इन्दौर -दिनांक 13 जुलाई 2013- आज दिनांक 13 जुलाई-2013 को इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयीन बच्चों को यातायात शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पायोनियर कांवेन्ट स्कूल,महालक्ष्मी नगर इन्दौर में व्याखयान आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 8 से 12 तक के लगभग 300 बच्चे सम्मिलित हुये । व्याखयान में स्कूली बच्चों की जिज्ञासाओं के प्रतिउत्तर के साथ-साथ उन्हें यातायात के नियमों के पालन एवं यातायात के नियमों की उपयोगिता के संबंध में श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात पूर्व जोन-2 जिला इन्दौर द्वारा जानकारी दी गई । इस दौरान विद्यालय के बच्चों के अतिरिक्त सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। इस व्याखयान के दौरान विद्यालय के बच्चों को ''यातायात निर्देशिका'' बुक भी वितरित की गई।
यातायात पुलिस के श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात पूर्व जोन-2 जिला इन्दौर के व्दारा सेन्टरेफल गर्ल्स स्कूल रेसीडेन्सी एरिया इन्दौर के आटो रिक्द्गाा चालको की बैठक ली जानकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय व्दारा जारी किये गये निर्देद्गाों के संबंध में जानकारी से अवगत करायागया।