Monday, August 22, 2016

इन्दौर पुलिस के आरक्षकों ने बचाईं तीन नागरिकों की जान



इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस के थाना हीरानगर के आरक्षकों द्वारा अपनी सक्रियता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, थाना क्षेत्र के तीन नागरिकों, जो कि अपनी पारिवारिक परेशानियों के कारण आत्महत्या का विचार बनाकर, प्रयासरत्‌ थे, उन्हे पुलिस द्वारा उचित समाझाईश व कार्यवाही करते हुए, उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
पुलिस थाना हीरानगर पर पदस्थ आरक्षक विनोद पटेल एवं सुनील यादव को दिनांक 18.08.16 की रात्रि में 02.30 बजे गश्त के दौरान एक व्यक्ति परिवर्तित नाम विक्की निवासी मेघदूत नगर इन्दौर, चन्द्र गुप्त मोर्य चौराहा पर संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। आरक्षको द्वारा उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं अपने ससुर व पत्नि से परेशान होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। इस पर से दोनों आरक्षकों ने उसे समझा कर रोका और उसके भाई को फोन लगाकर बुलाया तथा विक्की को समझाईस देकर उसके भाई के सुपुर्द कर उसकी जान बचाई।
इसी प्रकार पुलिस थाना हीरा नगर के आरक्षक चेतन सिसोदिया तथा मनोज पटेल ने दिनांक 21.08.16 को दिन में करीब01.00 बजे बीट भ्रमण के दौरान एक महिला परिवर्तित नाम गरिमा निवासी सी सेक्टर सुखलिया इन्दौर को रेल्वे ट्रेक एम.आर. 10 ब्रिज के पास रोते हुए देखा तो उससे पूछताछ की गयी। जिस पर उसने बताया की मैं अपने पति से झगड़ा कर परेशान होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही हूं। इस पर से दोनों आरक्षकों ने उसके पति को फोन लगाकर बुलाया तथा गरिमा को समझाईस देकर उसके पति के सुपुर्द कर उसकी जान बचाई।
ऐसे ही एक और प्रकरण में, पुलिस थाना हीरा नगर के आरक्षक प्रमोद शर्मा व आरक्षक रेवाशंकर चौहान को दिनांक 21.08.16 को रात्रि में 11.00 बजे बीट भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति परिवर्तित नाम राजेन्द्र निवासी गौरीनगर इन्दौर द्वारा अपने ही घर में दरवाजा बंद कर गैस की नली खोलकर माचिस से आग लगाकर आत्महत्या करने का मन बना रहा था, जिसकी सूचना उसके द्धारा 100 नम्बर पर की गई, जिसकी खबर उक्त दोनों आरक्षकों को मिलने पर, उनके द्वारा घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर आस पडोसियों एवं उसके मौसा को बुलाया तथा राजेन्द्र को समझाईस देकर उसके मौसा के सुपुर्द कर उसकी जान बचाई।
पुलिस थाना हीरा नगर के आरक्षकों विनोद पटेल, सुनील यादव,चेतन सिसोदिया, मनोज पटेल, प्रमोद शर्मा तथा रेवाशंकर चौहान द्वारा सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए, तीन आम नागरिकों की जान बचाने में अहम भूमिका रही है।

शातिर वाहन चोर व चेन स्नैचर, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन दोपहिया वाहन एवं एक सोने की चेन बरामद



इन्दौर 22 अगस्त 2016-इंदौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी मे लिप्त रहने वाले अपराधियो के विरुद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा एक शातिर वाहन चोर व चेन स्नैचर को चोरी के दोपहिया वाहनों तथा सोने की चेन सहित पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि, एक संदिग्ध व्यक्ति लाल बाग के पास मोटर सायकल बेचने की फिराक में बैठा है, जो हो सकता है चोरी की गाड़ी है। पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो, एक व्यक्ति हीरो पैशन गाड़ी पर बैठा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करने पर, उसने अपना नाम यश पिता हिमांशु दुबे (27) निवासी 27 साउथ राजमोहल्ला इन्दौर बताया।गाड़ी के कागजात के बारे में पूछने पर, उसके संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस द्वारा सखती से पूछताछ करने पर, उक्त गाड़ी चोरी की बताई, जो थाना छत्रीपुरा के चोरी के प्रकरण की पायी गयी। आरोपी ने पूछताछ में शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से भी वाहन चोरी करना बताया तथा थाना अन्नपूर्णा में कुछ समय पूर्व हुई चैन स्नेचिंग की घटना में सोने की चेन, चुराना स्वीकार किया हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से एमपी-09/एमसी-2210 नम्बर की हीरो पैशन मोटर सायकल, एमपी-13/एमएफ-4501 नम्बर की होण्डा एक्टिवा एवं एक टीवीएस स्टार सिटी मोटर सायकल सहित तीन दोपहिया वाहन तथा एक सोने की टूटी हुई चेन बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त शातिर वाहन चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में, सउनि डी.एस. तोमर, आर. राजेश मिश्रा तथा आर. प्रभु सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



14 वर्षो से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा आज दिनांक 22.08.16 को 14 वर्षों से फरार एक गैर जमानती वारंटी मुकेश पिता जानकीलाल जायसवाल (52) निवसी 96 नई आबादी फतेहाबाद थाना नीलगंगा जिला उज्जैन को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी मुकेश, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के अप. क्रं 29/02 धारा 279,338 भादवि के प्रकरण में वर्ष 2002 से फरार था, जिसका स्थाई वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहींमिल पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री वी.पी.शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 22 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
09 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 03 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगदम्बा रेस्टोरेन्ट छोटीग्वालटोली से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 640/9 नहेरू नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता चेतन सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 22 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 57 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


05 आदतन 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 05 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 14.25बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्‌टी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले अनिल पिता माधव सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 729 द्वारकापुरी इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता राधेश्याम साहू, 1315 द्वारकापुरी साहू ऑटो गैरेज के पास इंदौर निवासी अभिषेक पिता दिलीप पाण्डेय तथा गांव सिंहासा इंदौर निवासी श्रीराम पिता सीताराम बागडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2900 रूपये कीमत की 64 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 21.15 बजे,  सीपी शेखर नगर इमली के पेड के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, खेडा पति हनुमान मंदिर के सामने उस्मान सिद्धकी का मकान सिरपुर, चंदननगर निवासी गुदु उर्फ गुड्‌डू पिता मोह. शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 20.05 बजे मार्तण्ड नगर आरोपी के घर का ओंटला, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मार्तण्ड नगर निवासी जमील पिता रमजान मिर्जा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बागरी मोहल्ला राऊ निवासी तेजराम पिता कालूराम जाटव तथा चांदनी चौक रंगवासा राऊ निवासी श्यामू बाई पति रणछोड हरीजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1200 रूपये कीमत की 21 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 22.00 बजे, गजानंद ढाबा के सामने जीवन ज्योति कॉलोनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यादव मोहल्ला महू निवासी गजेन्द्र पिता तेज सिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुयेमिलें, पाण्डे गली धारनाका महू निवासी नेहरूसिंह पिता घेघरिया भील तथा बूट गली महू निवासी सोनू पिता पूनमचंद हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1080 रूपये कीमत की 22 क्वाटर एवं 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गोपुर चौराहा के पास पान की दुकान के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 681 द्वारकापुरी इंदौर निवासी रवि पिता प्रकाश बलवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।