Wednesday, April 1, 2020

लाॅकडाउन ड्यूटी ड्युटी के दौरान लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्युटी के दौरान गर्म पानी व पेय पदार्थो के लिए किया गया थर्मसों का वितरण।




इन्दौर दिनांक 01 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते जो संकटपूर्ण स्थिति निर्मित हुई है उससे निपटने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, नगर रक्षा समिति के सदस्यों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा समाज गौरव अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर स्योशल ग्रुप्स फेडरेशन के संरक्षक एवं जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीमती टीना जैन एवम् जय सिंग जैन संस्थान के माध्यम से सेलो कंपनी की आधा लीटर स्टील के 500 थर्मस गरम पानी पीने के लिए पुलिस प्रशासन को प्रदान किए गए।
                    इस दौरान आईजी इंदौर ज़ोन व डीआईजी इन्दौर ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लगातार कर्फ्यू में सेवा दे रहे पुलिस प्रशासन के अधिकारीयो/कर्मचारियों एवं पुलिस जवानों के साथ लगे नगर रक्षा समिति एवम् प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के लोगो को फील्ड में ड्यूटी करते हुए गर्म पानी व पेय पदार्थों की बहुत दिक्कत रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हे ये गर्म पानी आदि सतत  मिलता रहे इसीलिए उनकी सेवा के लिए गौरव अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर स्योशल ग्रुप्स, जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं जय सिंग जैन संस्थान के सौजन्य से गरम पानी पीने के लिए थर्मस प्रदान किये गये। जिससे वह समय- समय पर गरम पानी पीते रहें। आज वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को थर्मस प्रदाय किये गये।
                डीआईजी इन्दौर द्वारा इस महत्वपूर्ण समय में उक्त संस्था द्वारा सवेदंशीलता के साथ इस सराहनीय कार्य का स्वागत किया गया और उन्हें धन्यवाद दिया गया।

                वर्तमान समय में ऐसी स्वयंसेवी संस्थाएं या व्यक्ति जो इसी प्रकार से  पुलिस की सहयोगी संस्थाओं नगर सुरक्षा समिति, प्रायवेट सेक्युरिटी गार्ड व वलिएटर्स की किसी भी प्रकार की मदद करना चाहते हैं तो वें अति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी से फोन न- 7049108476 पर संपर्क कर सकते हैं।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 05 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 01 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 01 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 05 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  31 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मार्च 2020 को 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया ताराबाई के घर के पास ग्राम नयापुरा चैरडिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम नयापुरा चैरडिया इंदौर निवासी ताराबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रुपयें कीमत की 8 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।

  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।