पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, श्री मकरंद देउस्कर द्वारा अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को सूटकेस चुराने वाले गिरोह पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे उन्होने अपराध शाखा के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आर० दीपक पंवार, ओमप्रकाश तिवारी, रज्जाक खान, विजयसिंह तथा मनीष जाट को दिनांक ४.१.१० को थाना संयोगितागंज क्षेत्र में एमवायएच टेम्पो स्टेण्ड से स्कार्पियो गाडी से सूटकेस उड़ाने की घटना की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी प्राप्त कर आरोपी के हुलिया व भागने की जानकारी प्राप्त की तथा मुखविर से चर्चा कर करने पर पता चला कि एक मद्रासी जैसे लड़के के हाथ में मेहरून रंग की सूटकेस लेकर संयोगितागंज क्षेत्र में आटो से रेल्वे स्टेशन जाने की फिराक में घूम रहा हैं इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त लड़के को पकड़कर पूछताछ करते उसने अपना नाम मारी मुत्थू पिता कबीर वेल नि० मिल्क कालोनी राज्यनगर श्रीरंगम त्रिचिल्लापल्ली (तमिलनाडू) का होना बताया। सूटकेस के संबंध में पूछने पर स्वयं का होना बताया शंका होने पर सूटकेस चैक करने पर उसमें फरियादी रोहित के.पी. चेरियन के नाम का चैक व दस्तावेज मिला जिस पर मारी मुत्थू से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि वह अपने साथी राजू, कमल, मनी, कृति, आर्य मुरूगन के साथ दिनांक ३.१.१० को उज्जैन आया तथा आर्य मुरूगन को प्लेटफार्म पर सामान की रखवाली के लिये छोड़कर अपने साथी के साथ इंटरसिटी एक्स. से दिनांक ४.१.१० को इन्दौर आया तथा दिन भर घूमकर मौके की तलाश में रहा तथा मौका मिलते ही एमवायएच टैम्पो स्टैण्ड के पास से फरियादी रोहित के.पी. चेरियन की स्कार्पियों से रूपये से भरा सूटकेस चोरी कर चंपत हो गया। सूटकेस से रूपये निकालकर उसके उक्त साथीगण अपने पास रख लिये तथा सूटकेस मारी मुत्थू को देकर उज्जैन स्टेशन पर मिलने का कहकर अलग अलग हो गये। आरोपी मारी मुत्थू से अभी तक ब्रीफकेस, चैक बुक-१०० चैक की, विभिन्न बैंकों की ९ चैक बुक, नगदी ३३०० रूपये, पासपोर्ट, पेनकार्ड, स्कार्पियों के रजिस्टे्रशन कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं। उसके अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही हैं।
Tuesday, January 5, 2010
अशोक कुमायू की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर विट्टू सहगल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजीबाजार राजेश बघेल व उनकी टीम द्वारा अशोक कुमायू की हत्या करने वाले दो आरोपियो को हिरासत मे ले लिया है, तथा घटना मे उपयुक्त एक पिस्टल व दो कारतूस तथा ३१५ बोर का एक देशी कट्टा एक खाली खोखा आरोपी गोलू उर्फ मोहित के कब्जे से बरामद किया गया, तथा आरोपी अजय उर्फ नानू पंडित के कब्जे से एक पल्सर मोटर सायकल एमपी ०९एमजी/४४४३ बरामद की गई।
दिनांक २/१/२०१० को थाना रावजीबाजार के क्षैत्र गाडी अड्डा मुराई मोहल्ला मे अपनी आस्था पान दुकान पर बैठे अशोक कुमायू की दिन के करीब ४ बजे पिस्टल से गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके भाई भीम कुमायू ने थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका एवं उसके भाईयो का रमेश टोकनीवाला व उसके लडके राहुल से पुराना विवाद है, उसी विवाद के कारण रमेश टोकनीवाला की पत्नी शोभाबाई ने षड़यंत्र रचकर अजय उर्फ नानू पंडित निवासी मालीपुरा व एक अन्य व्यक्ति जो जबलपुर का है के द्वारा अशोक कुमायू की हत्या कराई है, हत्या करते समय पल्सर मोटर सायकल देशी कट्टा व पिस्टल का उपयोग किया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रावजीबाजार पर धारा ३०७.३०२.१२०बी. ३४ भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
आज दिनांक ५ जनवरी २०१० को आरोपीगणो की तलाश करते रेल्वे स्टेशन के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी नानू उर्फ अजय व उसका साथी साउथ तुकोगंज नोबल हास्पीटल की गली मे खडे है इस सूचना पर थाना प्रभारी रावजीबाजार राजेशसिह बघेल, उप निरीक्षक सी.एल.कटाारे, प्रधान आरक्षक लाखनसिह, आरक्षक दीपक थापा, उदयभान, अमरसिह, के साथ घेराबन्दी कर पकडा पूछताछ मे आरोपी गोलू उर्फ मोहित श्रीवास पिता संतोष (२०) निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग जबलपुर का होना बताया तथा अजय उर्फ नानू पंडित पिता महेन्द्र गिरी (२३) निवासी मालीपुरा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ पर दोनो आरोपियो ने घटना घटित करना कबूल किया तथा घटना मे उपयुक्त एक पिस्टल व दो कारतूस तथा ३१५ बोर का एक देशी कट्टा एक खाली खोखा आरोपी गोलू उर्फ मोहित के कब्जे से बरामद किया गया, तथा आरोपी अजय उर्फ नानू पंडित के कब्जे से एक पल्सर मोटर सायकल एमपी ०९एमजी/४४४३ बरामद की गई प्रकरण में आरोपिया शोभाबाई की तलाश जारी है, आरोपी गोलू उर्फ मोहित के विरूद्ध जबलपुर के विभिन्न थानो के कई अपराधिक मामले पंजीबद्ध है जिसकी जानकारी मंगाई जा रही है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०
इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के पॉचवे दिवस यातायात परिसर में आयषर मोटर्स,क्षेत्रिय परिवहन विभाग,तथा यातायात विभाग की संयुक्त टीम व्दारा प्रषिक्षण केम्प आयोजित किया गया । इस प्रषिक्षण केम्प में आयषर मोटर्स के कस्टमर सर्विस के प्रषान्त एवं उनके सहयोगियों व्दारा प्रषिक्षण दिया गया । इस प्रषिक्षण षिविर में ५१ की संख्या में टाटा मैजिक एवं सिटीवेन वाहन उपस्थित थे । सभी चालकों को सेफ ड्रायविंग कोर्स की जानकारी फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम दी गयी । इसके साथ ही साथ ही वाहन चलाते समय रखनी वाली सावधानी,वाहन के मेन्टनेंस के सम्बन्धी सभी प्राथमिक जानकारी,तथा रोड साईन के सम्बन्ध में जानकारी दी,यातायात विभाग तथा क्षेत्रिय परिवहन विभाग के अधिकारियों व्दारा यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहन के रख-रखाव सम्बन्धी मो.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । इस प्रषिक्षण षिविर में आर.टी.ओ.श्री डी.के.जैन,थाना प्रभारी एच.के.कन्हौआ,एवं परिवहन विभाग के सहयोगी दल उपस्थित रहा ।
महू नाका तथा भॅवरकुॅआ पर वाहनों का परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया जिसमें वाहनों की नम्बर प्लेट तथा हेड लाईट की चकाचौंध कम करने हेतु हेड लाईट पर काली पट्टी लगाये जाने की कार्यवाही की गयी महू नाके पर सउनि.एस.एस.ओसाल व्दारा ९७ वाहनों पर तथा भॅवरकुॅआ चौराहे पर सउनि केषकर व्दारा ७० वाहनों पर यह कार्यवाही की गयी ।
रीगल चौक पर सउनि. अनसिंह भाबर तथा जी.पी.पाण्डे व्दारा वाहन चालकों को यातायात से सम्बधित साहित्य वितरण,तथा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के सम्बन्ध में समझाईष दी गयी इसी प्रकार की कार्यवाही विजय नगर चौराहे पर सउनि.अनिल तिवारी व्दारा की गयी ।
जाल सभा गृह में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा प्रदर्षनी के माध्यम से यातायात षिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
Labels:
यातायात
०४ स्थाई, १२० गिरफ्तारी व १८३ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, १२० गिरफ्तारी व १८३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, १२० गिरफ्तारी व १८३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०६ आदतन अपराधी एवं २९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०१० को मधुवाला ढाबा के पास ग्राम नरवल इन्दौर से अवैध रूप से बीयर बेचते हुए सांवेर निवासी तेजसिह पिता बहादुरसिह (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५ बाटल बीयर बरामद की है।
पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०१० को बॉडी मोहल्ला राऊ राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली राजीबाई पति मदनलाल (४५), तथा नेहरूनगर राऊ निवासी सुमनबाई पति बाबूलाल (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुआ/सट्टा खेलते हुए ६ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०१० को जगदीशपुरी कालोनी मेन रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रवि, महेश,रीतेश, पप्पू, तथा राजेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०१० को आर एन टी मार्ग दवाबाजार इन्दौर में सटटे की गतिविधियो मे लिप्त यही संविदनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र जैन पिता बद्रीचन्द्र जैन (४१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार १०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार
पुलिस बाणगगा द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही भागीरथपुरा निवासी दिनेश पिता लक्ष्मण राव (२९), तथा कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी प्रमोद पिता रामनरेश (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू व एक खुखरी बरामद किया।
पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०१० को राजकुमार नगर धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ४१० चन्दननगर इन्दौर निवासी शब्बीर पिता अब्दुल जब्बार (३४), तथा जगदीशपुरी कालोनी इन्दौर निवासी दीपक पिता राजकुमार (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक गुप्ती बरामद की।
पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०१० को जमजम चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही गांधीधाम खजराना इन्दौर निवासी तोकिन पिता सादिक मोलाना (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)