Sunday, September 13, 2015

नगर सुरक्षा समिति के ** संवाद ** कार्यक्रम का आयोजन








इंदौर दिनांक १३ सितम्बर 2015 :- आज दिनांक 13-09-2015 को थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में स्थित वैष्णव कन्या हायर सेकेंडरी स्कुल राजमोहल्ला इंदौर के सभागार में  आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए जिला इंदौर पश्चिम क्षेत्र झोन – 1 के थाना छत्रीपुरा, थाना पंढरीनाथ , थाना सराफा , थाना जूनीइंदौर , थाना रावजी बाजार, थाना भवरकुआ थाना क्षेत्रो के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो हेतु , पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोषकुमारसिंह के मुख्य आतिथ्य  में एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र् इंदौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री  शशीकांत कनकने की उपस्थिति में ** संवाद ** कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम का संचालन  श्री छाबड़ा मुख्य सयोजक इंदौर पश्चिम क्षेत्र , व्दारा किया गया ।  इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह व्दारा नगर सुरक्षा समिति के सयोजक एवं कार्यकर्तागणो से सीधा संवाद स्थापित किया तथा नगर सुरक्षा समिति व्दारा विशेष अवसरो पर पुलिस का सहयोग देने की सराहना की गयी । नगर सुरक्षा समिति में युवाओ को जोड़ने हेतु प्रेरित किया तथा सुरक्षा समिति सदस्यो  से  सुझाव आमंत्रित किये गये तथा उन पर कार्य करने हेतु अधिनस्थो को निर्देशित किया गया ।   
आगामी कानून व्यवस्था डियूटी में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को विशेष पहचान  हेतु एवं थाना एवं अनुभाग के नाम से प्रिन्टेड गणवेश एवं परिचय पत्र, व्हिसल  इत्यादी सामग्री वितरित की गयी । इस अवसर पर बडी संख्या में नगर सुरक्षा समिति के महिला एवं पुरुष सदस्य पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे |

पुलिस थाना सदर बाजार के हत्या के प्रकण में फरार पांच अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु इंदौर पुलिस ने की 10-10 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015- पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा पुलिस थाना सदरबाजार के हत्या के प्रकरण के घटना समय से फरार चल रहे आरोपियों, की गिरफ्‌तार करने के लिये सूचना देने वाले एवं गिरप्तार करवाने वाले को 10-10 हजार रूपयें ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है-
    पुलिस थाना सदरबाजार के अपराध क्रमांक 329/2015 धारा 302 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी 1. गफूर पिता मुबारिक निवासी जूनारिसाला इंदौर 2. फिरोज पिता नियाज निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर 3. सिद्‌दीक पिता मो. इस्माईल निवासी जूनारिसाला इंदौर 4. छब्बु उर्फ शाबिर खान निवासी अली कॉलोनी खजराना इंदौर तथा 5. बब्बु उर्फ सुल्तान पिता चांद खा निवासी कादर कॉलोनी खजराना इंदौर द्वारा दिनांक 12.09.15 को मृतक शहजाद लाला निवासी रतलाम को जूनारिसाला में धारदार हथियारों एवं अग्नेय शस्त्रों से गोली मारकर हत्या कर दी थी एवं आरोपियान घटना समय से फरार हो गये है। 
    अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों 1. गफूर पिता मुबारिक निवासी जूनारिसाला इंदौर 2. फिरोज पिता नियाज निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर 3. सिद्‌दीक पिता मो. इस्माईल निवासी जूनारिसाला इंदौर 4. छब्बु उर्फ शाबिर खान निवासी अली कॉलोनी खजराना इंदौर तथा 5. बब्बु उर्फ सुल्तान पिता चांद खा निवासी कादर कॉलोनी खजराना इंदौर की गिरफ्‌तारी हेतु प्रत्येक आरोपी के लिये पृथक-पृथक 10-10 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। कोई भी व्यक्ति ऐसी सूचना देगा, जिससे उक्त आरोपियों की गिरफ्‌तारी सुनिश्चित हो सके या गिरफ्‌तारी करेगा या करवाएगा, उसे प्रत्येक आरोपी के लिये पृथक-पृथक 10 हजार रूपयें की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 13 सितम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                      01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               05 गैर जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                               जुऑ खेलते  मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदा नगर रोड़ नं. 3 हनुमान मंदिर के पीछे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, दिनेश पिता कन्हैयालाल चौहान, रूपेश पिता पोपटलाल तथा दिनेश पिता सोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर, थाने के सामने लसूड़िया मोरी से मारूति क्रं एमपी/09/एलपी/9321 से अवैध शराब का परिवहन करते मिलें, बी-4 गीता भवन इन्दौर के रहने वाले जितेन्द्र पिता रामसिंह भदौरिया तथा प्रेमसिंह पिता मोहनसिंह दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार रूपयें कीमत की 35.41 लीटर अवैध बीयर जप्त की गयी।
       पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 14.50 बजे, आईडीए मल्टी स्कीम नं. 140 इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, यहीं के रहने वाले भारत उर्फ बाबू पिता भंवरलाल पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 21.35 बजे, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब बेचते हुए मिलीं, यहीं की रहने वाली कविता पति शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12सितम्बर 2015 को 23.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के पास दवा बाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 9/1 जनता क्वाटर हाल एमवायएच इंदौर निवासी दीपक उर्फ दीपू पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 13 सितम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                              04 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 67 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                   अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, ग्राम कालीबिल्लोद निवासी-भंवरसिंह पिता महेन्द्रसिंह राजपूत तथा यादव मोहल्ला महूं निवासी-सचिन पिता किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2380 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 23.30 बजे, टीचिंग ग्राउण्डपासीपुरा महूं से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिलें, ग्राम सांतेर थाना किशनगंज निवासी जितेन्द्र पिता जालमसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2000 रूपयें कीमत की की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को 16.40 बजे, अनमोल ढाबा बायपास रोड़ राऊ से अवैध शराब बेचते एवं पिलाते मिलें, नर्मदा रोड़ राऊ निवासी मुकेश पिता देवराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 500 रूपयें कीमत की 14 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
   
    पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से  दीपश्री ढाबा, शेरे पंजाब ढाबा एवं सेनसेशन होटल से अवैध शराब का सेवन करवाते मिलें, 27 दुर्गा नगर एबी रोड़ इंदौर निवासी-गोविंद सिंह पिता सज्जनसिंह भाट, सूर्यदेव नगर निवासी-बंटी उर्फ राजेश पिता धर्मराज पंवार, 5237 ई सेक्टर सुदामा नगर निवासी-गगनदीप पिता दलजीतसिंह सलूजा, 71 सिलीकान सिटी इंदौर निवासी-अमृतसिंह पिता दयाराम सिंह तथा 126 विज्ञान नगर निवासी- अतुल पिता के.पी. बाके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                        अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2015 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, संजय नगर राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यहीं के रहने वाले विजय पिता गोपीलाल मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।