Friday, September 11, 2020

★ नकबजनी करने वाले अंतरर्राज्जीय बदमाश का 01 दिवस का पुलिस रिमाण्ड हुआ स्वीकृत।

 

★ स्थाई वारण्ट तामील कराने के लिये उज्जैन पुलिस भी आई इंदौर।


★ आरोपी से अब तक इंदौर की 05 अनसुलझी लंबित नकबजनी की वारदातों का हो चुका है खुलासा।


★ गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, सहित म0प्र0 में लगभग 80 मामले हैं आरोपी के विरूद्ध हैं दर्ज।


★ इंदौर एवं उज्जैन के 10 मामलों में जारी किये गये थे स्थाई वारण्ट।


ज्ञातव्य है कि विगत दिनों में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने शातिर एवं कुख्यात नकबजन किशोर पिता अंतर सिंह राठौर उम्र 45 साल नि. 393 भवानी नगर बाणगंगा इंदौर को पकड़ा था जिसको अग्रिम कार्यवाही हेतु जूनी इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया था अतः आरोपी का माननीय न्यायालय से 01 दिवस का पुलिस रिमाण्ड जूनी इंदौर पुलिस द्वारा लिया गया है।


 आरोपी से अब तक इंदौर शहर की कुल 05 नकबजनी की वारदातों का खुलासा हो चुका है।

आरोपी के विरूद्ध इंदौर तथा उज्जैन शहर से 10 स्थाई वारण्ट अलग अलग मामलों में जारी हुये है जिनमें वह वांछित था तथा कुछ वारण्ट कई वर्षों से लंबित है। इसके अलावा म0प्र0 के बाहर महाराष्ट्र राजस्थान व गुजरात में भी आरोपी के विरूद्ध लगभग 20 स्थाई वारण्ट जारी हुये हैं जिनमें वह वांछित था। इस प्रकार पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी के विरूद्ध लगभग 80 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है जिनमें करीबन 30 मामलों में अरोपी के विरूद्ध स्थाई वारण्टी जारी हुये हैं। क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा कुख्यात नकबजन को गिरफ्तार करने के बाद अन्य राज्यों को भी वारण्ट तामीली हेतु सूचित किया गया है एवं उज्जैन की पुलिस आज इंदौर आरोपी के वारण्टों की तामीली हेतु आई है। आरोपी ने पिछले लगभग 20 वर्षों से चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपी ने पूछताछ में इंदौर शहर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है। आरोपी से लगभग 125 ग्राम सोना व लगभग 350 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं।



       आरोपी किशोर पिता अंतर सिंह पूर्व में कई बार जेल में बंदी रहा है अतः जेल में निरूद्ध होने के दौरान अन्य बंदियों से दोस्ती हुई तथा उनके संग मिलकर चोरी, नकबजनी की अपराधों में शामिल रहा। आरोपी किशोर इंदौर शहर के अलावा मध्यप्रदेश के बाहर अन्य राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों में भी नकबजनी करता रहा है। चोरी के अपराधों में आरोपी महाराष्ट्र के अकोला व। गुजरात राज्य के गोधरा शहर के थानों में भी निरूद्ध हो चुका महाराष्ट्र व गुजरात में आरोपी चोरी व नकबजनी के अलावा लूट, डकैती, अवैध हथियार आदि के अपराधों में भी जेल जा चुका है।






★ षणयंत्रपूर्वक विवाहित युवती को फंसा, अश्लील ऑडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने वाला धराया।


★ निजी फोन कॉल के ऑडियो वायरल करने का बोलकर युवती को डराया, पति को बताकर विवाह विच्छेद कराने की धमकी देकर होटल में बुलाया, बनाये शारीरिक संबंध।


★ अंतरंगीन पलों का भी छुपकर बनाया वीडियो, वीडियो वायरल करने के नाम पर मांगे लाखों रूपये।


★ पीड़िता की सहेली भी निकली षणयंत्र में शामिल, अपने करीबी मित्र के दोस्त के संग मिलकर बनाई योजना, दोस्त ने किया कुकर्म।


★ एससी एसटी एक्ट तथा भादवि की धाराओं के तहत की गई कार्यवाही, आरोपी आरिफ व इमरान गिरफ्तार।


इंदौर- दिनांक 11 सितंबर 2020- फरियादिया द्वारा वी केयर फार यू क्राईम ब्रांच इंदौर में लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि लगभग एक वर्ष पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था जिसने तत्समय खुद का नाम अमन बताया था। फोन पर अनजान व्यक्ति होने से आवेदिका ने गलत नम्बर कहकर, फोन रख दिया था किंतु उस कॉलर के पास नम्बर होने से आवेदिका को बार-बार फोन किया जिनकी परस्पर फोन कॉल की बातचीत में जान पहचान हो गई थी। कुछ दिनों तक बात होने पर आरोपी ने सारी फोन कॉल की उनके मध्य परस्पर होने वाली बातें रिकार्ड कर लीं।


जब आवेदिका ने उस अमन नामक व्यक्ति से बातचीत बंद करने को कहा तो उसने धमकी दी कि अगर बात नही करोगी तो अब तक सारी कॉल की रिकॉर्डिंग उसके पास है जिसे वह वायरल कर बदनाम कर देगा। साथ ही युवती शादी शुदा है तो उसके पति को चरित्र के बारे में अश्लील बातें बोलकर विवाह विच्छेद करा देगा।

लोक लज्जा के भय से डरकर वह आरोपी से लगातार बातें करती रही और आरोपी बहुत अश्लील तथा नंगी नंगी बातें कर सब रिकार्ड करता चला गया किंतु बात करने का मना करने पर वह युवती को जिंदगी बरबाद करने की धमकी देता रहा। 

आरोपी ने फिर लगभग 7-8 माह पूर्व युवती को ब्लेकमेल करते हुए सरवटे बस स्टेण्ड पर मिलने बुलाया और वहीं किसी होटल मे ले जाकर, नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में जबरदस्ती बिना युवती की सहमति के शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद युवती के पर्स में से 2000/- रूपये नगदी निकालकर डराया कि अब तो फंस गई है और एक लाख रू का इंतजाम कर के लादे, नहीं तो वह तीनों मिलकर युवती को बर्बाद कर देगें।


 तीनों कौन? यह युवती द्वारा पूछने पर आरोपी ने कहा कि घर पहुंचोगी जब तो सब पता चल जायेगा। घर पहुंचने पर आवेदिका  युवती के पड़ोस में किराये के मकान में रहने वाली शीतल जैन ने उसको बताया कि जिससे होटल में वह मिली है उसने उसका अंतरंगीन पलों का वीडियो बना लिया है अतः एक लाख रू दे दे अन्यथा वीडियो वायरल हो जायेगा।


आवेदिका ने जब शीतल जैन से पूछा कि वह उस व्यक्ति को कैसे जानती है तब खुलासा हुआ कि शीतल का मित्र है जिसका नाम इमरान टिगाला है और जिससे आवेदिका होटल में मिलकर आ रही है वह आरोपी आरिफ खान, इमरान का दोस्त है। शीतल जैन ने बताया कि उसने आवेदिका का नंबर उसके बॉयफ्रेण्ड इमरान को दिया था और इमरान ने उसके दोस्त आरिफ खान को नंबर दिया था।


युवती स्वयं को असहाय, मजबूर तथा छला हुआ समझकर हिम्म्त जुटाकर पुलिस में शिकायत करने आई जिसकी शिकायत की जांच वी केयर फॉर यू क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि अनावेदक 1.मो0 इमरान टिगाला पिता मो0 हनीफ टिगाला निवासी म.नं. 93 आजाद नगर इंदौर  2. आरिफ खान पिता अफीस खान निवासी म.नं. 731 न्यू आजाद नगर इंदौर व 3. शीतल जैन द्वारा, प्रकरण की आवेदिका को पैसों की लालच में ब्लेकमेल करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से अपने जाल में फंसाया गया तथा आरोपी आरिफ ने जबरदस्ती संबंध बनाकर उसका वीडियो बनाया कर युवती को ब्लेकमेल किया जिसमें दोनों सह आरोपियों ने आशयपूर्वक उसकी मदद की।


तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना विजय नगर पुलिस में अपराध क्रमांक 744/20 धारा 54(क) (घ), 384, 376, 34 भादवि एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा 3(2)(V)के तहत दर्ज किया गया सिमें व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा पतासाजी कर आरोपी 1. मो0 इमरान टिगाला पिता मो. हनीफ टिगाला निवासी म.नं. 93 आजाद नगर इंदौर  2. आरिफ खान पिता अफीस खान निवासी म.नं. 731 न्यू आजाद नगर इंदौर को पकड़ कर थाना विजय नगर पुलिस के सुपुर्द किया तथा आरोपिया शीतल की तलाश की जा रही है।

     

            आरोपी इमरान वर्तमान में मेकेनिक का काम छोटी ग्वालटोली में करता है। अनावेदक 5वीं तक पढा है। इमरान की शादी 6 वर्ष पूर्व हो चुकी है। आरोपी आरिफ खान वर्तमान में वेल्डिंग का काम करता है 7वी तक पढा है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 59 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 59अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


13 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 04 गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 कांे 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 54 एक्स सेक्टर शिव मंदिर का बगीचा विजय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 199 शीतल नगर विजय नगर निवासी लखन पिता विनोद धामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 1460 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 कांे 0.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिलीप, राहुल, राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास गार्डन के पास मेन रोड विजय नगर और मुकेश तांत्रिक की गुमटी मैकेनिक नगर भमौरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आदित्य पांचाल, शुभम पिता जगदीश बौरासी और मुकेश उर्फ कालू पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास मालवा मिल सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 6/3 कुलकर्णी का भट्टा निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 क्वाटर व 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुंशीजी की मुर्ती के पीछे कुशवाह नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 222/4 सेक्टर ए कुशवाह नगर निवासी पप्पु उर्फ रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1280 क्वाटर व 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 117 सहयोग नगर इन्दौर निवासी मो शहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आगरा अहीरखेडी रोड पर दुरदर्शन टावर के सामने अीिरखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम आगरा निवासी राकेश पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला पुल दौलतगंज इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 103 तेजपुर गडबडी पुल इन्दौर निवासी गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के सामनें नारायण सेठ कंपाउंड के पास रूस्तम का बगीचा और कासलीवाल गोदाम के पास संजय गांधी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 525 पाटनीपुरा बेकरी गली निवासी समीर पिता भरत मोहने और 252 संजय गांधी नगर निवासी समीर पिता बिरजु सरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 0.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने मुसाखेडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 05 सीताराम पार्क कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी सोनू रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरीश की दुकान के सामने देवगुराडिया तिराहा थाना खुडैल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, चेतन मुकाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचे वेयर हाउस रोड इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राधागोविंद का बगीचा निवासी लालराम मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। 

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह ग्राउंड खजराना और सम्राट नगर मैदान खजराना इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 644 आजाद नगर इन्दौर निवासी सलमान उर्फ साबिर और सम्राट नगर 1 खजराना निवासी सलीम भाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। 

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दिनेश अचलिया, शुभम, एक अपचारी बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेटेश्वर हनुमान मंदिर मुसाखेडी और तीन इमली ब्रीच के नीचे इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शिवनगर कोमल आईल मील के पास मुसाखेडी निवासी संजय सावले और वाटर पम्प आजाद नगर निवासी सद्दाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुले कोल्ड के सामने शंकर भगवान मंदिर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रोहित दुध वाले का मकान ब्रजविहार कालोनी राऊ निवासी विश्रवनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरदेव लाला का मंदिर कंडिलपुरा और शीतलेश्वर मंदिर के पास कंडिलपुरा से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 04/01 कंडिलपुरा निवासी सत्यम उर्फ बबलु और 27/03 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी यश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।