलकर उसने पेशन प्लस मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमडी/2598 पर बैठकर अक्सर वारदात करना बताया है, जिसमें इनके साथी शिवा उर्फ शिब्बू पिता प्रकाद्गा राव (20) निवासी सरकारी स्कूल के पास सिरपुर एवं मोन्टू उर्फ विजय पिता राजेन्द्र सिंह निवासी 156 बजरंग नगर सिरपुर भी साथ में रहे है। जो अलग-अलग वारदातों मे साथ में रहे है।
आरोपियान अधिकतर वैद्गााली नगर, गौपुर कॉलोनी, चाणक्यपुरी चौराहा के आसपास वारदात के फिराक में रहते थे, जब भी कोई महिला पैदल बैग लेकर जाती दिखती तब ये ताक में रहते और तेज मोटरसायकल चलाकर उसके पास से बैग छीन लेते।आरोपी शातिर किस्म के है, जिनसे पूछताछ जारी है, इनसे और भी प्रकरणो का खुलासा होने की संभावना है।
एसटीएफ इंदौर द्वारा 05 हजार के ईनामी, फरार बदमाश को पकड़ा
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार शाही मध्यप्रदेशएस.टी.एफ. पुलिस मुखयालय द्वारा इंदौर, उज्जैन फील्ड इकाईयों के दौरा भ्रमण के दौरान निर्देद्गिात किया गया था कि अपने-अपने क्षैत्र में फरार, उद्घोषित/ईनामी बदमाशो के सक्रिय संगठित अपराधिक गिरोहों एवं कुखयात बदमाशो की धरपकड़ की जायें।
इसी तारतम्य में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द तिवारी म.प्र. एसटीएफ मुखयालय एवं उपपुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के निर्देशन में इंदौर फील्ड इकाई द्वारा निरीक्षक प्रभारी श्री शेलेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में फरारी ईनामी बदमाश आरोपी रतनलाल गुर्जर पिता भूरा जी गुर्जर निवासी ग्राम भिमल, तह. मावली जिला उदयपुर राजस्थान हाल मुकाम बृजनयनी कॉलोनी लिम्बोदी खंडवा रोड़ इंदौर जो कि थाना बिलपांक जिला रतलाम से मादक दृव्य पदार्थ के अपराध में करीब 06 वर्ष से फरार चल रहा था, को पकड़ा गया। आरोपी की रतलाम पुलिस को कई वर्षो सेतलाद्गा थी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिये राजस्थान व मध्यप्रदेशमें कई स्थानों पर अपने ठिकाने बदलता रहता था। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 05 हजार रूपयें का ईनाम उद्घोषित किया गया था, जिसे पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बिलपांक जिला रतलाम के सुपुर्द किया गया है, जिससे और भी कई मामलों में मादक दृव्य पदार्थो की तस्करी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।
09 आदतन, 29 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14 स्थायी, 25 गिरफ्तारी व 95 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 14 स्थायी, 25 गिरफ्तारी व 95 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते हुए 24 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले दीपक, अद्गाोक, राहुल, रवि, योगेद्गा, अरविंद, भगवान तथा रमेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 21.30 बजे अद्गारफी नगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले ईद्गााक, मेहमूद, मोहम्मद, ऐमुद्दीन, रजाक तथा फिरोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 17.20 बजे नई जीवन की फेलइंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले नंदू, राजकुमार, विनोद, भानू, राजू तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2105 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 20.45 बजे साउथ हाथीपाला इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले आनंद, फूलचंद्र, राजेद्गा तथा चंकी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनोरमागंज इंदौर से ऑटो रिक्द्गाा क्रं. एमपी-09/टीए/3053 मे अवैध शराब ले जाते हुए मिले बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी धनराज पिता कालूचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 20.30 बजे पटेल नगर खजराना से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली संध्याबाई पति धीमालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 02 लीटर देद्गाी कच्ची शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2013 को 19.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुरा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता शेरू पंवार (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)