Tuesday, September 11, 2018

सडक सुरक्षा सप्ताह व यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता अभियान में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन




इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2018- माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा प्रदेश में हो रही वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर दिनांक 04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री हरीनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मौहम्मद यूयुफ कुरैशी जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.09.2018 को जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी न्यायाधीश महोदय,एवं अभिभाषकगण के साथ यातायात पुलिस के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र कुमार जैन,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय,श्री बसन्त कौल ,श्री उमाकान्त चौधरी एवं निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार उपस्थित थे। माननीय जिला न्यायधीश महोदय व्दारा शिविर में उपस्थित अभिभाषकगणों एवं अन्य उपस्थितजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन करने काआग्रह किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र कुमार जैन,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकान्त चौधरी एवं निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार व्दारा आर.के.सेन्ट उमर स्कूल के 2000 छात्र-छात्राओं को स्कूल बसों.टाटा मैजिक. सिटी वैन,आटो रिक्शा आदि मे बैठते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जानकारी दी गई। अभियान के दौरान यातायात के सुबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान व्दारा पिपलियाहाना सुबेदार सुरेन्द्र चौहान व्दारा भौरासला चौराहा, सुबेदार सैयद काजिम हुसैन रिजवी व्दारा विजयनगर चौराहा, सुबेदार योगेश मिश्रा व्दारा रेडिसन चौराहा, सुबेदार सुमित बिलोनिया व्दारा लगभग 300 लोक परिवहन वाहनों पर रेडियम लगाये गये एवं 8500 यातायात नियमों के पम्पलेट वितरीत किये गये। यातायात के अन्य अधिकारियों व्दारा भी शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था के दौरान भी आमजनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई।



चोरी की एक्टीवा को बेचनें वाला शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक चोरी की एक्टीवा गाडी किमती 30,000 रूपये जप्त की गई।




इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2018- शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लियें लगाया गया।  
 उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन का कार्य किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुविधी नगर में एक व्यक्ति सफेद रंग की एक्टीवा गाडी कम कीमत में बैचने की बात राहगीरों एवं दुकानदारों से कर रहा है, जिसके पास गाडीके कागजात नही है गाडी चोरी की हो सकती है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सुविधि नगर पहुंचकर उक्त एक्टीवा गाडी सहित व्यक्ति की तलाश की जो पुलिस को देखकर भागनें का प्रयास करनें लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। पुछताछ करनें पर अपना नाम कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा कडाई से पुछनें पर अपना नाम अजय चौरसिया पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र 40 साल निवासी व्यक्टेश विहार कालोनी इंदौर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक्टीवा गाडी जप्त कर इंजिन नंबर एवं चेचिस नंबर से मिलान करनें पर थाना एरोड्रम के अपराध में चोरी गया वाहन एक्टीवा नंबर एमपी09/एसएल2911 कीमत 30000/- रूपये का होना पायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है, एवं आरोपी से अन्य वाहन चोरी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार पाटीदार, प्रआर. प्रमोद सिंह, प्रआर भगवान सिंह, आर. नरेन्द्र रावत, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

फर्जी क्राईम ब्रांच वाला बनकर, लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी अपने नाबालिक साथी के साथ, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2018- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा स्वंय को फर्जी क्राईम ब्रांच का आदमी बताकर लोगों को चमकाने वाले दो आरोपियों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये थाना प्रभारी जूनी इन्दौर द्वारा विशेष अभियान चलाकर टीमों को चैकिंग में लगाया गया। इस दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्धों की चैकिंग के दौरान सूचना मिली की सिंधी कालोनी में दो फर्जी व्यक्ति अपने आप को क्राईम ब्राच का आदमी बताकर लोगों को डरा धमका रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार अपनी टीम के उपनिरीक्षक सलमान कुरैशी, आरक्षक 3190 ब्रजेश मीणा व आर. 952 रतन यादव को साथ लेकर सिंधी कालोनी पहुंचे, तो वहां पर दो संदिग्ध व्यक्ति मिलें, जिन्हे पकड़कर पूछताछ की गयी तो वे  उन स्वयं को क्राईम ब्रांच के कर्मचारी बता रहे थे। पुलिस टीम को संदिग्धो पर शंका होने से दोनों को थाने पर साथ लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम 1. नदीम पिता नफीस खांन उम्र. 21 वर्ष निवासी 33/2 मोती तबेला इन्दौर तथा 2. फारूख (परिवर्तित नाम) उम्र. 16 साल निवासी मोती तबेला इन्दौर होना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरुद्ध थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 406/18 धारा 420, 419 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगण से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 155 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 91 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 64 आरोपियों, इस प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेहलतागंज अग्निबाण प्रेस के पीछे इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, प्रमोद पिता प्रहलाद सरवसे, शहनवाज पिता मुनव्वर, शाहिद पिता इस्माईल खान, अबरार पिता अजीज खान, विशाल पिता कैलाश तिवारी, दीपक पिता रघुनाथ पाटिल तथा नीरज पिता कैलाश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 65 हजार 100 रू. नगदी व ताश पत्तेबरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 12.20 बजें, फिरदौस नगर पानी की टंकी के पास इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मो. रफीक पिता गुलाब खां, इरफान अली पिता लियाकत अली, इनायत अली पिता लियाकत अली, मोहसीन अली, मो. हादी पिता मो. रफीक, फिरोज खान पिता गम्मु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 13.00 बजें, लाल रेडियो वाली गली अन्नपूर्णा भोजनालय के सामने इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विनय पिता रामसिंह वर्मा, मनीष पिता राजकुमार परिहार, जय पिता रमेशचंद्र होतवाणी, इमरान पिता उस्मान गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1755  रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के पास भमौरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यू खातीपुरा जीनियस स्कूल के पास इंदौर निवासी हेमंत पिता भगवानदास कुशवाहा तथा 19 न्यू खातीपुरा कालोनी इंदौर निवासी इंद्रपाल सिंह पिता भगवानदास कुशवाहा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 20.30 बजें, लालगली का पुल कुलकर्णी का भट्‌टा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1099 नन्दीमाली का बगीचा कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी पप्पू पिता दयाराम कुकड़िया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को पटेल नगर एवं चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 240/2 मालवीय नगर खजराना निवासी रितेश, मायापुरी कालोनी खजराना इंदौर निवासी बलराम पिता शंकर, 312 चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी मुकेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 00.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 131/2 मालवीय नगर इंदौर निवासी नवीन पिता बालमुकुन्द चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 13.50 बजें, वृन्दावन चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रवि पिता जमुना प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

13 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 15 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 00.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिल्सी कारखाने के पीछे द्वारकापुरी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महेन्द्र उर्फ गोलू पिता राधेश्याम राठौर, अंकित पिता प्रभात साहू, जितेन्द्र पिता भैयालाल राठौर, ललिता उर्फ बंटी पिता राधेश्याम राठौर तथा बलवीन्दर सिंह पिता बलवीरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1550 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2018- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड़ छोटा कांकरिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, छोटा कांकरिया थाना मानपुर जिला इंदौर निवासी अंबाराम पिता कैलाश भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 बॉटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 01.00 बजें, दिलसे ढाबा केट रोड़ के सामने से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 46 नेहरू नगर इंदौर निवासी माखन पिता गब्बूलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 21.10 बजे, वैदांश ढाबा  ग्राम पीरकराड़िया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पीरकराड़िया थानाक्षिप्रा इन्दौर निवासी अशोक पिता कुमेरसिंह पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रू. कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 15.10 बजे, ग्राम गुडर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जमगोदा निवासी गुलाबसिंह पिता मनोहरसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।