Sunday, July 17, 2016

दो शातिर वाहन चोर पुलिस द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार


इंदौर दिनांक 17 जुलाई 2016 :- दिनांक 07.06.16 को फरियादी देवानंद पिता किशनचंद छोडवानी निवासी 51 शांतिनाथपुरी इंदौर ने पुलिस थाना द्वारकापुरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरियादी ने अपनी स्कूटर टीवीएस जुपीटर नंबर एमपी-09/सीजेड/1826 घर के सामने खडी कर दी थी जिसकी डिक्की में दो मोबाइल फोन रखे थे। उक्त स्कूटर घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना द्वारकापुरी पर अप क्र. 195/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारकापुरी राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी 1. अजय पिता सुरेश शुक्ला (19) निवासी 271 ऋषिनगर कॉलोनी इंदौर हाल 651 ई सेक्टर नंदननगर इंदौर तथा 2. कैलाश उर्फ चीना पिता जगदीश बंजारा (20) निवासी सूर्यदेव नगर इंदौर को गिरफ्तारकिया गया। टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी गया स्कटूर टीवीएस जूपीटर जप्त किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर एक दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। आरोपी कैलाश उर्फ चीना के विरूद्ध पुलिस थाना चंदननगर पर 02 प्रकरण एवं पुलिस थाना अन्नपूर्णां पर 16 प्रकरण चोरी, मारपीट आदि के दर्ज हैं एवं आरोपी अजय के विरूद्ध पुलिस थाना अन्नपूर्णा में 01 प्रकरण एवं पुलिस थाना चंदननगर में 06 प्रकरण चोरी नकबजरी आदि के है। दोनो आरोपियों से और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना हैं, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 214 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी 05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी 15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 15%
अन्य 15%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्काबार, मोबाइल चोरी संबंधी-
वाट्‌सअप से 30% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''
शहर में अनाधिकृत रूप से शेयर मार्केट के क्षेत्र में काम कर रही एडवायजरी यूनिट की सूचना पटना बिहार से क्राईम वॉच परप्राप्त :-पटना निवासी सूचनाकर्ता ने गीताभवन, तुकोगंज स्थित शेयर मार्केट कम्पनी द्वारा शेयर मार्केट में बडा मुनाफा कमाकर दिलाने के नाम पर लाखों रूपये खाते में जमाकर वालेने की सूचना क्राईम वॉच पर दी जिस पर गीताभवन, तुकोगंज स्थित फर्जी शेयर मार्केट ट्रेडिंग कम्पनियों के संचालकों के विरू़द्ध कार्यवाही की गई।
नकली आईटीआई ट्रेनिंग के नाम पर धोखाधडी की सूचना क्राईम वॉच परः-छात्र ने सूचना दी क्राईम वॉच पर मैनें खंडवा रोड स्थित आईटीआई ट्रेनिंगसेंटर में एडमिद्गान लिया था जिसने करीब 60 हजार रूपयें फीस भरी थी। ट्रेैनिंग सेंटर वाले ने दो-चारदिन ट्रेनिंग कराने के बाद सेंटर बंद कर भांगगये है। सूचना पर कार्यवााही की जारहीहै।
कार में सवार मनचले युवकों ने पैदल जारही सूचना कर्ता की पत्नी के साथ की अभद्रता पहुॅचे सलाखों के पीछे-सूचनाकर्ता ने दी सूचना एलआईजी चौराहे पर मेरी पत्नी पैदल जारही थी सफेदकार में सवार लडको ने उसके साथ छेडछाड कर अभद्रता की, तत्काल कार की तलाश कर मनचले युवकों के विरूद्ध थाना एमआई द्वारा कार्यवाही की गई, कॉलर ने किया धन्यवाद ।
स्कीम नंबर 78 में बाईक सवार संदिग्ध लडके चैनस्नेचिंग कीनियत से घूम रहे हैं:- सूचना कर्ता ने बताया कि कई दिनों से बाइक सवार लडके हमारी कॉलोनी में घूम रहे हैं जो कॉलोनी के नहीं हैं हो सकता है ये लडके चैनस्नेचिंग की नियत से कॉलोनी के चक्कर काट रहे हो, सूचना पर बाइक सवार लडकों की तलाश कर थाना लसुडिया पर कार्यवाही की गई ।
गाडी में लगाया प्रेसरहॉर्न जिसे देर रात बजाते हुये कॉलोनी बालों को कर रहा था परेद्गाान-श्रीनगर एक्सटेंद्गान वाली गली में अज्ञात युवक अपनी गाडी में प्रेसरहॉर्न लगा कर उसे वे-वक्त कॉलोनी में आकर बजाता था जिससे रहवासी हा ेरहे थे परेद्गाान, सूचना दी क्राइम वॉच पर तत्काल गाडी का नंबर ट्रे्‌सकर युवक की तलाश पर एमआईजी पर कार्यवाही की गई । स्कीम नंबर 140 स्थित दुकान में चलते थे अनैतिक धंधे सूचना पर कार्यवाही कर हटवाई दुकान :-कनाडिया क्षेत्र स्थित दूध की दुकान पर दूध बेचने के नाम पर चला रहे थे अनैतिक धंधे सूचना पर तत्काल दुकान मालिक पर कार्यवाही कर दुकान हटवाई गई । 
सीधी में गुमद्गाुदा भाई को तलाश करने हेतु क्रांइम वॉच से लगाई गुहार :-सीधी म0प्र0 से सूचनाकर्ता ने दी सूचना कि मेरा भाई कई दिनों से गुमद्गाुदा है, कृपया आप उसेढूंढदें, जिस पर संबधित थाने पर सूचना दी जाकर कार्यवाही कराई गई । 
द्वारिकापुरी स्थित मंदिर में रात को हो जाता था जुंआरियों का कब्जा :-द्वारिकापुरी स्थित मंदिर में देररात को जुंआरी और शराबी घुसकर करते थे नद्गाा खोरी, सूचना पर तत्काल देर रात मंदिर में दबिश देकर शराबियों के विरूद्ध थाना द्वारिकापुरी द्वारा कार्यवाही की गई । 
उत्तराखण्ड से महिला ने लगाई गुहार इंदौर में मेरा ससुराल है, मेरे पति ने बेटे को अपने पास रख लिया है और मुझे मारपीटकर भगा दिया हैमुझे मेरा बेटा दिलवा दें :-महिला का ससुराल खातीवाला टैंक इंदौर में है और उसके पति से संपर्क कर महिला को बेटे से मिलवाया । 
ऑटो रिक्शा ड्रयवर का चोरी हुआ ऑटो एक घंटे में ढूॅढा :-सूचनाकर्ता ऑटो रिक्शा ड्रयवर ने दी सूचना मैने अपना ऑटो पार्किग में पार्क किया था, कुछकाम से मार्केट गया वापस आकर देखा तो ऑटो जगह पर नहीं था । ऑटोनंबर के आधार पर तत्काल चेकिंग पाइंटों को अलर्ट कर सूचनाकर्ता को चोरी हुआ ऑटो उसे वापस बुलाया ।
जॉब दिलाने के नाम पर ठगें रूपये वापस दिलाये क्राईम वॉच ने :- युवती को जॉब दिलाने के नाम परयुवक ने 10 हजार रूपये ठगलिये जिसकी सूचना पर युवती को उसके रूपये वापस दिलाये।
मादकपदार्थः-बडी ग्वालटोली में भांग बेचे जाने  की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सहित भारी मात्रा में भांग जप्त कर थाना पलासिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मोबाइलफोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर   
परेशान करने  के संबंध में 21 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारा तत्व :- 1. क्वीन्सकॉलेज के पीछे लिम्बोदी ग्राम में पान की दुकान देर रात तक खुली रहकर आवार तत्वो ंका जमावडा लगा रहता है सूचना पर थाना तेजाजीनगर द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
2 सूचनाकर्ता के घर के बाहर कुछ आवारतत्व कर रहे थे हुडदंग परेशान होकर सूचना दी क्रांइम वॉच पर, जिस पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा आवारा तत्वों पर कार्यवाही की गई।
नेहरू नगर गली नंबर 4 में एक मकान के अंदर आवारातत्व खेल रहे थे जुंआ सूचना पर तत्काल दविश देकर जुंआरियों को पकडा थाना एमआई द्वारा कार्यवाही की गई  ।
4 मोती तबेला टेलर की दुकान के पासअसामाजिक तत्व कर रहे थे नशा खोरी सूचना पर थाना रावजीबाजार द्वारा कार्यवाही की गई ।
एटीएमफ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
सिटीजनकॉप :-सिटीजनकॉप एनड्रयड एप्लीकशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
देर रात तक डीजे बनजे संबंधी सूचना :-देररात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगीमदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलगअलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट की गाडीचलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेजगति से गाडी चलाते हुये कटमार कर निकलनेजैसी कई सूचनाये ंप्राप्त हुई, जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।