इन्दौर-दिनांक
05 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04
सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 05 सितंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 102
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 30
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 146
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04
सितंबर 2019 को 09 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 146
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा चौराहा से अवैध
शराब बेचतें हुए मिलें, 50 दुर्गा नगर एरोड्रम निवासी आदर्श
नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर काकड धार रोड से अवैध
शराब बेचतें हुए मिलें, शांति नगर काकड धार नाका निवासी सुभाष पिता
कैलाश पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15000 रूपयें कीमत की
300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 20.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोदी बिल्डिंग के पासतांगखाना मंहु
से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, आम्बाचंद मंहु निवासी सचिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगदीश चौराहें की दुकान के सामनें
मेण से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, मेण थाना बडगौंदा निवासी जगदीश जाट को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1040 रूपयें कीमत की 13
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे विशाल चौराहा से अवैध शराब बेचतें हुए
मिलें, बडी धन्नड बेटमा निवासी रामकिशन और बगौदा निवासी ओमप्रकाश को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3500 रूपयें कीमत की 41
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 12.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम दयाखेडा नई आबादी से अवैध
शराब बेचतें हुए मिलें, दयाखेडा निवासी संतोष बागरी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैधशराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 12.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेवती ग्राम के शासकिय स्कुल के
पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम रेवती
निवासी धर्मेद्र पिता शोसल प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, संजय उर्फ भुरा पिता मोहन राठौर,
दिपेश
पिता रमेश भाट और दिलीप पिता राधेश्याम दामकें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीपी वाली गली लक्ष्मी नगर के पास
सिरपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, जिजा
किरानें के पासमुन्ना साहु के मकान में किरायें से लक्ष्मी नगर निवासी सोनु उर्फ
दुर्गेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2019 को 21.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया सांई मंदिर के पीछे से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, श्रीपाल पिता
शिव कुमार, रणजीत पिता प्रकाश भाटी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।