·
·
आरोपियों से कुल 19
हथियार एवं 07 जिन्दा कारतूस हुए बरामद।
·
बरामद हथियारों में देशी पिस्टल, रिवाल्वर
व कट्टे हैं शामिल।
·
आरोपीगण धार तथा बड़वानी में हथियारों
का निर्माण कर, करते थे इंदौर में सप्लाय।
·
आरोपीगण म0प्र0 के
अलावा विभिन्न राज्यों में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी।
इन्दौर-दिनांक
25 अक्टूबर 2018- म0प्र0
में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देंनजर अवैध हथियारों का क्रय/विक्रय करनें वालें
तथा अवैध हथियार रखकर लोगों को डरा धमकाकर खौफ पैदा करने वाले आरोपियों की धरपकड़
कर उनके खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम
ब्रांच की पुलिस टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करनेंके लिए योजनाबद्ध तरीके से
लगाया गया।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के
माध्यम से अवैध हथियारों के सौदागरों की छानबीन की गई, जिसमें पता लगा
कि सीमावर्ती जिलों के लोगों द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर तथा इंदौर के आसपास
के क्षेत्रों में बेचे जा रहे हैं। क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को कार्यवाही के
दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अमरजीत उर्फ पुजारी
भाटिया पिता दीपसिंह निवासी सिंघाना जिला धार व उसका साथी वीरेन्द्र सिंह निवासी
ओझर जिला बडवानी का अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहे है जोकि इंदौर में
पहले से उपस्थित अपने कुछ एजेण्टों के माध्यम से हथियारों को सप्लाई करेगे। उक्त
सूचना पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम तथा पुलिस थाना रावजी बाजार की पुलिस टीम के
द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी वीरेन्द्र सिंह को
सुनार के बगीचे के पास, इंदौर से पकड़ा जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके पास
से दो अवैध देशी कट्टे मिले। जिसे पुलिस टीम द्वारा थाना रावजी बाजार के अपराध क्र
352/18 धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत् जब्त किया
गया।इसके बाद टीम द्वारा आरोपी अमरजीत को लुनियापुरा से पकड़ा जिसकी तलाद्गाी लेते
उसके कब्जे से एक रिवालवर तथा एक पिस्टल जिंदा कारतूस सहित बरामद हुई। जिसके संबंध
में पूछताछ करने पर आरोपी ने उपराक्त हथियार अवैध रूप से अपने पास रखना बताया
जिन्हें पुलिस टीम द्वारा जप्त किया जाकर आरोपी अमरजीत को थाना रावजी बाजार के
अपराध क्रमांक 354/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के
तहत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी
अमरजीत तथा वीरेन्द्र से ज्ञात जानकारी में पुलिस टीम को यह विदित हुआ कि
उन्होंनें अवैध हथियारों की सप्लाई इंदौर शहर के कई लोगों को की है जोकि अवैध रूप से
हथियार अपने पास रखकर लोगों को डराने धमकाने का काम करते है। आरोपियों से प्राप्त
सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ
संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी श्याम खाण्डे को नरसिंह टेकरी से पकड़ा जिसके
पास से अवैध दो देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जब्त हुई। इस प्रकार थाना रावजी
बाजार पुलिस के साथ, क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते
हुये उक्त तीनों आरोपियों से कुल 06 अवैध हथियार व 02
जिन्दा कारतूस सहितबरामद हुए।
आरोंपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर
पुलिस टीम द्वारा आरोपी थानसिंह उर्फ थानू मावड़िया पिता वेस्ता निवासी ग्राम जाली
चोरी जोवट अलीराजपुर को थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में सिंधी
कालोनी से पकड़ा। जिसकी तलाद्गाी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देद्गाी पिस्टल,
32
बोर जिंदा कारतूस सहित व एक 12 बोर का देद्गाी कट्टा बरामद हुआ
जिसके खिलाफ अपराध क्र 472/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के
तहत पंजीबद्ध किया गया। इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम
ने थाना भवरकुआं के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों,
धीरेन्द्र
उर्फ खतम हिरवे पिता राजनाथ निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर को 01
देद्गाी कट्टा, मनप्रीत उर्फ राविन पिता स्व0
बुध्धा सिंह सिख निवासी पिपलियाराव को 01 देद्गाी रिवाल्वर, विकास
पिता राजेन्द्र यादव निवासी अभनव नगर पालदा को 01 देद्गाी पिस्टल
व एक जिंदा कारतूस, तथा आरोपी सुरेद्गा पिता जगदीद्गा बंजारा
निवासी राहुल गांधी नगर को एक देद्गाी पिस्टल व एक कारतूस सहित पकड़ा गया। आरोपियों
के विरूद्ध थाना भवरकुआं में अपराध क्र 728/18, 729/18, धारा 25,
27
आर्म्स एक्ट व730/18 , 731/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट के
तहत पंजीबद्ध किये जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तेजाजीनगर के साथ क्राईम ब्रांच की
टीम द्वारा इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुये अपराध क्र 396/18, 397/18,
398/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में 03
आरोपियों नवीन उर्फ शारूख पिता सुरेद्गा कटारिया निवासी विद्यानगर इंदौर को 03
देद्गाी पिस्टल, व 01 जिंदा कारतूस सहित, शुभम
उर्फ कान्हा पिता राजकुमार जाट उम्र 20 निवासी भावना नगर इंदौर को 01 देद्गाी कट्टा
जिंदा कारतूस सहित, विद्गााल पिता रंजीत निवासी भावना नगर इंदौर को
01 अवैध देद्गाी कट्टा मय जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया। तीनों आरोपियों
के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कनाड़िया के साथ क्राईम ब्रांच की टीम
द्वारा इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुये अपराध क्र 507/18
धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी विजय पिता मुकेद्गा चौहान निवासी दंवी इंद्रस
नगर पलासिया को एक देद्गाी पिस्टल सहित पकड़ा गया।
पुलिस टीम को पूछताछ में आरोपी अमरजीत
उर्फ पुजारी भाटिया ने बताया कि वह करीब 1-2 साल से अपने घर
पर ही कट्टे व पिस्टल बनाने का काम करता है जिनको वह इंदौर केअलावा धार, धामनोद
,धरमपुरी, बडवानी, सेंधवा, जुलवानिया,
झाबुआ
में सप्लाय करता था। आरोपी ने बताया कि वह क्रेताओं को फोन लगाकर जंगलो में बुलाकर
पिस्टल दस हजार रू कीमत में तथा देशी कट्टा दो हजार रू कीमत में बेचता था। आरोपी
अमरजीत पूर्व में एक बार थाना धरमपुरी थाने में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही में बंद
को चुका है। आरोपी अमरजीत तथा वीरेन्द्र हथियारों का निर्माण कर विभिन्न राज्यों
में जाकर उनकी सप्लाय करते थे तथा विगत कुछ दिनों से यह दोनों आरोपी इंदौर तथा
इंदौर से सटे हुये शहरों तथा कस्बों में इस प्रकार अवैध हथियारों की सप्लाय कर रहे
थे।
विगत
कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो में यह जानकारी सामने आई थी ज्यादातर अवैध
हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिलों के सिकलीगरों द्वारा की जाती
है। इसी के मद्देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से
उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 19 अवैध हथियार एवं 07
जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। इस कार्यवाही में थाना रावजी बाजार, थाना
जूनी इंदौर, थाना भवरकुआं, थाना तेजाजीनगर,
थाना
कनाड़िया के द्वारा क्राइमब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त
आरोपियों को पकडे़ जाने में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम
किया गया। अवैध हथियारों की लगातार धरपकड़ से शहर में कुखयात अपराधियों द्वारा
हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग करने से होने वाली घटनाओं में कमी आई है। आगामी
चुनाव को मद्देनजर रखते हुये अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।