इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक सरफा इन्दौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ उनि पवन सिंघल को मुखबीर से सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर जो इन्दौर जिले में वाहनों की चोरी कर इन्दौर तथा धार में सप्लाय करता है इस सूचना पर सउनि के. के मिश्रा, आरक्षक 2917 महेन्द्र आरक्षक 1904 विजेन्द्र, आरक्षक 2173 सुरेश, आरक्षक 01 नंदकिशोर को वाहनो की पतारसी के लिए टीम बनाई गई तथा मुखबीर की सूचना के अनुसार कडाव घाट, गणगौर घाट पर शातिर वाहन चोर 1. आदिल पिता दिलफराज हुसैन (21) साल नि. खाडी नयापीठा इन्दौर को पकडा जिससे पूछताछ करने पर इसने अपने अन्य साथी 2. अब्दुल हफीज पिता बाबु खां (32) साल नि. बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर व 3. समीर पिता मुज्जफर (22) साल नि. 29/3 राजेन्द्र मार्ग धार रोड इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के कुल 08 वाहन जिसमें 4 मोटर सायकले केरिज्मा जेड. एम.आर,सी.बी,जेड एक्स्टिम, पेशन प्रो, बजाज डिस्कवर एवं 4 होन्डा एक्टिवा स्कूटर जप्त की गई। आरोपी समीर पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है।
उक्त आरोपियों से पूछतांछ जारी है तथा इनसे और भी वाहन मिलने की संभावना है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त टीम को, थाना प्रभारी पंढरीनाथ उनि पवन सिंघल, सउनि के. के मिश्रा, आरक्षक 2917 महेन्द्र आरक्षक 1904 विजेन्द्र, आरक्षक 2173 सुरेश, आरक्षक 01 नंदकिशोर के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा कर नगद इनाम की घोषणा की गई है।
उक्त आरोपियों से पूछतांछ जारी है तथा इनसे और भी वाहन मिलने की संभावना है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त टीम को, थाना प्रभारी पंढरीनाथ उनि पवन सिंघल, सउनि के. के मिश्रा, आरक्षक 2917 महेन्द्र आरक्षक 1904 विजेन्द्र, आरक्षक 2173 सुरेश, आरक्षक 01 नंदकिशोर के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा कर नगद इनाम की घोषणा की गई है।