इन्दौर -दिनांक 11 मार्च 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में, थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली अनिल सिंह राठौर की टीम के प्रआर. शांतीलाल, आरक्षक रवि तथा कोबरा टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटरसायकल पर घूमते हुये सरवटे बस स्टैण्ड से संदिग्ध आद्गाीष पिता दद्गारथ वासीवकर को पकड़ा तथा पूछताछ की तो उक्त मोटरसायकल चोरी की होना स्वीकार किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी का नाम पता पूछते उसने अपना पूरा नाम आद्गाीष पिता दद्गारथ वासीवकर (22) निवासी 24 इन्दिरागांधी कॉलोनी डीपो के पास महूॅ का बताया, पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी निद्गाादेही पर 02 मोटरसायकल, जिसमें 01 थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रांतर्गत तथा 01 मोटरसायकल अन्नपूर्णा थाना क्षैत्र से चोरी की गई थी, बरामद की गई। आरोपी आद्गाीष को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जेल दाखिल किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी का नाम पता पूछते उसने अपना पूरा नाम आद्गाीष पिता दद्गारथ वासीवकर (22) निवासी 24 इन्दिरागांधी कॉलोनी डीपो के पास महूॅ का बताया, पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी निद्गाादेही पर 02 मोटरसायकल, जिसमें 01 थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रांतर्गत तथा 01 मोटरसायकल अन्नपूर्णा थाना क्षैत्र से चोरी की गई थी, बरामद की गई। आरोपी आद्गाीष को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जेल दाखिल किया गया।