इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2012- दिनांक 15.12.11 को फरियादी पूनमचन्द्र पिता रणछोड़ निवासी फरकोदा ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात महिला उम्र करीबन 60 वर्ष, रोड़ किनारे फरकोदा चौपाटी पर आ रही थी तो ट्रक क्रं. एमपी-09/एचजी/1059 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर उक्त महिला को टक्कर मारी, जिससे महिला घायल हो गई जिसे ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से एमव्हायएच इंदौर भेजा गया जहां पर ईलाज के दौरान उक्त महिला की मृत्यु हो गई। उक्त अज्ञात महिला के वारीसान की तलाद्गा आसपास के क्षेत्र में की तो कोई पता नही चला है। यदि किसी को इस संबंध में जानकारी प्राप्त हो तो पुलिस कंट्रोल रूम/थाना गौतमपुरा पर संपर्क करे।
मृत अज्ञात महिला की जानकारी -
अपराध क्रं. 218/11, धारा 279,337,304ए भादवि
घटना स्थल - ग्राम फरकोदा चौपाटी आम रोड़
घटना दिनांक- 15.12.11 के 12.30 बजे
मृतिका का हुलिया - रंग गेहुआ, चेहरा लंबा, साड़ी ब्लाउज पहने, उम्र करीबन 60 वर्ष