Wednesday, March 13, 2019

थाना भँवरकुंआ द्वारा अपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले 12 कुख्यात बदमाशों के एक ही दिन में धारा 110 जा.फौ. प्रकरण तैयार कर एस.डी.एम. के समक्ष प्रस्तुत किये जाकर बाउण्ड ओव्हर कराये ।



इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों के अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण रखने हेतू सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे इस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा थाना प्रभारी संजय शुक्ला को अपराधियो का रिकार्ड तैयार कर अपराधियो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतू आदेशित किया गया था, थाना प्रभारी द्वारा एक टीम बनाकर एक ही दिन मे कुल 12 असामाजिक तत्वों  को आगामी त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र मे विशेष अभियान चलाया गया लिस्टेड गुंडे बदमाशों को थाना परिसर मे बुलाकर शपथ दिलाई गई हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अपराध नही किया जावेगा एवं सभी को धारा 110 जा.फौ. के तहत 6 माह के लिए बाऊण्ड ओव्हर कराय गया बाण्ड ओव्हर कराए गए गुण्डों के नाम –
1                  सुदेश उर्फ सुरेश पिता दयाराम सिलावट उम्र 47 साल नि. 165 चितावद कांकड़ इंदौर ,
2                  अरुण पिता रामालाल प्रजापत उम्र 27 साल नि. कुम्हार भट्टी पालदा इंदौर,
3                  भैय्यालाल पिता तुकाराम बलाई उम्र 46 साल नि. प्रोफेसर कालोनी इंदौर ,
4                  नवीन पिता मनोहर प्रजापत उम्र 20 साल नि. 79 हिम्मत नगर पालदा इंदौर,
5                  उमाशँकर पिता नेपालसिंह ठाकुर उम्र 42 साल नि. पिपल्याराव एकता नगर इंदौर ,
6                  अभिषेक पिता परमानंद जगदाले उम्र 21 साल नि.135 हिम्मत नगर पालदा इंदौर,
7                  अमित पिता सुरेशराव मराठा उम्र 28 साल नि. प्रोफेसर कालोनी इंदौर ,
8                  शिवा पिता लाल पंवार उम्र 21 साल नि. प्रोफेसर कालोनी इंदौर,
9                  विनोद पिता बैनीप्रसाद बिण्डवार उम्र 28 साल नि. बनवारी गनर पालदा ,
10            विनय उर्फ बंटी पिता बैनीप्रसाद बिण्डवार उम्र 25 साल नि. बनवारी गनर पालदा  ,
11            मुकेश पिता गणपत बिण्डवार उम्र 38 साल नि. बनवारी गनर पालदा ,
12            गोतम पिता परमानंद जगदाले उम्र 20 साल नि.135 हिम्मत नगर पालदा इंदौर,
13             
थाना प्रभारी संजय शुक्ला व उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा  ।


रेड लाईट का उल्लघंन करने वाले, वाहन चालकों के लायसेंस हुए निलंबित



इन्दौर- दिनांक 13 मार्च 2019-इन्दौर में 52 सिग्नल यातायात नियंत्रण के लिए लगाये गये है इन सिग्नलों के 28 स्थानों पर रेड लाईट वायलेशन डिटेक्शन कैमरे लगाये गये है ऐसे वाहन चालक जो रेड लाईट जम्प कर रहे थे जिससे दुर्घटनाए बढ रही थी और रेड लाईट उल्लंघनकर्ता चालान भरने भी नही आ रहे थे, श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर के निर्देशानुसार श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व/पश्चिम इन्दौर व्दारा ऐसे वाहन चालक जिन्होने रेड लाईट जंपिंग के 06 या 06 से अधिक उल्लंघन किये है के लायसेन्स एवं परमिट निलंबन के लिए भेजे गये थे इन लायसेन्स एवं परमिट में से परीक्षण उपरान्त 210 लायसेन्स क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इन्दौर व्दारा 03 माह के लिए निलंबन किये गये, साथ ही ऐसे व्यवसायिक वाहन जो रेड लाईट जंपिंग का 06 या 06 से अधिक बार उल्लंघन करते हुए पाये गये वाहन मालिकों को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व्दारा परमिट निलंबन के संबंध में नोटिस जारी किये गये, साथ ही मालिक से जानकारी चाहीगई है, कि उस समय कौनसा वाहन चालक वाहन चला रहा था उसका लायसेन्स प्रस्तुत करें ताकि उनके लायसेन्स निलंबन की कार्यवाही की जा सके।
चुनाव आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार दिनांक 11.03.2019 से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वाहन पर अवैध हूटर/प्रेशर हार्न, वाहन में अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाना, सर्च लाईट, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग कार्यवाही की गयी जिसमें -
·         निलंबन किये गये लायसेन्स की संखया - 210
·         अवैघ रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाये जाने पर कार्यवाही - 29
·         शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही - 24
·         संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही - 198
·         नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर कार्यवाही - 348
·         ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कार्यवाही - 24
·         दो पहिया वाहन चालक व्दारा हेलमेट नही पहनने पर- - 436
·         वाहन चलाते समय मोवाईल पर बात करते पाये जाने पर - 52
·         यातायात पुलिस व्दारा आरएलव्हीडी सिस्टम से की गई कार्यवाही कुल ई नोटिस -2825

आम जनता सेअनुरोध है कि रेड लाईट का पालन करें उल्लंघनकताओं के विरूद्व सखत कार्यवाही की जावेगी, साथ ही आदर्श आचार सहिता एवं यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा होने पर फोन नम्बर 07312549819, 07312349103 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा जनहित में जारी

· आगामी लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर की अवैध हथियारों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। · लालबाग के सिकलीगर सहित, अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार।



·           आरोपियों कब्जे से देशी पिस्टल, रिवाल्वर व कट्‌टे सहित कुल 20 अवैध हथियार एवं 11 जिन्दा कारतूस बरामद।
·           ढाबा संचालक, सिकलीगर से हथियार खरीदकर, बदमाशों को बेचता था।
·           आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है कई अपराध।

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019-शहर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेंद्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
        क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से छानबीन की गई जिसमें यह बात सामने आई कि लालबाग जिला धार के निवासी सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचते है। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके बाद टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक तेरसिंह नामक सिकलीगर, अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिये इंदौर आ रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर तेरसिंह सिकलीगर को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 04 अवैध हथियार व 03 जिंदाकारतूस (दो 12 बोर के देशी कट्‌टे, एक जिन्दा कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल जिन्दा कारतूस सहित, और एक रिवाल्वर मय कारतूस) बरामद हुए।
          आरोपी तेरसिंह ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश के बाहर अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि जगहों पर भी हथियार बनाकर सप्लाई करता था। आरोपी सिकलीगर वर्तमान में लालबाग ग्राम धानी जिला धार में तालाचाबी बनाने का काम करता है एवं उसी की आढ़ में अवैध हथियारों का धंधा भी करता है। आरोपी सिकलीगर तेरसिंह ने पूछताछ में इंदौर के कुछ लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया जिनके संबंध में पुलिस टीम को पुखता जानकारी प्राप्त हुई। आरोपी सिकलीगर तेरसिंह पूर्व में भी अवैध हथियार बनाने व बेचने के आरोप में थाना जूनी इंदौर व थाना बेटमा जिला इंदौर पुलिस की कार्यवाही में कई बार जेल में निरूद्ध किया जा चुका है, जिन लोगों को तेरसिंह सिकलीगर ने अवैध हथियार बेचे उनकी धरपकड़ हेतु क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही की जिसके संदंर्भ में तेरसिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर हसलपुर पथवारी थाना मानपुर के रहने वालेदेउल पिता प्यारेलाल पंवार नामक व्यक्ति को थाना क्राईम ब्रांच एवं थाना पंढरीनाथ की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुई। आरोपी देउल, ग्राम हसलपुर में रंगदारी एवं रौब जमाने के लिये अपने पास अवैध हथियार रखता था जिसने उक्त देशी पिस्टल को मय कारतूस के 25 हजार रूपये में सिकलीगर तेरसिंह से खरीदा था।       
      आरोपी तेरसिंह सिकलीगर से ज्ञात जानकारी पर कार्यवाही करते हुये पटेल नगर खजराना में रहने वाले मो. हनीफ उर्फ घीसा पिता अल्ला बंदा को थाना क्राईम बांच एवं थाना भंवरकुआ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। आरोपी हनीफ उर्फ घीसा के कब्जे से से पांच 12 बोर के देशी कट्‌टे व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी हनीफ उर्फ घीसा  मांगलिया, इंदौर में ही राजस्थान नामक ढाबा चलाता है जिसकी आढ़ में वह अवैध हथियार आसपास के जान पहचान के लोगों को बेचने का काम भी करता था। आरोपी हनीफ, तेरसिंह सिकलीगर से अवैध हथियार खरीदकर, अन्य अपराधियों को भी उपलब्ध कराता था। आरोपी हनीफ ढाबे की आड़ में चोरों की गैंग भी चलाता था तथा अपनेपास भी अवैध हथियार रखता था। आरोपी हनीफ पर चोरी, लूट, अवैध हथियार रचाने के कई प्रकरण पंजीबद्ध है तथा उसके राजस्थान से भी फरार चल रहा है जिसके संबंध में जानकारी राजस्थान पुलिस से संपंर्क कर ज्ञात की जा रही है। आरोपी हनीफ के कई अपराधियों से संबंध है जिसने कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
        आरोपी हनीफ उर्फ घीसा निवासी पटेल नगर खजराना से पूछताछ में जिन लोगों को उसने हथियार बेचना स्वीकार किया उनकी तलाश क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की गई। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच और थाना भंवरकुआ की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी मुबारिक पिता मुंशी खान निवासी रसूलपुर जिला देवास को थाना भंवरकुआ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्‌‌टा एवं एक 32 बोर पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुई। आरोपी मुबारिक ग्राम रसूलपुर में चाय की दुकान लगाता है जोकि हनीफ का दोस्त भी है। आरोपी मुबारिक, हनीफ से हथियार लेकर किसी अन्य अपराधी को बेचने की फिराक में था लेकिन हथियार बेचने के पूर्व ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।आरोपी मुबारिक पूर्व में चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने, डकैती की योजना बनाने, के आरोप में थाना क्षिप्रा, थाना छःगांव माखन जिला खंडवा, थाना मक्सी जिला शाजापुर में गिरफ्तार किया जा चुका है।       
        क्राईम ब्रांच और थाना कनाड़िया की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी सलीम पिता चांद खां निवासी रसूलपुर देवास हाल- राज्स्थान ढाबा मांगलिया, थाना कनाड़िया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो 315 बोर के कट्‌टे, मय जिन्दा कारतूस के बरामद किये गये। आरोपी सलीम, हनीफ ढाबे वाले की ही गाड़ी चलाता है और हनीफ से हथियार लेकर आगे, लोगों को सप्लाय भी करता है। आरोपी सलीम पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर, बंद पड़ी फेक्ट्रियों में कबाड़ की चोरी करता था जोकि अपने साथियों के साथ लूट, अवैध हथियार, डकैती की योजना, के प्रकरणों में पूर्व में भी जेल जा चुका है।                     
      आरोपी भेरूलाल पिता भागीरथ नि. मोतीनगर नीलगंगा उज्जैन को कनाड़िया क्षेत्र से क्राईम ब्रांच और थाना कनाडिया की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से दो 315 बोर के कट्‌टे, मय जिन्दाकारतूस के बरामद किये गये। आरोपी भेरूलाल से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह, उसके साथियों सलीम और मुबारिक से जेल बंदी होने के दौरान मिला था जहां से तीनों की परस्पर पहचान हुई और जेल से छूटने के बाद तीनों ने अवैध हथियार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिये खरीदे थे। आरोपी भेरूलाल भी हनीफ से हथियार लेकर आगे लोगों को सप्लाय करता था। आरोपी भेरूलाल पर भी लूट, अवैध हथियार, डकैती की योजना, मारपीट, जान से मारने की धमकी, के कई प्रकरण पंजीबद्ध है। 
      आरोपी इसरार पिता मो. इकबाल नि. डिपो के पास मांगलिया इंदौर को थाना कनाड़िया क्षेत्र से क्राईम ब्रांच और थाना कनाड़िया की संयुक्त कार्यवाही गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक 12 बोर कट्‌टा, एक पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुई। आरोपी इसरार भी मो. हनीफ के ढाबे पर काम करता था और हनीफ द्वारा सौदा किये गये हथियारों की डिलीवरी देने का काम करता था। आरोपी इसरार पूर्व में जयपुर में रहकरमेकेनिक का काम करता था जिसकी आढ़ में वह मोटरसायकल चोरी भी करता था। आरोपी इसरार मोटर सायकल चोरी के आरोप में जयपुर एवं कोटाराजस्थान की जेल में निरूद्ध किया जा चुका है। आरोपी जेल से छूटने के बाद इंदौर आकर रहने लगा और हनीफ के ढाबे पर काम करने लगा और हनीफ से हथियारों की खरीद फरोखत कर अपराधियों को सप्लाई करता था।        
      इसी प्रकार आरोपी तेरसिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच और थाना कनाड़िया की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी मनोज पिता गंगाराम निर्गुड़े उम्र 32 साल निवासी 135 ऋषि नगर हवा बंगला इंदौर को कनाड़िया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो 12 बोर के कट्‌टे बरामद हुए हैं। आरोपी मनोज निर्गुड़े पुताई का काम करता था इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी भी करता था जिसमें वह पूर्व में थाना तेजाजीनगर इंदौर एवं धार जिले की पुलिस द्वारा जेल में भी निरूद्ध किया जा चुका है। आरोपी जिला धार में पूर्व में अवैध शराब की तस्करी का काम करता था वहीं इसकी जान पहचान धार के सिकलीगर से हुई जिससे यह हथियार खरीदकर लाता था। 
       विगत कुछ वर्षों में हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा सेजुडे अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त 08 बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 20 अवैध हथियार एवं 11 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना पंढरीनाथ, थाना भंवरकुआ, थाना कनाड़िया पुलिस द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। शहर मे कुखयात अपराधियो द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओं में कमी आने की संभावना है। पकड़े गये आरोपियों से अन्य अवैध हथियारों के तस्करों के संबंधों में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिन पर निकट भविष्य में शीघ्र ही कार्यवाही की जावेगी।






· दोपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोरों का गिरोह, पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में।



·        चोरी के वाहन से अवैध शराब परिवहन करतें हुए, आये पुलिस की पकड़ में
·        पुछताछ पर तीन दर्जन वारदात कबूली , आरोपियों के कब्जें से 18 चोरी  के वाहन जप्त।
·        एंडवास बुकिंग लेकर करते थे वाहन चोरी।
·        नाबालिक आरोपी नगर निगम की सफाई मशीन पर काम करते हुए करता था रैकी व मिलकर करते थे वाहनों पर हाथ साफ।
·        वाहन चुराकर रखते थे मल्टियों की पार्किंग मे छुपाकर, सौदा होनें पर क्षिप्रा के पास जाकर देते थे डिलेवरी।

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019- शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन- 2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री पकंज दिक्षित के द्वारा थाना प्रभारी लसुडिया के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया। उक्त निर्देश पर पुलिस थाना लसुडिया पुलिस टीम द्वारा 04 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 18 चोरी गए वाहन जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
          पुलिस थाना लसुडिया पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो मोटर सायकिलो पर कुछ लोग अवैध शराब लेकर निरजनपुर गांव मे सप्लाई करने जा रहे है, जिसे पुलिस टीम द्वारा  घेराबंदी कर एमआर-10 रोड पर आ रहे मोटर सायकल चालक 1-रामनाथ पिता गणपतनाथ निवासी नाथ मोहल्ला मायाखेडी काकड इन्दौर व  2- राजवीर नाथ पिता ओशिननाथ उम्र 18 साल निवासी रुपाखेडी काकाड देवास को पकडकर चेक किया गया तो मोटर सायकल पर दो केन मे 35-35 लीटर महुये की शराब होना पायी गयी। अवैध शराब की तस्करी होने से धारा 34(2) आवकारी एक्ट मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से  पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बदमाशों के व्दारा उपयोग की गयी दोनो मोटर सायकले चुराई हुई है।  
        पूछताछ करने पर बदमाशो ने बताया कि राहुल पिता मोहन निवासी निरजनपुर व राहुल पिता राकेश गाडिया इन्दौर से वाहन चोरी करके देते है। जिन्हे चार-पांच से दस हजार रुपये मे देवास रोड पर ले जाकर अर्जुन पिता रमेश निवासी रुपाखेडी देवास को बेचते है। अर्जुन गाडी की डिमान्ड माडल के आधार पर करता था। हीरो सीडी डॉन की डिमान्ड बहुत अधिक है क्योकि इसका इंजन निकाल कर गन्ने की चरखी बनाने के काम मे आता है गर्मियो मे गन्ने की चरखियॉ लगाये जाने के पूर्व इसकी चोरी करके सप्लाई आरोपीगण कर रहे थे। जिसे उसी माडल की गाडी चुराकर राहुल वर्मा लाकर देता था गाडिया चुराने के बाद समय पर डिलेवरी नही होने पर गाडियो को निपानिया व महालक्ष्मी नगर की मल्टियो की पार्किंग मे छिपाकर खडा करते थे। पेमेन्ट मिलने पर देवास के पास ले जाकर अर्जुन को देते थे तथा गाडी बदल बदल कर अवैध शराब उन चोरी की गाडियो से निरजनपुर व खालसा चौक के मजदूर बस्ती मे सप्लाई करने की बात बतायी।  इन आरोपियो से पूछताछ करने पर निपानिया क्षेत्र की नरीमन पोईन्ट बी सी एम पोईन्ट स्पेश पार्क आदि माल्टियो की पार्किंग से करीब 12 चोरी मोटर सायकल व स्कूटी जप्त की गयी है। 
आरोपियो ने थाना विजय नगर, एमआईजी, राजेन्द्र नगर तथा शहर के और स्थानो से चोरी करना बताया है।  तीन आपची मोटर सायकल ख़रीददार अर्जुन पिता रमेश निवासी रुपाखेडी देवास को देना बताया जो फरार है। आरोपीगणो के बताने पर वाहन चोरी कर देने वाले राहुल पिता राकेश वर्मा निवासी निरजनपुर को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने बेचने के लिये 5-6 मोटर सायकिले मल्टियो की पार्किंग मे छिपायी थी जो भी पुलिस ने जप्त की है दूसरा आरोपी राहुल पिता मोहन पूर्व से अवैध शराब परिवहन के मामले मे जेल मे है जिससे पूछताछ की जाना है। इस कार्य मे एक नाबालिग जो नगर निगम की सफाई की मशीन पर रात्रि मे काम करता है उसी दौरान रैकी कर उपरोक्त बदमाश राहुल वर्मा को वाहनो के सम्बध मे सूचना देने का काम करता था। अभी तक पुलिस ने 18 मोटर सायकले जप्त की है।
आरोपियो ने बताया की सी डी डिलक्स मोटर सायकल की  डिमान्ड अधिक होती है चुंकि इसके इंजन से छोटा जनरेटर बनाकर गन्ने वाले ठेलो पर चरखी चलाने के काम मे लिया जाता है। बदमाशो से पूछताछ की जा रही है।  
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री संतोष दुधी, उनि अशरफ अली, उनि हेमन्त निशोद, सउनि राकेश चौहान, सउनि उदयपाल कुशवाह, आर 846 धीरेन्द्र, आर 3301 प्रणीत, आर 1199 राजकुमार चौबे, आर 654 नीरज तोमर, आर 3412 अंकुश दांगी, आर 292 मनोज नायक का सराहनीय योगदान रहा ।