·
इंदौर-
20 नवंबर 2018- म0प्र0
में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों का क्रय विक्रय कर लोगों को
डरा धमका कर खौफ पैदा करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ विधसंगत
कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। शहर
इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके
विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन
पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस
अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की
टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आगामी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर होने वाली अवैध गतिविधयों पर सतत्
निगरानी रखी जा रही है, इसी दौरान व्हाट्सएप एवं फेसबुक आदि की
मानिटरिंग करने पर यह ज्ञात हुआ कि दो अलग अलग लोगों ने हथियार सहित फोटो खींचकर
झांकीबाजी तथा लोगों में खौफ पैदा करने के उद्देशय से व्हाटसऐप ग्रुप में वायरल
किये है, उपरोक्त दोनों लोगों को चिन्हित कर उनकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद
क्राईम ब्रांच की टीम ने उनको पकड़ने के लिये अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जिसके
संबंध में टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त फोटो में पहचाना गया एक व्यक्ति नरसिंह
टेकरी के पास आमरोड रावजी बाजार इन्दौर मे देशी कट्टा रखकर घूमते हुये देखा गया है
सूचना पर रावजी बाजार पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने
रावजी बाजार क्षेत्र में निगरानी रखना शुरू की तो फोटो में पहचाने गये व्यक्ति के
समान एक लड़का पुलिस टीम को दिखाई दिया जिसका पीछा करने पर वह पुलिस टीम को देखते
ही भागने का प्रयास करने लगा बाद उक्त लड़के को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा
जिसने अपना नाम सैयद मेहफूज हुसैन पिता सैयद मेहबूब हुसैन उम्र 19
साल निवासी ग्राम साँतेर थाना देपालपुर का होना बताया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर, एक
जिंदा कारतूस सहित बरामद हुआ जिसके संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने
उपरोक्त हथियार अवैध होना बताया, बाद आरोपी का कृत्य धारा 25, 27
आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी को थाना रावजी बाजार इंदौर कें अपराध
क्रमांक 388/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के
तहत विधिवत् गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद, एक देशी कट्टा व
एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
अन्य व्यक्ति के संबंध में उसके माणिक
बाग ब्रिज के नीचे देशी कलाली के आस-पास जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र मे पिस्टल लेकर
घूमते हुये देखे जाने की सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना
जूनी इन्दौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी फौजान पिता फजले बरी
उम्र 22 साल निवासी 48 छत्रीपुरा इन्दौर को पकड़ा गया जिसकी
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस
सहित बरामद हुई। आरोपी के पास उक्त हथियार के संबंध में लायसेंस तलब करने पर नहीं
पाया गया अतः आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट से दंडनीय होने से आरोपी
को थाना जूनी इन्दौर केे अपराध क्रमांक 510/18 धारा 25,
27
आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जप्त किये
गये।
आरोपी सैयद मेहफूज पिता सैयद मेहबूब
निवासी देपालपुर ने बताया कि वह वीर सावरकर शूटिंग रेंज मे शूटिंग करता था इसलिये उसे
हथियारों का शौक था। आरोपी ने कहीं ढाबे पर एक ट्रक ड्रायवर के पास देशी कट्टा
देखा था जिससेे उसने उक्त अवैध हथियार खरीद लिया था। आरोपी फौजान पिता फैजल बरी ने
बताया कि 12 वीं तक पढ़ा है तथा वर्तमान मे वाहनों की खरीदी
बिक्री का काम करता हैं आरोपी ने बताया कि वह दोस्तों के बीच झांकीबाजी के लिये
हथियार रखता था जिन्हें वह समय समय पर हथियार दिखाकर डराता धमकाता था। आरोपीगण से
अन्य लोगो की संलिप्तता के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिनके संबंध में
जानकारी ज्ञात होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।