इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इंदौर व्दारा विगत दिवस जिला प्रषासन को शहर के यातायात में सुधार सम्बन्धी दिये गये निर्देषों के परिपेक्ष्य में शहर के यातायात में आवष्यक सुधार,यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार,यातायात षिक्षा,एवं द्यषहर में आये दिन आयोजित होने वाले जुलूस/जलसों,धार्मिक शोभायात्राओं के सम्बन्ध में कार्यनीति तैयार करने एवं आमजन के उपरोक्त विषयों पर बहुमूल्य सुझाव एवं विचार जानने के लिये जिला प्रषासन व्दारा दिनांक २७-११-२०१० को प्रातः ११.०० बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के सभागृह में एक बैठक आयोजित की गयी है।
बैठक में शहर के विभिन्न वर्गो,संगठनों,समाजो,राजनीतिक दलो,गैर सरकारी संगठनों,प्रषासन,स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े सभी व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है । उक्त बैठक में शहर के प्रबुध्दजनों को भी आमंत्रित किया गया है । साथ ही यातायात विषय में रूचि रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन तथा विषय के विषेषज्ञों को उक्त बैठक में आमंत्रित किया गया है ।
उक्त आयोजन में शहर के व्यवस्थित विकास के सम्बन्ध में एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में खुली चर्चा एवं सुझाव प्राप्त किये जायेगें, ताकि उसके अनुसार शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के बारे में ठोस निर्णय लिये जा सके तथा सभी लोगों के सहयोग से उन्हें कार्यान्वित किया जा सके ।