इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११-डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज कार्यवाही करते हुए ९१ आटोरिक्षा वाहनों पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में आज ४८ आटोरिक्षा चालकों को बिना मीटर डाउन किये किराया ठहराकर ले जाते पकड़ा गया ,२६ आटोरिक्षा चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण न करने पर तथा २२ आटोरिक्षा वाहनों की चेकिंग के समय आटोरिक्षा वाहन के दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में एैसे आटोरिक्षा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त कर उनके विरूध्द चालानी कार्यवाही की गयी ।
Friday, October 14, 2011
संयोगितागंज पुलिस द्वारा दो नकबजन गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती करीबन ०६ लाख ५० हजार के बरामद
इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-२ श्री महेषचंद जैन ने बताया कि दिनांक ०९/१०/११ को फरियादी नितिन पिता कमल परदेषी (२८) निवासी मयूर नगर गली नं. १० इंदौर अपने घर का ताला लगाकर शाम करीब ०८.३० बजे से १०.३० बजे के बीच भंडारे में गये थे, वापस आकर देखा तो घर का ताला खुला मिला तथा अलमारी का सामान बिखरा पाया। सामान देखने पर सोने, चांदी के जेवरात करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये के चोरी होना पाया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना संयोगितागंज पर दिनांक ०९.१०.११ को अज्ञात आरोपियों के विरूद्व धारा ४५४,३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। घटना को देखते हुये शुरूआत से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि उक्त चोरी किसी जान पहचान के व्यक्ति द्वारा ही की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज मोहन सिंह यादव के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस.बी.शर्मा, सउनि अषोक सिंह, प्रआर. विक्रम सिंह, आरक्षक सचिन, सतीष, चंदन तथा अमित द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही हेमंत परदेषी तथा रोहित उर्फ गोलू को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने फरियादी के मकान से सोने, चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त आरोपियो में से एक फरियादी का रिष्तेदार है तथा दूसरा आरोपी उसका दोस्त है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो १. हेमंत पिता विमल परदेषी (२४) निवासी १३/४ कलाली मोहल्ला इंदौर तथा २. रोहित उर्फ गोलू पिता रमेषचंद रायकवार (२२) निवासी मयूर नगर गली नं. १० मकान नं. १५ सी इंदौर को सदर अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियो की निषादेही पर सोने, चांदी के जेवरात जिसमें सोने की चूड़ी, बाजूबंद, चैन, मोती, ०१ रानी हार, ०२ हार, ०४ अंगूठी, ०२ जोड़ी कान के टॉप्स, पेंडल, चांदी के जेवरात आदि कुल कीमती करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियो से अन्य वारदातो के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज मोहन सिंह यादव के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस.बी.शर्मा, सउनि अषोक सिंह, प्रआर. विक्रम सिंह, आरक्षक सचिन, सतीष, चंदन तथा अमित द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही हेमंत परदेषी तथा रोहित उर्फ गोलू को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने फरियादी के मकान से सोने, चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त आरोपियो में से एक फरियादी का रिष्तेदार है तथा दूसरा आरोपी उसका दोस्त है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो १. हेमंत पिता विमल परदेषी (२४) निवासी १३/४ कलाली मोहल्ला इंदौर तथा २. रोहित उर्फ गोलू पिता रमेषचंद रायकवार (२२) निवासी मयूर नगर गली नं. १० मकान नं. १५ सी इंदौर को सदर अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियो की निषादेही पर सोने, चांदी के जेवरात जिसमें सोने की चूड़ी, बाजूबंद, चैन, मोती, ०१ रानी हार, ०२ हार, ०४ अंगूठी, ०२ जोड़ी कान के टॉप्स, पेंडल, चांदी के जेवरात आदि कुल कीमती करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियो से अन्य वारदातो के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
०५ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
५७ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को ५७ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १६.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शेखर, पंकज तथा शेलेन्द्र उर्फ बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २९५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को २३.१० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लच्छु, अनिल, खुमान तथा आनंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १३.१० बजे ग्राम उमरिया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जोबरा कॉलोनी ग्राम उमरिया निवासी महेष पिता कड़वा (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को २३.१० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लच्छु, अनिल, खुमान तथा आनंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १३.१० बजे ग्राम उमरिया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जोबरा कॉलोनी ग्राम उमरिया निवासी महेष पिता कड़वा (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धावली काकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता चम्पालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे धीरजनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले विजयनगर इंदौर निवासी दीपसिंग पिता ब्रजलाल राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १९.५० बजे नगीन नगर पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही नगीन नगर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता ओमप्रकाष (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे धीरजनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले विजयनगर इंदौर निवासी दीपसिंग पिता ब्रजलाल राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १९.५० बजे नगीन नगर पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही नगीन नगर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता ओमप्रकाष (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यष इंजिनियरिंग चौराहा सांवेर रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोविंद नगर खारचा निवासी विरेन्द्र पिता मोहनलाल (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को ११.५५ बजे राजवाड़ा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधा कॉलोनी इंदौर निवासी शेखर पिता राजू वर्मा लोधी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को ११.५५ बजे राजवाड़ा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधा कॉलोनी इंदौर निवासी शेखर पिता राजू वर्मा लोधी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)