Friday, August 28, 2015

जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन



 
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015- आज दिनांक 28 अगस्त 2015 को उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना खुडैल प्रागंण में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी, उपपुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी खुडैल श्री वाय.एस. सेंगर, पुलिस थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
         जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस थाना खुडैल क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, ग्रामों के जनपद सदस्य, सांसद प्रतिनिधी व प्रबुधजन के अलावा अन्य नागरिक लगभग 200 लोग शामिल हुये। जिन्होने उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुखय रूप से थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों जैसे- तिंक्षाफाल, गिदीया खो, उज्जैनी आदि स्थानों पर पर्यटकों की सुरक्षा इंतजाम तथा इन स्थानों पर बाहर आने वाले व्यक्तियों द्वारा हुडदंग करना आदि के बारे में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त नेमावर रोड पर संचालित डम्परों पर बगैर लायसेंस वाले ड्रायवरों द्वारा डंपर चलाने की समस्या को बताया गया।
         क्षेत्र के निवासियों द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह से देवगुराडिया में पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित करने तथा ग्राम तिल्लोर के निवासियों द्वारा ग्राम तिल्लोर को तेजाजी नगर में सम्बद्ध करने का अनुरोध किया गया। जन संवाद में थाना क्षेत्र के नागरिकों द्वारा पुलिस थाना खुडैल के स्टाफ द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी सराहा गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा  अवगत कराई गयी सभी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वान दिया गया।

बीसी व लोन समूह के नाम पर रूपये जमा कर धोखाधडी करने वाले तीनों आरोपियों को एक वर्ष का कारावास एवं प्रत्येक को 02 लाख 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015-माननीय मुखय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र कुशवाह द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 15130/15, में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपीगण 1. दिलीप पिता बाबूसिंह चौहान, 2. नीतू पति दिलीप चौहान निवासी नया बसेरा नेहरू नगर तथा 3. सूरज पिता बाबूंिसह चौहान निवासी शिवनगर जिन्न बाबा रोड भोपाल को धारा 420 भादवि में दोषी पाते हुये आरापियों को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं दो लाख 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड से तथा धारा 406 भादवि में दोषी पाते हुये प्रत्येक आरोपी को 06 माह के सश्रम कारावास से एवं प्रत्येक को 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
    संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि आरोपीगण चांदमारी ईंट भट्‌टा गंगा भारती के मकान में किराये से रहते थे, गडरिया मोहल्ला मे आते जाते रहते थे। आरोपीगण बीसी व लोन समूह के नाम पर योजना संचालित करते थे, ढाई-तीन साल के बीच रूपये दोगुने करने आश्वासन देकर रूपयों किस्तों मे जमा करतेथे। इस प्रकार भिन्न-भिन्न प्रकार की धनराशि 17 लाख 75 हजार जमा किये थे तथा धोखाधडी कर भाग गये थे जिससे पुलिस थाना चंदननगर पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान के उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया गया था। उक्त आरोपियों के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री हेमन्त राठौर एडीपीओ द्वारा की गयी।

पुलिस थाना अजाक पर सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण समिति के तत्वाधान में शिविर का आयोजन

इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 28 अगस्त 2015 को थाना अजाक पर सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण समिति के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अखिलेष झा की अध्यक्षता मे जूरी के सदस्य, पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज श्री मनोज श्रीवास्तव, उपपुलिस अधीक्षक अजाक अब्दुल हमीद खान, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, परियोजना अधिकारी (अजा) श्रीमती शीतल मेहरा तथा अभियोजन अधिकारी श्री सवर्णकार आदि उपस्थित रहे।
          समिति के जूरी सदस्यों द्वारा मामूली किस्म के झगडे गाली-गलोच, रास्ते के विवाद, जमीन सम्बन्धी विवाद, अतिक्रमण के विवाद एवं लेन-देन को लेकर होने वाले विवादों से सम्बन्धित दोनो पक्षों की सुनवाई की जाकर निराकरण मौके पर किया गया। समाधान शिविर में 22 शिकायतों के आवेदक व अनावेदकों को समक्ष में सुना जाकर किराकरण किया गया। जिसमे 04 प्रकरणों में दोनो पक्षो ने समझौता किया गया, 09 प्रकरणों में कानूनी कार्यवाही की गयी, 01 प्रकरण में एक ही जाति का होने से संबंधित पुलिस थाना में कार्यवाही कराई गयी, 01 प्रकरण अन्य विभाग का होने से संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया, 05 प्रकरणों में जांच कराने के आदेश दिये गये एवं 04 प्रकरणों में एक पक्ष के उपस्थित न होने से आगामी तारीख दी गयी। अगला समाधान शिविर दिनांक 04.09.15 को सुबह 11.00 बजे थाना अजाक पर रखा जाना सुनिशिचत किया गया।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 28 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              04 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को 04 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

                                         सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मदरसे गेट के पास खजराना से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, रोशन नगर खजराना के रहने वाले जलील पिता जमील तथा जावेद पिता जरदार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
                                                      अवैध शराब सहित 02 आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को, 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा की बागपटेल नगर खजराना  से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलीं, यहीं पर रहने वाली सुनीता बाई पति लालसिंह तथा रमा बाई पति नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
              पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 28 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 83 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                  05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 12 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 140 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को 12 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 140 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                     जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को 14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पावर हाउस के सामने नगीन नगर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, संतोष पिता जालमसिंह चौहान, कपिल उर्फ आजाद पिता अमृतलाल यादव तथा सोनू तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 860 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
               पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को, 13.40 बजे, गणेश रेस्टोरेंट के सामने सिमरोल से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, लालबाई फूलबाई सिमरोल निवासी रमेश पिताबाबूलाल दोहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 245 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 212 बी गोपाल बाग इन्दौर से क्रिकेट मैच की हार-जीत का सट्‌टा लगाते मिलें, किशोर पिता सोभराज सचदेव, सन्नी पिता सुरेन्द्र कालरा, अंसुल पिता नरेश मोटवानी तथा तरूण पिता महेन्द्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदीे तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को 15.30 बजे, राजनगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिलें, सुरेश पिता तुकाराम रूपाले, सुनिल पिता बलराम, राजू पिता जगन्नाथ मनावरे तथा मकुन पिता किशन मनावरे सभी निवासी रामानंद नगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
               पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                      अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूतेश्वर रोड़ कब्रस्तान के सामने से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 44 सांवरिया नगर एरोड्रम निवासी अजय पिता शंकरराव पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
               पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को 09.20 बजे अग्रेजी शराब दुकान के सामने ठेले के पास द्वारिकापुरी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, फूटी कोठी के पास रहने वाले वीरेन्द्र पिता सुखदेव शिवहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1345 रूपये कीमत की 32 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
              पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत नंदन नगर चौराहे एवं आर्शीवाद ढाबे के पास धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बंजारा मोहल्ला जवाहर टेकरी निवासी-सुमित पिता उदयसिंह पंवार तथा नादिया जिला खण्डवा हाल तलावली इंदौर निवासी-ईश्वर उर्फ गब्बर पिता धन्नालाल बन्जारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2070 रूपये कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
              पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2015 को15.00 बजे, ग्राम रसकुण्डिया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले रामेश्वर पिता सोमाजी बरड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।