आयशर मोटर्स एवं इन्दौर पुलिस ने संयुक्त तौर
पर आज दिनांक 13 जनवरी 2017 को इन्टर स्कूल रोड सेफ़्टी क्विज़ कोन्टेस्ट का आयोजन
किया। स्टुडेन्ट्स को सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिये छात्र-छात्राओं को जागरुक
करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी। एसे आयोजन युवा पीड़ी में
यातायात के सुचारू संचालन एव सुरक्षा की जागरुकता को पहुचाकर उन्हे एक जिम्मेदार
नागरिक बनाने की अनुठी पहल हैं। उक्त प्रतियोगिता में न्यू दिगंबर पब्लिक स्कुल,
चोइथराम
स्कुल, रेयान इन्टरनेशनल, सत्य सांई स्कुल, एड्वांस
एकेडेमी, क्वीन्स कोलेज, दिल्ली पब्लिक स्कुल एवं एमेरेल्ड
हाईट्स स्कुल के स्टुडेन्ट्स ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
चोईथराम स्कूल ने प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन अति. पुलिस महानिदेशक
इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान अति.
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री ए.
नन्दकुमार, आयशर मोटर्स से श्री अजय गुप्ता, यातायात
डीएसपी श्री विक्रम सिंह रघुवंशी एवं पूर्व डीएसपी श्री हैमन्त गौड़ व अन्य पुलिस
अधिकारीगण उपस्थित रहे। पूर्व ए.एस.पी. ह्युमन राईट्स श्री एस.एस. लल्ली, क्विज़
मास्टर रहे और कार्यक्रम का संचालन आयशर मोटर्स के तनवीर जावेदी ने किया।
''सड़क
दुर्धटनाओं में कमी, समाज के सभी वर्गो के वृहद स्तर पर
सहभागिता से ही संभव है ''
प्रीतमलाल
दुआ सभागृह में इंदौर शहर के चुनिन्दा 22 स्कूलों के सीनियर ग्रुप के बच्चों
के बीच
''सड़क दुर्धटनाओं में कमी, समाज के सभी वर्गो के वृहद स्तर पर
सहभागिता से ही संभव है '' विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता
का आयोजन पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मुख्य आतिथ्य में
किया गया। इस प्रतियागिता में सदन की अध्यक्षता श्री कैलाश शर्मा द्वारा की गयी
जिसमें विशेष अतिथि के रूप में श्री डॉ.मंगल मिश्र, डॉ.सरोज कुमार,
आदी
ग्रुप के सचिव श्री गौरव एरन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका
सुश्री रूपिन्दर व्दारा तथा संचालन यातायात डीएस.पी.श्री अरविन्द तिवारी व्दारा
किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर 22 स्कूलों के चुनिन्दा 44 बच्चों व्दारा
उत्साहपूर्वक भाग लेकर दिये गये विषय पर अपने उन्मुक्त विचार व्यक्त कर कई बार सदन
को मंत्रमुग्ध किया। प्रतियोगिता में अपने पक्ष की प्रस्तुती के दौरान प्रतियोगी
छात्र/छात्राओ की भाषा शैली, विषय वस्तु, प्रस्तुतीकरण,
समग्र
प्रभाव,तथा विषय के खण्डन-मण्डन में प्राप्तांकों के आधार पर निर्णायक
व्दारा निम्नानुसार निर्णय के आधार पर प्रथम, व्दितीय,
तृतीय
तथा प्रोत्साहन पुरष्कार हेतु चयन किया गया ।
विषय
के पक्ष में
प्रथम :- सावनी
भट्ट, न्यु
दिगम्बर पब्लिक स्कूल इंदौर,
व्दितीय :- चित्रांगी
पांचाल-श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव,
तृतीय :- वंशिता
टोंग्या,चोईथराम स्कूल, तथा
तृतीय :- अनधा
शर्मा,श्री सत्यसॉई विद्याबिहार (के बीच टाई रहा)
प्रोत्साहनः- कौशकी खण्डेलवाल, द विद्यांजली
इन्टरनेशनल स्कूल को विजयी घोषित किया
विषय के विपक्ष में
प्रथम :- उन्नीत
झांझरी,सिक्का स्कूल स्कीम नं. 54
व्दितीय
:- मनस्वी जैन,श्री
क्लाथमार्केट वैष्णवबाल मंदिर
तृतीय :- मनस्वी
भालेराव, एस.टी.अर्नाल्ड
हा.से.स्कूल
प्रोत्साहन :- अंशुंल लिखार, क्रिशचन एमीनेंट हा.स्कूल
प्रोत्साहनः- यशी जैन, द विद्यांजली
इन्टरनेशनल स्कूल (के बीच टाई रहा) को विजयी घोषित किया
प्रतियोगिता
स्थल पर यातायात डीएसपी श्री गोविन्द बिहारी रावत, प्रभारी
निरीक्षक पशिचम क्षेत्र सतीश कुमार काकोड़िया एवं अन्य यातायात अधिकारी कर्मचारीगण
उपस्थित रहे ।