इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 06 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 24 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 07 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2017 को
03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 68
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी
की टंकी के पास दुर्गा नगर पालदा रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का
जुऑ खेलतें हुये मिलें, रफीक पिता पगली नाना, सोनु पिता
हरिसिंह रघुवंशी, इरफान पिता कमरूद्दीन खान, राकेश
पिता छगनलाल गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अलवासा तिराहा के पास से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम अलवासा इन्दौर निवासी बद्रीलाल
पिता रामाजी जाटव और बारोली सांवेर रोड इन्दौर निवासी हरिनारायण पिता जालूसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14280 रूपयें कीमत की
250 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 07 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 06 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 07 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2017 का
04 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 49
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें
हुये मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर गरीब नवाज की दरगाह के पास मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें,
संतोष पिता सुरेशचंद, विनोद पिता कैलाश हाडें, नरेश
पिता छोटेलाल गौड़ और अशोक पिता आनंद बोरडे, आकाश पिता
लेखराज धौलपुरे, लक्ष्मण पिता औंकारसिंह औरइंदुलाल पिता भैरूनाथ
, लक्ष्मीनारायण पिता रामचंद्र बौडान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 13700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को 00.45 बजें,
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी दंकान न. 122 के
सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, रामसिंह
पिता राजाराम चंदेल, मुबारिक पिता जब्बार खान, रोहीत
पिता रतन मालीवाड, शाहरूख पिता अब्दुल रज्जाक और शेखर पिता
रामभरोसें साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600
रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदीर के आगे दुसरी पलटन से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दुसरी पलटन पुलिस लाईन इन्दौर निवासी
अन्नु पिता रामसिंह रावत और 267 पल्हर नबर इन्दौर निवासी ओम
पितासुर्यप्रसाद उपाध्याय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम सोनगिर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सोनगिर
इन्दौर निवासी लखन पिता हरिसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
जगहों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गायकवाड इन्दौर
निवासी महेश पिता छोटेलाल और गवली मोहल्ला गायकवाड इन्दौर निवासी श्याम पिता
नेकराम वर्मा, और धीरत पिता देवीलाल वर्मा और काकंडपुरा
इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता शिवचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राम बलराम नगर सिरपुर धार रोड मकान न. 10
इन्दौर निवासीप्रतापसिंह पिता मोहनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200
रूपयें नगदी व 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 30 भौई मोहल्ला
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 30 भौई मोहल्ला
इन्दौर निवासी गणेश पिता नारायण गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें नगदी व 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें
उत्तेडिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, उत्तेडिया
इन्दौर निवासी अम्बाराम पिता सुरपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240
रूपयें नगदी व 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुयें मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार सार्वजनिक स्थानपर शराब पीतें
हुये मिलें, रविदास मोहल्ला सांवेर इन्दौर निवासी अजय पिता
तेजराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2017-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 06
अगस्त 2017 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी
कलाली के सामनें गांधीनगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जी
ब्लाक नैनोद मल्टी गांधीनगर इन्दौर निवासी विकास पिता दर्शनराव खाटे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।