Thursday, October 25, 2018

इंदौर पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता के तहत की जा रही चैंकिंग में, पिछले दो दिनों से अभी तक कुल 94 लाख 74 हजार 455 रू. की अवैधानिक नगदी की है जप्त।


·        
  • ·    अवैध रूप से ले जायी जा रही, 8.5 लाख रूपयें मूल्य की 18.5 किलो चांदी भी हुई जप्त। 
  •  ·     आज की कार्यवाही में मिली, आर.एन.टी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल से अवैध रूप से रखी 35 लाख से अधिक की राशि ।


इंदौर- 25 अक्टूबर 2018- आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, चुनाव प्रक्रिया में धनबल आदि के दुरुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा रूपयों के अवैध लेनदेन, अवैध रूप से परिवहन तथा अवैध रूप से संग्रहण की रोकथाम के लिये लगातार निगरानी रखते हुए, विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्वी व पश्चिमी एवं जिले के देहात क्षेत्र में, सभी अति पुलिस अधीक्षकगण के नेतृत्व में उनके क्षेत्र के सीएसपी/एसडीओपी व सभी थाना प्रभारियों द्वारा FSTSST (फ्लाइंग स्काड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमो के साथ में, शहर में विशेष चैकिंग अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
   उक्त चैकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 25.10.18 को इंदौर पुलिस तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, अत्यधिक मात्रा में अवैधानिक रूप  से नगदी रखने की सूचना मिलने पर, आर.एन.टी. मार्ग स्थित सिल्वर मॉल बिल्डिंग में एडवांस टेक्नीकल इंस्टीट्‌यूट पर छापा मारकर अवैध रूप से रखे गये 35 लाख 18 हजार 600 रूपये की राशि जप्त की गयी। जांच के दौरान उक्त राशि का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला। उक्त राशि कोषालय में जमा की गयी है। प्रकरण में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा विधि अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण की जांच आयकर विभाग को सौंपी गयी है। उक्त कार्यवाही के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के श्री राजेन्द्र जोशी, सी.एस.पी. कोतवाली श्री बी.पी.एस.परिहार, डी.एस.पी.  सुश्री पल्लवी शुक्ला सहित आयकर के अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी की सराहनीय भूमिका रही।

उक्त चैकिंग अभियान के दौरान इंदौर पुलिस ने शहर के विभिन्न थानों पर नाकाबंदी करआने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग तथा कहीं पर भी संदिग्ध रूप से अत्यधिक मात्रा में नगदी आदि सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए, पिछले दो दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैकिंग के दौरान कुल 59 लाख 55 हजार 855 रुपये की नगदी व लगभग 8.5 लाख रुपये मूल्य की 18.5 किलोग्राम चांदी जप्त की गयी है।
आज दिनांक 25.10.18 को जप्त की गयी नगदी 35 लाख 18 हजार 600 रूपयें को मिलाकर, इन्दौर पुलिस व एसएसटी की टीम ने अब तक कुल 94 लाख 74 हजार 455 रूपयें की नगदी तथा 8.5 लाख रुपये मूल्य की 18.5 किलोग्राम चांदी जप्त की गयी है।  जिसके बारे में रिटर्निग ऑफिसर्स व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान निरंतर चल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

अवैध विस्फोट पदार्थ से निर्मित खतरनाक 925 हिंगोंट (अग्निबाँण) सहित 2 आरोपी, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर- 25 अक्टूबर 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु व आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध हथियार व विस्फोटक सामग्री की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थ से निर्मित हिंगोट के साथ दो आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये एस.डी.ओ.पी. देपालपुर  श्री आर.के .राय द्वारा थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल वर्मा व उनकी टीम को सघन व प्रभावी चैकिंग तथा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक 24.10.18 को शक्ति मंदिर नाका गौशाला गौतमपुरा पर चैकिंग के दौरान दो संदग्धि व्यक्ति तेज गति से मोटरसाईकल चलाकर देपालपुरतरफ जाते हुए दिखे। जब उन व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की गयी तथा उनके पास रखी बोरी को चैक किया गया तो उसमें हिगोंट (अग्निबाँण एक प्रकार का फल जिसमें बारुद भरा जाता है  जो हिंगोट युद्ध में प्रयोग किया जाता है) मिले, उक्त बारुदी हिंगोट का लाने ले जाने तथा रखने का लायसेंस पूछा गया तो नहीं होना बताया। विगत वर्ष इसी प्रकार के हिंगोट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। दोनों ने पूछताछ पर अपना नाम कमलसिंह पिता मोहनलाल यादव उम्र 26 साल निवासी शक्ति मंदिर नाका तथा जगदीश पिता मोती नाथ उम्र 28 साल निवसी ग्राम रुणजी का होना बताया, जिनके कब्जे से अवैघानिक रूप से रखे 925 बारुद भरे चलने योग्य हिंगोट (आग्नेयस्त्र) कीमती 5000 रुपये व मो.सा. क्र एमपी-09/-4179 भी जप्त की गयी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा  9(ख)(1)(ख) विस्फोटक अधि.1884 के तहत अप. क्रं 226/18 पंजीबद्ध कर, दोनों को विधीवत गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।



विधानसभा चुनाव के मद्‌देंनजर अवैध हथियारों के खिलाफ क्राईम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही। · अवैध हथियार तस्करी के मामले में 12 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·        
·        आरोपियों से कुल 19 हथियार एवं 07 जिन्दा कारतूस हुए बरामद।
·        बरामद हथियारों में देशी पिस्टल, रिवाल्वर व कट्टे हैं शामिल।
·        आरोपीगण धार तथा बड़वानी में हथियारों का निर्माण कर, करते थे इंदौर में सप्लाय।
·        आरोपीगण म0प्र0 के अलावा विभिन्न राज्यों में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी।
इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2018-  0प्र0 में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्‌देंनजर अवैध हथियारों का क्रय/विक्रय करनें वालें तथा अवैध हथियार रखकर लोगों को डरा धमकाकर खौफ पैदा करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करनेंके लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से अवैध हथियारों के सौदागरों की छानबीन की गई, जिसमें पता लगा कि सीमावर्ती जिलों के लोगों द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर तथा इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचे जा रहे हैं। क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अमरजीत उर्फ पुजारी भाटिया पिता दीपसिंह निवासी सिंघाना जिला धार व उसका साथी वीरेन्द्र सिंह निवासी ओझर जिला बडवानी का अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहे है जोकि इंदौर में पहले से उपस्थित अपने कुछ एजेण्टों के माध्यम से हथियारों को सप्लाई करेगे। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम तथा पुलिस थाना रावजी बाजार की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी वीरेन्द्र सिंह को सुनार के बगीचे के पास, इंदौर से पकड़ा जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके पास से दो अवैध देशी कट्टे मिले। जिसे पुलिस टीम द्वारा थाना रावजी बाजार के अपराध क्र 352/18 धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत्‌ जब्त किया गया।इसके बाद टीम द्वारा आरोपी अमरजीत को लुनियापुरा से पकड़ा जिसकी तलाद्गाी लेते उसके कब्जे से एक रिवालवर तथा एक पिस्टल जिंदा कारतूस सहित बरामद हुई। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने उपराक्त हथियार अवैध रूप से अपने पास रखना बताया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा जप्त किया जाकर आरोपी अमरजीत को थाना रावजी बाजार के अपराध क्रमांक 354/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।  
   आरोपी  अमरजीत तथा वीरेन्द्र से ज्ञात जानकारी में पुलिस टीम को यह विदित हुआ कि उन्होंनें अवैध हथियारों की सप्लाई इंदौर शहर के कई लोगों को की है जोकि अवैध रूप से हथियार अपने पास रखकर लोगों को डराने धमकाने का काम करते है। आरोपियों से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी श्याम खाण्डे को नरसिंह टेकरी से पकड़ा जिसके पास से अवैध दो देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जब्त हुई। इस प्रकार थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ, क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उक्त तीनों आरोपियों से कुल 06 अवैध हथियार व 02 जिन्दा कारतूस सहितबरामद हुए।
       आरोंपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी थानसिंह उर्फ थानू मावड़िया पिता वेस्ता निवासी ग्राम जाली चोरी जोवट अलीराजपुर को थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में सिंधी कालोनी से पकड़ा। जिसकी तलाद्गाी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देद्गाी पिस्टल, 32 बोर जिंदा कारतूस सहित व एक 12 बोर का देद्गाी कट्‌टा बरामद हुआ जिसके खिलाफ अपराध क्र 472/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना भवरकुआं के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों, धीरेन्द्र उर्फ खतम हिरवे पिता राजनाथ निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर को 01 देद्गाी कट्‌टा, मनप्रीत उर्फ राविन पिता स्व0 बुध्धा सिंह सिख निवासी पिपलियाराव को 01 देद्गाी रिवाल्वर, विकास पिता राजेन्द्र यादव निवासी अभनव नगर पालदा को 01 देद्गाी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस, तथा आरोपी सुरेद्गा पिता जगदीद्गा बंजारा निवासी राहुल गांधी नगर को एक देद्गाी पिस्टल व एक कारतूस सहित पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना भवरकुआं में अपराध क्र 728/18, 729/18, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट व730/18 , 731/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
      थाना तेजाजीनगर के साथ क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुये अपराध क्र 396/18, 397/18, 398/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में 03 आरोपियों नवीन उर्फ शारूख पिता सुरेद्गा कटारिया निवासी विद्यानगर इंदौर को 03 देद्गाी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस सहित, शुभम उर्फ कान्हा पिता राजकुमार जाट उम्र 20 निवासी भावना नगर  इंदौर को 01 देद्गाी कट्‌टा जिंदा कारतूस सहित, विद्गााल पिता रंजीत निवासी भावना नगर इंदौर को 01 अवैध देद्गाी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 थाना कनाड़िया के साथ क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुये अपराध क्र 507/18 धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी विजय पिता मुकेद्गा चौहान निवासी दंवी इंद्रस नगर पलासिया को एक देद्गाी पिस्टल सहित पकड़ा गया।
                पुलिस टीम को पूछताछ में आरोपी अमरजीत उर्फ पुजारी भाटिया ने बताया कि वह करीब 1-2 साल से अपने घर पर ही कट्टे व पिस्टल बनाने का काम करता है जिनको वह इंदौर केअलावा धार, धामनोद ,धरमपुरी, बडवानी, सेंधवा, जुलवानिया, झाबुआ में सप्लाय करता था। आरोपी ने बताया कि वह क्रेताओं को फोन लगाकर जंगलो में बुलाकर पिस्टल दस हजार रू कीमत में तथा देशी कट्टा दो हजार रू कीमत में बेचता था। आरोपी अमरजीत पूर्व में एक बार थाना धरमपुरी थाने में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही में बंद को चुका है। आरोपी अमरजीत तथा वीरेन्द्र हथियारों का निर्माण कर विभिन्न राज्यों में जाकर उनकी सप्लाय करते थे तथा विगत कुछ दिनों से यह दोनों आरोपी इंदौर तथा इंदौर से सटे हुये शहरों तथा कस्बों में इस प्रकार अवैध हथियारों की सप्लाय कर रहे थे।
विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो में यह जानकारी सामने आई थी ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिलों के सिकलीगरों द्वारा की जाती है। इसी के मद्देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 19 अवैध हथियार एवं 07 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। इस कार्यवाही में थाना रावजी बाजार, थाना जूनी इंदौर, थाना भवरकुआं, थाना तेजाजीनगर, थाना कनाड़िया के द्वारा क्राइमब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। अवैध हथियारों की लगातार धरपकड़ से शहर में कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग करने से होने वाली घटनाओं में कमी आई है। आगामी चुनाव को मद्‌देनजर रखते हुये अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।





इन्दौर पुलिस द्वारा आचार संहिता के तहत की जाने वाली कार्यवाही इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही विशेष चेंकिंग के दौरान 30 लाख 19 हजार रूपयें नगदी तथा 5 लाख रुपये मूल्य की 12.2 किलों चांदी जप्त



 इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 24.10.18 की सुबह से आज दिनांक 25.10.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिमश्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 02 से अधिक जगहों से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है। इसी प्रकार बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 57 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 929 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 106 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, अब तक 02 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है, साथ ही एक आरोपी के विरूद्धरासुका के तहत कार्यवाही की गई है। वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 53 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 18 स्थायी वारंटी इस प्रकार कुल 71 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध शराब एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्ट के तहत 40 प्रकरणों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 26 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है।
चुनाव के मद्‌देनजर की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 443 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। 

इंदौर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  जिसके तहत इंदौर पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस टीमें व  FST SST (फ्लाइंग स्काड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमों के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, कल दिनांक 24.10.18 की रात्रि में चैकिंग के दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग कुल 30 लाख 19 हजार रुपये की नगदी व लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की 12.2 किलोग्राम चांदी जप्त की गयी है, जिसके बारे में  रिटर्निग ऑफिसर्स को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।