इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, July 23, 2014
03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आकाश नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सेठी उर्फ विक्रम, राकेश, देवेन्द्र, कैलाश, सरवन, विजय, अनिल तथा बबलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 18.30 बजे, जे.जे. स्कूल के सामने पीठ रोड़ महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संजय, रोहित, विनोद, सन्नी तथा आकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत चाणक्यपुरी चौराहा एवं सुदामा नगर झोपड़पट्टी से अवैध शराब ले जाते मिलें दिग्विजयसिंह नगर इन्दौर निवासी-बब्लू पिता सुनिल चौहान, न्यू द्वारकापुरी निवासी गोलू पिता कैलाश गोयल तथा बाणगंगा मेन रोड़ मुक्तिधाम के सामने रहने वाले चीना उर्फ पप्पू पिता श्यामनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 19.00 बजे, साल्वी मोहल्ला इन्द्रानगर नाले के पाससे अवैध शराब ले जाते मिलें प्रजापत नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता नरेन्द्र कुदल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मजदूर चौक नंदानगर एवं परदेशीपुरा कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भागीरथपुरा निवासी भूरा उर्फ समन्दरसिंह पिता रतनलाल राठौर तथा माली मोहल्ला कुलकर्णी भट्टा निवासी मनोज पिता शिवनारायण सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 09.40 बजे, महाकांल चौराहा खातीवाला टैंक इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, इल्वा स्कूल के पास झोपड़पट्टी निवासी दुलामसिंह पिता कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 23.15 बजे, व्यास नगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले अजीत उर्फ बट्टू पिता शिवराम पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)