Tuesday, March 31, 2015

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो को दी गई भावभीनी विदाई



इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक 31.03.2015 को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रामजी श्रीवास्तव साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
       समारोह में सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो उप निरीक्षक हीरालाल चौधरी-थाना पलासिया, उप निरीक्षक श्रीधर शुक्ला-थाना एमआईजी, प्रआर. 674 बिहारीलाल-यातायात पूर्व, प्रआर. 1789 लालजीतसिंह-थाना महूं तथा आरक्षक 1569 हरिसेवक-डीआरपी लाईन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर इन्हे कार्यमुक्त प्रमाण पत्र एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। सहयोगियों ने उन्हे उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, जीवन की आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आत्मीय विदाई दी।

02 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसेआदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

33 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 294 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मार्च को 33 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 294 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को हुकुमचंद मिल परिसर राजकुमार सब्जी मण्डी के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, कुंजीलाल, मस्तान, शंकर, दिलीप तथा कृष्णा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजकुमार सब्जी मण्डी शिवाजी नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, फिरोज गांधी नगर निवासी आशीष पॉल पिता दिलीप पॉल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को ग्राम ग्वालू एवं ग्राम जोशीगुराड़िया से अवैध शराब बेचते मिलें, ग्राम राजपुरा निवासी-हरिसिंह पिता पैमाजी तथा ग्राम जोशीगुराड़िया निवासी-बद्रीलाल पिता किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।