इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ११/८/२०१० को ११.०० बजे करीब ८९ गोपाल बाग में रहने वाली महिला श्रृद्धा खाबिया से एक मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात बदमाषों ने उनके गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र लूटकर भागे, महिला चिल्लाई तो वहां पर खडे एक व्यक्ति ने मोटर सायकल पर भागते हुऐ बदमाषों का पीछा किया, उसी समय थाना जूनी इंदौर से बाज द्वितीय में लगे आरक्षक विजय तिवारी एवं आर.मो. असलम भी गष्त करते हुऐ वहां आ गये, जिन्होंने भी बदमाषों का पीछा किया। बदमाष गोपालबाग तरफ से मोटर सायकल से सिंधी कालोनी तरफ आये, सिंधी कालोनी चौराहा पर थाना रावजी बाजार से कोबरा स्कवॉड में लगे आरक्षक किषोर कुमार को बदमाषों के संबंध में सूचना मिलने पर आरक्षक किषोर द्वारा मोटर सायकल से भाग रहे बदमाषों का पीछा किया जाकर बदमाषों को मोटर सायकल से गिरा दिया तथा एक बदमाष को पकड लिया, पकडे गये बदमाष ने अपने साथी को पुलिस जवान पर गोली चलाने के लिये बोला तब भाग रहे बदमाष ने आरक्षक किषोर को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर किया जो गोली आरक्षक किषोर के सिर के उपर से निकल गई, तभी थाना जूनी इंदौर के बाज स्कवॉड प्रथम में लगे आरक्षक भगवानसिंह, आर. राधेष्याम, बाज स्कवॉड द्वितीय में लगे आरक्षक विजय तिवारी एवं आर. मो. असलम भी वहां पहुंच गये, जिन्होंने पिस्टल हाथ में लेकर भाग रहे बदमाष को अपनी जान जोखिम में डालकर पकडा। आज दिनांक ११/८/२०१० को गोपाल बाग निवासी श्रीमती श्रृद्धा पति रितेष खाबिया (२८) निवासी ८९ गोपाल बाग इंदौर की अपनी लडकी को स्कूल छोडकर पैदल-पैदल घर वापस जा रही थीं, तभी सामने से एक लाल काले रंग की मोटर सायकल बजाज डिस्कवर नम्बर एम.पी-०५/एम.ए./३७४९ पर आये दो अज्ञात बदमाषों ने श्रीमती श्रृद्धा के गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र लूटकर भाग रहे बदमाषों को पकडने का प्रयास करने वाले आरक्षक किषोर कुमार पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने वाले दो बदमाषों को पकडने में जूनीइंदौर पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये बदमाषों के नाम प्रकाष पिता अमरसिंह धानक (२४) निवासी ग्राम बिजूखेडी, थाना लटेरी, जिला विदिषा एवं राजू पिता माणक कोरकू (२४) निवासी ग्राम खार, थाना खालवा जिला खण्डवा हैं। बदमाष प्रकाष सरवटे बस स्टैण्ड पर स्थित सरदार होटल में काम करता था, तथा वहीं पर रह रहा था। पकडे गये बदमाषों के कब्जे से फरियादिया का लूटा गया मंगलसूत्र, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक बजाज डिस्कवर मोटर सायकल नम्बर एम.पी.०५/एम.ए./३७४९ जप्त की गई है। पकडे गये बदमाषों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे ओर भी अपराधों का पता चलने की संभावना है। बदमाषों के पास मिली पिस्टल एवं उनके बारे में निवास के थाना क्षेत्रों से तस्दीक कराई जा रही है। बदमाषों के विरूद्व श्रीमती श्रृद्धा खाबिया की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक ३०५/२०१० धारा ३९२ भादवि. एवं आरक्षक किषोर कुमार की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर अपराध क्रमांक ३०६/२०१० धारा ३०७,३४ भादवि. एवं २५,२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उक्त दोनों बदमाषों को पकडने में कोबरा स्कवॉड में लगे आरक्षक किषोर कुमार, तथा थाना जूनी इंदौर के आरक्षक विजय तिवारी, आरक्षक मो. असलम, आरक्षक भगवानसिंह, आरक्षक राधेष्याम विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर रैन्ज इंदौर द्वारा १०००-१००० रूपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
Wednesday, August 11, 2010
लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले फरियादी के विरूद्व प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०-पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २८ जुलाई २०१० के दोपहर ०३.०० बजे फरियादी अनूप कुमार पिता अमीरचंद द्वारा धानगली स्थित तिराहे मोड पर दो अज्ञात बदमाशो द्वारा फरियादी को धक्का देकर उसके हाथ में रखा झोला जिसमें ४ किलो १९ ग्राम चांदी लूटकर दो अज्ञात व्यक्तियों के मोटरसायकल पर भागने की रिपोर्ट थाना सराफा पर आकर की गई। जो तत्काल मौके पर थाना प्रभारी एस.के.एस. तोमर मय हमराह बल सउनि एस.एस.चौहान, प्रआर. परमानंद, आर. राजूसिंह , गजेन्द्र एवं बाज स्कॉड के धान गली स्थित घटना स्थल पहुॅचे जो घटना स्थल के आसपास स्थित दुकानदारो से पूछताछ करते वहॉ पर किसी भी प्रकार की कोई लूट अथवा छिनाछपटी होने की घटना नही होना बताया और न ही कोई धक्का अथवा चिखने चिल्लाने की आवाज आना बताया । इस संबंध में वहॉ स्थित दुकानदारो के कथन लिये गये। फरियादी द्वारा अपनी लिखित रिपोर्ट के साथ १. फॉर- ज्वेलर्स छोटेलाल छोगालाल, २. पुष्पा ज्वेलर्स शक्कर बाजार का बिल प्रस्तुत किया गया था।उक्त प्रकरण में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सराफा एस.के.एस.तोमर एवं हमराही बल द्वारा उक्त दोनो फर्म के मालिक छोटेलाल छोगालाल तथा ताराचंद पिता सियालालजी पारवानी, पुष्पा ज्वेलर्स शक्कर बाजार के कथन लिये गये। जिन्होने अपने कथनो में बताया कि फरियादी को किसी भी प्रकार से कोई चांदी नही दी गई थी केवल फरियादी के मांगने पर व्यवहारिक रूप से उक्त बिल फरियादी को दिया जाना बताया। जबकि चांदी खरीदने/बेचने अथवा देने संबंधी कोई बात नही बतायी एवं घटना स्थल का भी बारिकी से निरीक्षण कर पूछताछ की गई। यहॉ यह उल्लेखनिय है कि फरियादी द्वारा अपने कथनो में छोटेलाल छोगालाल फर्म से चांदी प्राप्त होना बतायी किन्तु छोटेलाल छोगालाल ने अपने कथनो में कोई चांदी फरियादी को देना नही बताया है।इस प्रकार फरियादी द्वारा प्रस्तुत तथ्यों में विरोधाभास है एवं फरियादी द्वारा घटना के उपरांत उपरोक्त फर्म से व्यवहारिक रूप से बिल प्राप्त किये गये है। जांच करते घटना स्थल एवं आसपास बारिकी से तस्दीक कर परिस्थितियों का अवलोकन करते तथा उक्त फर्म के मालिको के कथन उपरांत दिनांक २८.०७.१० को फरियादी अनूप कुमार पिता अमीरचंद द्वारा की गई ४ किलो १९ ग्राम चांदी लूट होने की रिपोर्ट असत्य होना पायी गई है। फरियादी के द्वारा असत्य रिपोर्ट करने पर उसके विरूद्व धारा १८२,२११ भादवि के अंतर्गत इस्तगासा पेश किया गया है।
Labels:
समाचार
अवैध रूप से संग्रह कर रखा नीला केरोसिन तथा गैस टंकिया बरामद
इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १९.१५ बजे कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी खाद्य विभाग प्रदीप जैन पिता सुंदरलाल जैन निवासी १६१७ बी सुदामानगर की रिपोर्ट पर प्रकाश पिता भैरूलाल जोशी (४२) निवासी ७७/१ भवानीपुर कॉलोनी इंदौर के विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु भंडारण अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्व किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी प्रकाश पिता भैरूलाल जोशी की ३ ए सुदामानगर सेठी गेट के पास इंदौर में अन्नपूर्णा स्वीट्स सेन्टर के नाम से दुकान है जहॉ पर आरोपी ने अवैध रूप से ९० लीटर नीला केरोसिन तथा इंडियन कंपनी के १७ गैस सिलेन्डर संग्रह कर होटल व्यवसाय हेतु रख रखी है। जिसे पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी खाद्य विभाग प्रदीप जैन पिता सुंदरलाल जैन निवासी १६१७ बी सुदामानगर की शिकायत पर आरोपी प्रकाश पिता भैरूलाल जोशी (४२) निवासी ७७/१ भवानीपुर कॉलोनी इंदौर के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
समाचार
१५ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
१ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित आठ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भीमनगर गली नं. ४ तथा बुद्व नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही भीम नगर की रहने वाली अनिता बाई पति कमल पांचाल (३६) तथा कुसुम बाई पति संतोष वर्मा (२८) तथा मनोहर पिता शंकरलाल जायसवाल (३८) निवासी सुदामानगर व भवानी पिता प्रभुलाल मेवाडा (२४) निवासी मालवीय नगर इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ५०० रूपये कीमत की ६ पेटी १२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस थाना जुनीइंदौर द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १२ः३५ बजे २३/१ सिंधी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली संगीता बाई पति विनोद खटीक (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ हजार ४०० रूपये किमत की ८० बॉटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के २२ः०० बजे जेल रोड प्याऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाले नंदू पिता धन्नालाल (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १६ः५० बजे सिरपुर काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली सौरभ बाई पति नानूराम (३१) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के २०ः५५ बजे ग्राम लिम्बोदी से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली राधा बाई पति प्रकाश (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त १८ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के २२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शास्त्री कॉलोनी तथा जूनारिसाला इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले अब्दुल रफीक, मोहम्मद आशीफ, मोहम्मद जफर, मोहम्मद अकरम, फिरोज, इरफान तथा मोहम्मद आशीफ, हुसैन खॉ, नौशाद, जावेद खान तथा एक अन्य नौशाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १३.४० बजे नंदलालपुरा सब्जी मंडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले रवि पिता रामसिंह, विरेन्द्र पिता धर्मेन्द्र, राहुल पिता अशोक, मनोज पिता रामचंद्र तथा रवि पिता मनोहर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३ हजार १८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १३.४५ बजे मोतीतबेला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १७८ सुनार का बगीचा मोतीतबेला इंदौर के रहने वाले मोतीलाल पिता मुकईलाल चौहान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० को १३ वी गली चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही चंदननगर के रहने वाले बिश्मिल्लाह पिता मुनीर शाह (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० को ११.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही जबरन कॉलोनी निवासी धरमराव पिता भैय्यालाल वर्मा (३२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया । पुलिस भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० को १२.४० बजे तीन ईमली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही श्याम नगर के रहने वाले आशीष पिता अशोक (१९) तथा रमेश पिता गोर्वधन (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० को १३.४५ ग्राम काकरिया तिराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ग्राम बुडानिया के रहने वाले भूरा उर्फ मलखान पिता मांगीलाल भामी (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)