इन्दौर- दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा क्षैत्रान्तर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एबी रोड शम्भू दयाल राखोड़ी नाले के पोलेट्री फार्म के पास कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी. त्रिपाठी व उनकी टीम के द्वारा उपरोक्त घटना स्थल एबी रोड शम्भू दयाल राखोड़ी नाले के पोलेट्री फार्म के पास से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. सुभाष पिता लक्ष्मण (३३) निवासी तिल्लोर नायता, २. धर्मेन्द्र पिता कालूराम कीर (२०) निवासी बावलियाखेड़ी ३. कमल पिता रामसिंग, ४. अर्जुन पिता बनेसिंह चौहान तथा ५. रणजीत पिता धूलजी को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो १२ बोर कट्टे मय ०४ जिंदा राउंड, ०१ देषी पिस्टल मय ०३ जिंदा कारतूस तथा ०२ छुरे बरामद किये गये। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।