Friday, January 13, 2017

'' 28 सड़क सुरक्षा सप्ताह-2017' ''अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें '' "Your safety , Secures your Family be cautious on Road "


 इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-नेशनल रोड सेफ़्टी वीक (दि. 9 से 15 जनवरी) के अन्तर्गत इन्दौर पुलिस एवं आयशर मोटर्स द्वारा कई सड़क सुरक्षा जगरुकता अभियानो का आयोजन किया गया है, जिनमें दि. 13 जनवरी तक प्रशिक्षित ट्रैनर्स के द्वारा ड्रायवर्स की ट्रैनिंग, स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिये ट्रैनिंग, नुक्क्ड नाटक, आयशर मोटर्स द्वारा निर्मित सांप सीढ़ी़ से सड़क सुरक्षा जागरुकता, रडियो एफ़ एम के माध्यम से क्विज़ कोन्टेस्ट, विडियो वेन द्वारा प्रमुख चौराहों पर सड़क सुरक्षा फ़िल्मों का प्रसारण इत्यादि काआयोजन किया गया।  सभी गतिविधियां निरंतर 15 जनवरी तक आयोजित की जायेंगी, जबकी आयशर मोटर्स द्वारा वर्ष भर इन्दौर शहर के स्कूलों मे विघार्थियों और ड्रायवर्स को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरुकता लिये एजुकेशन दी जायेगी
आयशर मोटर्स एवं इन्दौर पुलिस ने संयुक्त तौर पर आज दिनांक 13 जनवरी 2017 को इन्टर स्कूल रोड सेफ़्टी क्विज़ कोन्टेस्ट का आयोजन किया। स्टुडेन्ट्‌स को सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिये छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी। एसे आयोजन युवा पीड़ी में यातायात के सुचारू संचालन एव सुरक्षा की जागरुकता को पहुचाकर उन्हे एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की अनुठी पहल हैं। उक्त प्रतियोगिता में न्यू दिगंबर पब्लिक स्कुल, चोइथराम स्कुल, रेयान इन्टरनेशनल, सत्य सांई स्कुल, एड्‌वांस एकेडेमी, क्वीन्स कोलेज, दिल्ली पब्लिक स्कुल एवं एमेरेल्ड हाईट्‌स स्कुल के स्टुडेन्ट्‌स ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चोईथराम स्कूल ने प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री ए. नन्दकुमार, आयशर मोटर्स से श्री अजय गुप्ता, यातायात डीएसपी श्री विक्रम सिंह रघुवंशी एवं पूर्व डीएसपी श्री हैमन्त गौड़ व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। पूर्व ए.एस.पी. ह्युमन राईट्‌स श्री एस.एस. लल्ली, क्विज़ मास्टर रहे और कार्यक्रम का संचालन आयशर मोटर्स के तनवीर जावेदी ने किया।

''सड़क दुर्धटनाओं में कमी, समाज के सभी वर्गो के वृहद स्तर पर सहभागिता से ही संभव है ''

प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर शहर के चुनिन्दा 22 स्कूलों के सीनियर ग्रुप के बच्चों के  बीच  ''सड़क दुर्धटनाओं में कमी, समाज के सभी वर्गो के वृहद स्तर पर सहभागिता से ही संभव है '' विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस प्रतियागिता में सदन की अध्यक्षता श्री कैलाश शर्मा द्वारा की गयी जिसमें विशेष अतिथि के रूप में श्री डॉ.मंगल मिश्र, डॉ.सरोज कुमार, आदी ग्रुप के सचिव श्री गौरव एरन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुश्री रूपिन्दर व्दारा तथा संचालन यातायात डीएस.पी.श्री अरविन्द तिवारी व्दारा किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर 22 स्कूलों के चुनिन्दा 44 बच्चों व्दारा उत्साहपूर्वक भाग लेकर दिये गये विषय पर अपने उन्मुक्त विचार व्यक्त कर कई बार सदन को मंत्रमुग्ध किया। प्रतियोगिता में अपने पक्ष की प्रस्तुती के दौरान प्रतियोगी छात्र/छात्राओ की भाषा शैली, विषय वस्तु, प्रस्तुतीकरण, समग्र प्रभाव,तथा विषय के खण्डन-मण्डन में प्राप्तांकों के आधार पर निर्णायक व्दारा निम्नानुसार निर्णय के आधार पर प्रथम, व्दितीय, तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरष्कार हेतु चयन किया गया ।

विषय के पक्ष में
             प्रथम    :-     सावनी भट्‌ट, न्यु दिगम्बर पब्लिक स्कूल इंदौर,
             व्दितीय  :-     चित्रांगी पांचाल-श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव,
             तृतीय   :-     वंशिता टोंग्या,चोईथराम स्कूल, तथा
             तृतीय   :-     अनधा शर्मा,श्री सत्यसॉई विद्याबिहार (के बीच टाई रहा)
             प्रोत्साहनः-      कौशकी खण्डेलवाल, द विद्यांजली इन्टरनेशनल स्कूल को विजयी घोषित किया

 विषय के विपक्ष में
             प्रथम   :-      उन्नीत झांझरी,सिक्का स्कूल स्कीम नं. 54
             व्दितीय :-      मनस्वी जैन,श्री क्लाथमार्केट वैष्णवबाल मंदिर
             तृतीय  :-     मनस्वी भालेराव, एस.टी.अर्नाल्ड हा.से.स्कूल
                     प्रोत्साहन :-     अंशुंल लिखार, क्रिशचन एमीनेंट हा.स्कूल
            प्रोत्साहनः-      यशी जैन, द विद्यांजली इन्टरनेशनल स्कूल (के बीच टाई रहा) को विजयी घोषित किया


प्रतियोगिता स्थल पर यातायात डीएसपी श्री गोविन्द बिहारी रावत, प्रभारी निरीक्षक पशिचम क्षेत्र सतीश कुमार काकोड़िया एवं अन्य यातायात अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।






घर में अवैध रुप से हुक्काबार संचालित करने वाला संचालक, अन्य 08 युवकों सहित, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अवैध नशे के कारोबार की गतिविधियों को संचालित करने वालों की पहचान कर, उनके विरूद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा घर में अवैध रुप से हुक्काबार संचालित करने वाले संचालक सहित अन्य 08 युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस थाना जूनी इंदौर को आज दिनांक 13.01.17 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 09 बी आदर्श नगर पलसीकर कालोनी इन्दौर में अवैध रुप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवन सिंघल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 09 बी आदर्श नगर पलसीकर कालोनी इन्दौर पर जाकर देखा तो उक्त घर में अवैध रुप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त हुक्काबार के संचालक 1. मनोज पिता अशोक रखीजा निवासी 09 बी आदर्श नगर पलसीकर कालोनी इन्दौर सहित हुक्का सेवन कर रहे 2. गौरव उर्फ चिराग वाधवानी निवासी 48/4 बी.क.े सिंधी कालोनी इन्दौर, 3. अभिशय पिता गुलाबचंद वर्मा निवासी 32/2 मोती तबेला इन्दौर, 4. शंकर पिता पुरुषोत्तम परियानी निवासी 13/1,101 बौराठी कालोनी इन्दौर, 5. तरुण पिता श्रीचंद राखीजा निवासी 26 वीर सावरकर नगर इन्दौर, 6 भरत उर्फ बिट्टु पिता जगदीश अंदानी निवासी 19-20 बी शिवधाम कालोनी इन्दौर, 7. निखिल उर्फ अशोक राखीजा निवासी 4 एबी पार्श्वनाथ कालोनी अन्नपूर्णा इन्दौर, 8. मधुर पिता विजय चावला निवासी 303 प्रकाश कुंज माणिक बाग रोड़ इन्दौर तथा 9. राहुल पिता हरीश तेजवानी निवासी  32 वीर सावरकर नगरइन्दौर को मय हुक्का बार उपकरणों के पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपीगण ने खुलासा किया कि उक्त अवैध हुक्का बार संचालक बगैर अनुमति व लायसैंस के लोगों को दो हजार से तीन हजार रुपये में दिन अथवा रात में अवैध रुप से हुक्का सेवन करवाता है। सभी आरोपीगण के विरुद्ध थाना जूनी इन्दौर में अपराध क्रमांक 20/17 धारा 188 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर इन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 13 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 13 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारथोमा स्कूल के पीछे स्कीम नं. 114 इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें निरंजनपुर नई बस्ती में रहने वाले शरू पिता रमेश यादव, लोकेश पिता गोवर्धनलाल तथा दिनेश पिता सीताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक12 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 53 गंगाबाग कालोनी इन्दौर निवासी-पदमसिंह पिता भेरूसिंह, गणेशधाम कालोनी इन्दौर निवासी-राहुलप्रसाद पिता ब्रजकिशोर गुप्ता, गणेशधाम कालोनी निवासी-गोलू उर्फ दिनेश पिता रमेशचंद्र सेनी 16 नंदबाग इंदौर निवासी-तुलसीराम पिता लीलाधर कुर्मी तथा गणेशधाम कालोनी इंदौर निवासी-अजय पिता रमेश सेनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  तीन छुरे व दो चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 16.30 बजे, पिपल्या कुमार अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, डायमंड गैरेज वाली गली देवास नाका इन्दौर निवासी गिरजाशंकर पिता रतन रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 13.55 बजे, बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर रोड़ नं. 9, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 61/9 नेहरू नगर इन्दौर निवासी आशीष उर्फ आशू पिता स्व. खुमानसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 20.55 बजे, पाल दूध डेरी के पीछे जनता क्वार्टर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 367 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी अपचारी बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलातेहै, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 11 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 04.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरल के जंगल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें कमलजीत पिता बलजीत सिद्धू, विनित पिता श्रीराम शर्मा, मनीष पिता महेश राठौर, राहुल पिता गौरीशंकर बौरासी, समरेश पिता रामधारी मोर्य, मो.इकबाल पिता अफजल खान, मो.हुसैन पिता मो.सफी खान तथाशाहिद पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18120 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 19.00 बजे, नदी किनारे गुजरखेड़ा महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें हरिप्रसाद पिता सेवाराम लोधी, कैलाश पिता माताबदल लुनिया तथा संजय पिता महेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा होटल के पास जीवन ज्योति कालोनी बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले विकास पिता मुकेश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 17.10 बजे, किशन दूध डेरी के सामने इमली बाजार इंदौरसे अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मल्हार आश्रम पुल इंदौर निवासी विशाल पिता कृष्णराव दातिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पुलिस थाना ऐरोड्रम का शातिर बदमाश प्रवीण उर्फ़ पप्पू तेली राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध




इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश प्रवीण उर्फ़ पप्पू तेली पिता कैलाश शर्मा 26 वर्ष निवासी अशोक नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
            पुलिस थाना ऐरोड्रम का शातिर बदमाश प्रवीण उर्फ़ पप्पू तेली थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी प्रवीण के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चोरी , नकबजनी तथा हत्या आदि जैसे कुल 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी प्रवीण उर्फ़ पप्पू तेली को पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा आज दिनांक 12.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है। 
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऐरोड्रम बलजीत सिंह व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।