इन्दौर 19 जून 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अश्लील फोटो भेजने वाले दो मनचले युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक युवती ने वी केयर फोर यू में आवेदन दिया था कि वह अपने पति के साथ रहती है एवं ब्यूटी पार्लर संचालित करती है। उसके व्हाट्सएप्प नं पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो एक से अधिक संखया में भेजे गये है तथा कुछ फोटो में महिला का अश्लील फोटो था तथा चेहरा आवेदिका का था, जो फोटो से छेड़छाड़ कर बनाया हुआ प्रतीत हो रहा था। आवेदिका को अन्य सूत्रो से ज्ञात हुआ कि यह फोटो अन्य लोगों के गु्रप में भी डाल दिये गये, जिससे उसकी काफी बदनामी हो रही है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा उक्त व्हाट्सएप्प नं. की जानकारी प्राप्त करने पर 1. त्रिलोक पिता अनोखीलाल (22) निवासी 129-बी सूर्यदेव नगर हवाबंगला इंदौर तथा 2. लक्की पिता कन्हैयालाल डाबला (18) निवासी 130-बी सूर्यदेव नगर इन्दौर संदिग्ध के रूप में सामने आये, जिन्हे पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होने ही उक्त काम करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि त्रिलोक द्वारा आवेदिका के बालक से बहला फुसलाकर, आवेदिका के मोबाईल से मेमोरी कार्ड प्राप्त कर उसकी कापी करके उसमें से आवेदिका के फोटो ले लिये। आरोपी त्रिलोक द्वारा picsay pro नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसके द्वारा आवेदिका के फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर व्हाट्सएप्प द्वारा आवेदिका एवं अन्य ग्रुप में वायरल किया था। आरोपियों द्वारा जिस नं. से व्हाट्सएप्प द्वारा आवेदिका का फोटो वायरल किया गया था, वह सिम उसे पड़ी हुई मिलीं थी।
दोनों आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर, उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना अन्नपूर्णा को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक युवती ने वी केयर फोर यू में आवेदन दिया था कि वह अपने पति के साथ रहती है एवं ब्यूटी पार्लर संचालित करती है। उसके व्हाट्सएप्प नं पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो एक से अधिक संखया में भेजे गये है तथा कुछ फोटो में महिला का अश्लील फोटो था तथा चेहरा आवेदिका का था, जो फोटो से छेड़छाड़ कर बनाया हुआ प्रतीत हो रहा था। आवेदिका को अन्य सूत्रो से ज्ञात हुआ कि यह फोटो अन्य लोगों के गु्रप में भी डाल दिये गये, जिससे उसकी काफी बदनामी हो रही है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा उक्त व्हाट्सएप्प नं. की जानकारी प्राप्त करने पर 1. त्रिलोक पिता अनोखीलाल (22) निवासी 129-बी सूर्यदेव नगर हवाबंगला इंदौर तथा 2. लक्की पिता कन्हैयालाल डाबला (18) निवासी 130-बी सूर्यदेव नगर इन्दौर संदिग्ध के रूप में सामने आये, जिन्हे पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होने ही उक्त काम करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि त्रिलोक द्वारा आवेदिका के बालक से बहला फुसलाकर, आवेदिका के मोबाईल से मेमोरी कार्ड प्राप्त कर उसकी कापी करके उसमें से आवेदिका के फोटो ले लिये। आरोपी त्रिलोक द्वारा picsay pro नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसके द्वारा आवेदिका के फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर व्हाट्सएप्प द्वारा आवेदिका एवं अन्य ग्रुप में वायरल किया था। आरोपियों द्वारा जिस नं. से व्हाट्सएप्प द्वारा आवेदिका का फोटो वायरल किया गया था, वह सिम उसे पड़ी हुई मिलीं थी।
दोनों आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर, उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना अन्नपूर्णा को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।