Monday, June 6, 2011

१०८१ वाहनों पर ७६,६०० रूपये अर्थदण्ड


इन्दौर - दिनांक ०६ जून २०११-उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वी क्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात थाना पूर्वी  में पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों को नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेष के परिपेक्ष्य में आज यातायात विभाग व्दारा बिना मीटर से सवारी ढोते हुए ३३६ चालान, रॉग पार्क एवं ओव्हर लोडिंग करते ९८ मैजिक तथा २९ सिटी वेन के चालान,दुपहिया वाहन चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ३८९ चालान,चार पहिया वाहन चालक व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर ५७ चालान,दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी १६५ चालान,नगरसेवा का १ चालान,बस वाहन के ६ चालान सहित कुल १०८१ चालान बनाकर ७६,६०० अर्थदण्ड किया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ८२  वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी है ।
               विश्रांति चौराहे से पब्लिक सेनीटरी के बीच  आधा किमी. दूरी का सीवर पाईप लाईन कार्य  जवाहर लाल नेहरू शहरी ग्रामीण मिषन के तहत ३० दिन मे ंकार्य पूर्ण किया जाना है । अतएव मालवामिल चौराहे से विश्रांति चौराहे की ओर जाने वाला ट्राफिक डायवर्ड किया जाकर पाटनीपुरा चौराहे से परदेषीपुरा चौराहा होकर जावेगा । विश्रांति चौराहे से मालवामील चौराहा आने वाला यातायात पूर्ववत जारी रहेगा । उपरोक्त डायवर्सन दिनांक ८-६-११ से दिनांक ७-७-११ तक जारी रहेगा ।

०५ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, १९ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ जून २०११ को ०३ स्थाई, १९ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जून २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १३१ बलड़ा खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नफीस, सलीम, वहीद, नियाज, असलम, मेहबूब, आसिफ तथा अमजद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२ हजार २०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०११ को २०.०० बजे दरगाह के पास संयोगितागंज इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बषीर, काला, अब्दुल, फिरोज, इमरान तथा आजाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ जून २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कड़ोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले घनष्याम पिता रतनसिंह (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०६ जून २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी उदयसिंह पिता रमेष मालवीय (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।    
              पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०११ को १६.०० बजे साधना नगर ६० फिट रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोकनायक नगर इंदौर निवासी विनोद पिता विजय कुमार वर्मा (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।    
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।