इन्दौर -दिनांक १२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को २२.३५ बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग प्रदीप पिता सुदंरलाल जैन (४८) की रिपोर्ट पर संतोष, भूरू खान, दिलीप, जितेन्द्र, अयुब तथा कलीम के विरूद्व धारा ४२०,२८५ भादवि तथा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपियान द्वारा वाहन पिकअप नं. एमपी-०९/जीई/१४४७ में अवैध नीला केरोसिन तथा पेट्रोल संगृहित कर रखा था। पुलिस लसूडिया द्वारा उपरोक्त से अवैध रूप से संगृहित किया हुआ २६६० लीटर नीला केरोसिन, १८० लीटर पेट्रोल कीमती २७ हजार ९८६ रूपये का तथा उपरोक्त वाहन पिकअप नं. एमपी-०९/जीई/१४४७ जप्त कर आरोपियान संतोष पिता मांगीलाल, भूरू खान पिता इब्राहिम खान, दिलीप पिता फूलसिंह, जितेन्द्र पिता कमल वर्मा, अयुब पिता अजीज खान तथा कलीम पिता कादिर खान को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।