Thursday, February 8, 2018

शौक पुरा करनें के लिए वाहन चोरी करनें वाला आरोपी, अपनें नाबालिक साथी के साथ पुलिस थाना अन्नपुर्णा की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018- शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियो की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करनें हेतू थाना प्रभारी अन्नपुर्णा श्री बीएल मंडलोई को समुचित दिशा निर्देश दियें।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना अन्नपुर्णा पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि विनोद पिता संजू उम्र 23 साल निवासी सुदामा नगर इन्दौर और उसका एक साथी अपचारी बालक, दोनो रोजाना बदल-बदल कर टू व्हीलर चला रहें है। तथा विनोद मो. सा. पेशन प्रो व अपचारी बालक स्कुटी पेप लेकर खडें है। उक्त सुचना पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा विनोद व उसके साथी को प्रेशन प्रो व स्कुटी पेप के साथ पकडा। पुलिस पुछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि एक्टिवा एमपी 09/युई 8202 सफेद कलर की पुलिस थाना पलासिया, एक्टिवा एमपी 43/एमबी 6415 ब्लु कलर थाना चदंन नगर, पेशन प्रो एमपी 09/क्यूए 1465 थाना राजेंद्र नगर व सफेद रंग की एक्टिवा एमपी 41/एमजी 3675 रणजीत हनुमान मंदिर सें, टीवीएस स्कुटी पेप एमपी 09/एसबी 3355 व पेशन प्लस एमपी 09 एनबी 9356 कुल 6 वाहन चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से वाहन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वाहन चोरी के बारे मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी विनोद ने पुछताछ पर बताया कि टु व्हीलर चलानें का शौक पुरा करने व रूपयें के लिए सूनें स्थानों पर से वाहन चोरी करतें थें।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपुर्णा श्री बीएल मंडलोई, पीएसआई बृजमोहन सिंह भदौरिया, सउनि रोहित डेविड, सउनि राजेंद्र कुमार, प्रआर 2641 बृजभुषण सक्तावत, प्रआर उदयभान सिंह, आर विश्वस्वरूप, मआर सपना की सराहनीय भुमिका रही।

थाना खजराना क्षेत्र में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले, 02 आरोपी मय चोरी के माल-मश्रुका सहित क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरीव नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने व चोरी गये माल मश्रूका की बरामदगी हेतु, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालयइन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना क्षेत्र में नकबजनी करने वाले आरोपी चोरी का मश्रुका बेचने की फिराक में घूम रहे है। उक्त सूचना पर संदिग्धों की पतारसी करते हुये 1. शेख बब्बू पिता शेख चांद उम्र 45 साल निवासी जुबेर डॉक्टर का मकान के पास ममता कालोनी खजराना तथा  2. आरिफ पिता अजीम बैग मुसलमान उम्र 27 साल निवासी 480 जल्ला कालोनी खजराना को पकड़कर, उनके पास स्थित सामान के बारें में पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि वह सामान उन्होंनें चोरी किया है, तथा रूपयों की आवशयकता होने पर वे लोग उसे बेचने की कोशिश घूम रहे थे। आरोपियों से चोरी किया गया माल मश्रूका, एक डेढ तोले का मंगलसूत्र, केनन कंपनी का एक डिजिटल केमरा, एवं एक ड्रिल मशीन बरामद किया गया है, जो पुलिस थाना खजराना के अपराध क्र. 18/18 धारा 457, 380 भादवि केप्रकरण में चोरी होना पाया गया।
आरोपी शेख बब्बू पिता शेख चांद से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि वह मूल रुप से अकोला इंद्रा नगर महाराष्ट्र का रहने वाला है लेकिन विगत 25 साल से इंदौर मे रह रहा है। आरोपी ने बताया कि वह पूर्व मे भी थाना खजराना मे चोरी के मामले मे बंद हो चुका है तथा उसके नाम पर थाना पलासिया में भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध है। इस प्रकार आरोपी पर चोरी व नकबजनी के कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी ने बताया कि वह 06 महीने पहले अवैध गांजा बेचने के प्रकरण में सेन्ट्रल जेल से छूटा था, उसके बाद आरोपी भटियारे का काम करने लगा लेकिन आदतन मोबाईल/लेपटॉप चोरी करने वाले आरिफ के संपर्क मे आकर उसने नकबजनी की इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों आरोपी दुष्चरित्र होकर आदतन अपराधी है ।

आरोपी आरिफ पिता अजीम बैग ने पूछताछ पर बताया कि वह मूल रुप से जल्ला कालोनी खजराना इंदौर का ही रहने वाला है तथा खजराना मे रिंगरोड चौराहे पर मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह पूर्व में भी थाना विजय नगर में मोबाईल एवं लैपटाप चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपी आरिफ ने बताया किवह सहआरोपी शेख बब्बू को 4-5 सालो से जानता है तथा परस्पर दोनों की मित्रता है। आरोपी आरिफ ने बताया कि उसने शेख बब्बू को साथ में लेकर एक घर में ताला तोडकर घुसकर उक्त घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एक डेढ तोले का मंगल सूत्र, एक ड्रिल मशीन व एक डिजिटल केमरा चोरी किया था। दोनों आरोपियो को मय माल मश्रुका के अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना खजराना के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से चोरी का सामान खरीदने वाले लोंगों एवं अन्य इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वालों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

शहर में वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपी, क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपीगणों से चोरी के वाहन भी किये पुलिस ने जप्त



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018-शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा चोरी करने वाले पूर्व बदमाशो एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, प्रभावी कार्यवाही करने कि लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकरऐसे अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इन्हीं प्रयासों के चलते दिनांक 08.02.18 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले कुखयात बदमाश 1. अनिल उर्फ बन्टा पिता मुन्नालाल यादव निवासी नरसिहं की चाल पाटनीपुरा इंदौर, 2. सुदीप पिता रमाकान्त मिश्रा निवासी नरसिहं की चाल पाटनीपुरा इंदौर, 3. लखन उर्फ लखखा पिता अर्जूनसिंह ठाकुर नि. नेहरु नगर इंदौर तथा  4. रोहित पिता राजू गौहर निवासी न्यू पलासिया इंदौर इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उक्त सूचना की सत्यता की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस ने चारों आरोपियों को घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी अनिल यादव, सुदीप मिश्रा, लखन ठाकुर, रोहित गौहर को गिरफ्त में लेकर पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से वाहन चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई तो, पुलिस पुछताछ में आरोपी अनिल ने बताया कि उसने आरोपी सुदीप के साथ मिलकर दवा बाजार इंदौर से मोटर साईकिल चोरी की  की थी बाद में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा चुराई गई मोटर साईकिल पेशन प्रो- रेड ब्लेक क्र.एम पी 09 एम जेड 1238 बरामद की गई जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना संयोगितागंज के अप क्र.- 51/ 18 धारा - 379 भादवि में दर्ज की गई थी। थाना संयोगितागंज के उक्त अपराध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, वाहन जप्त किया जाकर इन्हें थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया है।
इसी प्रकार पूछताछ के दौरान आरोपी लखन व रोहित ने मिलकर आपस में  थाना लसुडिया क्षेत्र सें एक और मोटर साईकिल चोरी की घटना करना कबूल की। दोनों आरोपियों से मोटर साईकिल क्र. एम पी 09 एन क्यू 8659 बरामद की गई है जो कि थाना लसुडिया के अपराध क्र. अप क्र. -875/17 धारा-379 भादवि से संबंधित है। आरोपी लखन व रोहित को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियों से बरामद मोटर साईकिल जप्त कर ली गई है ।

पकड़े गये चारों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति है। आरोपी अनिल उर्फ बन्टा यादव, रिक्शा चलाने का काम करता है जिसके खिलाफ पूर्व में थाना परदेशीपुरा, एम.आई.जी, तुकोगंज, संयोगितागंज, रावजी बाजार, पलासिया में  चोरी, नकबजनी, लूट, व जुआ एक्ट, व मारपीट के कई अपराध पंजीबध्द हो चुके है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी सुदीप मिश्रा,पेट्रोल पम्प पर काम करता है जिसके खिलाफ भी थाना एमआईजी  में 25 आर्म्स एक्ट व चोरी के अपराध पंजीबध्द हो चुके है। आरोपी लखन साफ सफाई का काम करता है जिसके खिलाफ एमआईजी, किशनगंज, रावजी बाजार में लडाई झगडे व चोरी के प्रकरण पंजीबध्द हुए तथा रोहित भी सफाई का काम करता है जिसके खिलाफ भी थाना पलासिया व अन्य थानों में आपराधिक प्रकरण पंजीध्द हुए है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से अन्य वारदतों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, जिसमें वाहन चोरी की कई ओर घटनाओं का खुलासा होनें की संभावना है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 50 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 51 आरोपियों, इस प्रकार कुल 101 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

21 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सबनीस बाग शिव मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 29 सबनीस बाग इंदौर निवासी संजय पिता रामेन्द्र सिंह सेंगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1510 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 07फरवरी 2018 कों 23.30 बजें, नवाकार स्कूल के पास गौरी नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुकेश पिता सुरेश वर्मा, निलेश पिता ईश्वरदास साहू, पुरषोत्तम पिता बन्टीलाल तथा जगदीश पिता अमोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी सुगन बाई पति स्व. बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 05 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना कैफे ढाबा देवगुराड़िया एवं फली फाटा खुड़ैल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अपना कैफे ढाबादेवगुराड़िया निवासी खयालीलाल पिता बगदीराम सालवी तथा ग्राम फली थाना खुड़ैल निवासी जगदीश पिता भारतसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 14.05 बजें, मल्हार आश्रम के पास रामबाग से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मल्हार आश्रम के पास रामबाग निवासी विशाल पिता कृष्णा राव दातिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।            
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 90 बक्षीबाग नार्थ कमाठीपुरा इन्दौर निवासी राजेश पिता गिरधारी गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 14.10 बजें, चंदूवाला रोड़ चंदननगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राजकुमार नगर बांक इंदौर निवासी राजा पिता अब्दुल रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

हत्या के प्रयास प्रकरण का फरार आरोपी, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार


इंदौर-दिनांक 07 फरवरी 2018- दिनांक 25 .1.18 को थाना खजराना पर अरविंदो हॉस्पिटल से प्राप्त जांच सांहा में मजरूह वीरेंद्र सिंह ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी तपेश्वरी बाग़ के साथ गाली-गुप्ता व जान से मारने की नियत से हमला करने पर आरोपी गौरव ठाकुर,सानू उर्फ कव्वा, अमन व अन्य के विरुद्ध  धारा 307.294.506. 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते प्रकरण में आरोपी गौरव ठाकुर,गौरव उर्फ प्रवीण, अमन सहगल व अमन उर्फ समीर को प्रकरण पंजीबद्ध दिनांक को ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराने में सफलता प्राप्त की गई। 
          प्रकरण में एक अन्य  आरोपी सानू उर्फ कव्वा पिता देवीदास पाटिल प्रकरण पंजीबद्ध दिनांक से ही फरार था।फरार आरोपी की तलाश हेतु काफी प्रयास किये तथा जिसकी तलाश हेतु सूचना संकलन मजबूत किया गया। जिस पर आज दिनांक 7.2.18 को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के अवरुद्ध करने में सफलता प्राप्त की गई। 

उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी  में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।



पत्नि से मिलने के शक के आधार पर युवक पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी, चंद घंटे में पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में,

    
इंदौर-दिनांक 07 फरवरी 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत आज दिनाक 07/02/2018 को फरियादी रवि पिता मनोहर कसेरा उम्र 28 साल निवासी 124/1 कण्डिलपुरा, इंदौर का सुबह 08-45 बजे अपने घर पर सो रहा था कि तभी रिन्कू पिता गणेश वर्मा निवासी 112/1 कण्डिलपुरा, इंदौर का आया और उसे घर से बाहर बुलाया और बोला कि मेरी औरत अंकिता तुम्हारे पास क्यों आती जाती है तो रवि बोला कि वह मेरे पास नही आती तुम फालतु में मुझ पर शक कर रहे हो, तो रिन्कू ने रवि के साथ गली गलौज कर, अपनी जेब से चाकू निकाल कर रवि को जान से मारने कि नीयत से उसके पेट में मार दिया जिससे रवि को चोट लगकर खून निकलने लगा तब रवि चिल्लाया तो उसकी माँ मंजू बाई, पिताजी मनोहर कसेरा आये और बीच बचाव किया। रिन्कू जाते जाते रवि से बोला कि अब आईन्दा मेरी पत्नि से मिला तो जान से खत्म कर दुंगा। फिर रवि को उसकी माँ व पिताजी ईलाज हेतु अस्पताल लेकर गये जहां उसे भर्ती कर लिया गया। उक्त सूचना पर थाना मल्हारगंज द्वारा देहाती नालसी के आधार पर अपराध क्रमांक 62/2018 धारा 307,294,506 भादवि. का आरोपी रिन्कू के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
       प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवन सिंघल द्वारा उनि. अरविंद मचार ,प्रआऱ. 243 ऋतुराज,आर. 3336 अर्जुन की टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। टीम को विवेचना के दौरान पता लगा कि, आऱोपी रिन्कू वीर गढी हनुमान  मंदिर के पास खडा है और कही बाहर भागने की फिराक में है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी को बडी सूझ बूझ एवं हिकमत अमली से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं आऱोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू भी विधिवत जप्त किया जाकर आऱोपी को न्यायालय पेश किया गया। 

उक्त प्रकरण में गठित टीम द्वारा मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही कर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकरण में आरोपी को तत्काल चंद घंटे में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।